क्रिकेट राउंड-अपः 07/03/2019- तीसरे वनडे से पहले धोनी के फार्म हाउस में टीम इंडिया का डिनर

क्रिकेट राउंड-अपः 07/03/2019- तीसरे वनडे से पहले धोनी के फार्म हाउस में टीम इंडिया का डिनर

MS Dhoni cricket India Australia

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची में खेला जाना है। मैच 8 मार्च को खेला जाना है, 6 मार्च की रात धोनी ने अपने फार्म हाउस पर टीम इंडिया को डिनर के लिए इनवाइट किया।

धोनी के फार्म हाउस पर टीम इंडिया का डिनर (लाइव हिन्दुस्तान टीम)

रांची शहर से 15 किलोमीटर दूर सिमलिया स्थित महेंद्र सिंह धोनी के फार्म हाउस पर 6 मार्च की शाम टीम इंडिया के खिलाड़ी जुटे। महेंद्र सिंह धोनी के आमंत्रण पर टीम इंडिया यहां पहुंची। धोनी ने पत्नी साक्षी और परिवार के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ टीम इंडिया का स्वागत किया। यहां टीम इंडिया ने डिनर का लुत्फ उठाया। खिलाड़ियों के बीच जमकर हंसी-ठिठोली भी हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच रांची में खेला जाना है। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है।

हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को मिल सकती है कड़ी सजा (एनडीटीवी खबर)

टीम इंडिया से चोट के कारण बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल अभी भी पिछले दिनों हुए विवाद से पूरी तरह बाहर नहीं निकले हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हार्दिक इन दोनों के मामले को लोकपाल डी.के. जैन को सौंपने का मन बना लिया है। सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) 6 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बैठक में आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे को जैन को सौंप देगी। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें, तो बीसीसीआई की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में आईसीसी ने अपनी तिमाही बैठक में बोर्ड की उस अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने अंतर्राष्ट्रीय परिषद से आतंक को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा था। अधिकारी ने कहा, ‘सीओए गुरुवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में लोकपाल को यह मुद्दा सौंप देंगे।’

रैना ने बताया कि कैसे टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं धोनी (अमर उजाला)

टीम इंडिया के क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप में लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए बेहतर साबित होंगे। साल 2011 में भारत को अपनी कप्तानी में विश्व कप जिताने वाले धोनी 2019 विश्व कप के लिए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद माने जा रहे हैं। पर वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, इस पर सवाल उठ रहे हैं। रैना ने कहा कि धोनी के लिए सबसे बेहतर नंबर पांच या छह हो सकता है। वह गेम को बहुत अच्छे से समझते हैं। उनके पास कई साल का अनुभव है। जब भी जरूरत होगी, वह एक पारी को बना सकते हैं और उनकी फिनिशिंग प्रतिभा का कोई सानी नहीं है।

भारत की दिव्यांग टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला क्रिकेट मैच (दैनिक जागरण)

पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले के बाद विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा या नहीं, इसे लेकर बहस छिड़ी है। उससे पहले भारत की डिफरेंटली एबल्ड फेडरेशन फॉर क्रिकेट (डीएएफसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकल हैंडीकेप्ड के साथ टी-20 मैच रद कर भी चुकी है। तब, जबकि इस मैच से भारतीय दिव्यांग टीम के लिए नई राहें खुलने की उम्मीद थी। गत वर्ष अप्रैल में बांग्लादेश के ढाका में टी-20 मैच खेलने के बाद डीएएफसी और पाकिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकल हैंडीकेप्ड के बीच मैच तय हुआ था। यह टूर्नामेंट 25 फरवरी से दो मार्च तक इस्लामाबाद में होना था। इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में जवानों के काफिले पर हमला हो गया। इसमें 40 से अधिक जवानों के मारे जाने के बाद देश में आक्रोश पैदा हो गया।

क्रिकेट पंडितों ने बताया क्यों धवन के बल्ले से नहीं निकल रहे हैं रन (टाइम्स नाउ)

विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए अब एक और नई मुश्किल खड़ी हो गई है। समस्या है भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन से जुड़ी। दरअसल, शिखर धवन वनडे क्रिकेट में बार-बार असफल हो रहे हैं और अब ये टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज विश्व कप से पहले टीम इंडिया के पास वनडे की दिक्कतें दूर करने का अंतिम मौका है और ऐसी स्थिति में शिखर धवन के बल्ले से रन ना निकलना सबके लिए चिंता की बात है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों व मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने वजह बताई है कि आखिर शिखर धवन के साथ ऐसा क्यों हो रहा है। शिखर धवन का वनडे क्रिकेट में ये खराब फॉर्म विदेश से होते हुए अब भारत में भी जारी है। विश्व कप से पहले अब तीन वनडे मैच ही बाकी हैं और टीम चयन में धवन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। पिछले पांच वनडे मैचों में शिखर धवन का सर्वाधिक स्कोर 28 रन का रहा है और वो टीम इंडिया को लगातार अच्छी शुरुआत देने से चूक रहे हैं। इसका असर भारतीय शीर्ष व मिडिल ऑर्डर पर पड़ता हुआ नजर आने लगा है। शिखर धवन का आखिरी वनडे शतक सितंबर 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में आया था।