क्रिकेट राउंड-अपः 06/10/2019- जीत की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा भारत, अश्विन-जडेजा पर दारोमदार

क्रिकेट राउंड-अपः 06/10/2019- जीत की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा भारत, अश्विन-जडेजा पर दारोमदार

R Ashwin India

रोहित शर्मा के एक और शतक जड़कर कई शानदार रिकार्ड बना दिए हैं और इसके साथ ही भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 395 रन का असंभव लक्ष्य दिया जिससे अंतिम दिन का खेल रोमाचंक होने की उम्मीद है।

INDvsSA: गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के शतक पर कुछ ऐसे किया सलाम (लाइव हिंदुस्तान)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में बतौर ओपनर पहली बार उतरे हैं। बतौर ओपनर उतरते ही रोहित शर्मा ने पहले ही टेस्ट में धमाल मचा दिया है। यह का चौथा दिन भी पूरी तरह से भारतीय ‘हिटमैन’ के नाम रहा। रोहित ने पहली बार टेस्ट ओपनिंग करते हुए रिकॉर्ड बुक को कई बार ध्वस्त किया और नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। उनकी इस उपलब्धि पर क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हें जमकर बधाई दी है। गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की इस शानदार पारी पर ट्वीट करते हुए लिखा- आपको सलाम… आप वहां हैं, जिसके लिए आप बने हैं।

रोहित का धमाका, दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड (आजतक)

टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन छक्कों का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट के एक-एक मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 2013 में खेले गए एक वनडे मैच में 16 छक्के लगाए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टी-20 मैच में कुल 10 छक्के जड़ दिए थे। रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगा दिए हैं। इस तरह वो भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट के एक-एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

लाइव मैच में रोहित शर्मा ने खोया आपा, पुजारा को दी गाली; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (जी न्यूज हिंदी)

रोहित शर्मा की रिकॉर्ड पारी के दम पर भारत ने एसीए-वीसीए स्टेडिमय में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समय से पहले खत्म कर दिया गया। आज का दिन रोहित शर्मा के नाम रहा। मैच के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब रोहित एक ऐसी गलती कर बैठे जिस पर उन्हें बहुत पछतावा हो रहा होगा। इस बहुत बड़ी गलती की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।

मौत की खबरों के बीच दुनिया के सामने आया यह क्रिकेटर, कहा- जिंदा हूं मैं (न्यूज 18 हिंदी)

अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा, जब सोशल मीडिया पर कुछ अफगानिस्तानी मीडिया आउटलेट ने यह खबर चलाई कि क्रिकेटर मोहम्मद नबी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। खबर फैलने के कुछ समय बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रैक्टिस मैच की तस्वीरें शेयर की, जिसमें मोहम्मद नबी गेंदबाजी करते दिख रहे थे। इन तस्वीरों से साफ हो गया कि नबी जिंदा है। इसके बाद नबी ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि उनकी मौत की खबर महज अफवाह थी। नबी ने ट्वीट किया, ‘दोस्तों मैं बिलकुल ठीक हूं। मेरी मौत की खबर जो कुछ मीडिया आउटलेट ने चलाई वह गलत है। शुक्रिया।

IPL 2020: तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए KKR ने कसी कमर, ये दो दिग्गज टीम में शामिल (अमर उजाला)

आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी को मुख्य मेंटर और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज कायले मिल्स को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। हसी और मिल्स दोनों न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के अंतर्गत काम करेंगे जिन्हें अगले आईपीएल के लिए केकेआर का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने बयान में कहा, ‘डेविड हसी और कायले मिल्स का कोलकाता नाइटराइडर्स परिवार में स्वागत करना शानदार है। उनके पास पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर अपार अनुभव है और हमें पूरा भरोसा है कि उनका योगदान महत्वपूर्ण होगा।’