क्रिकेट राउंड-अपः 06/03/2019- विराट ने मैच के बाद कहा- धोनी और रोहित की सलाह आई काम

क्रिकेट राउंड-अपः 06/03/2019- विराट ने मैच के बाद कहा- धोनी और रोहित की सलाह आई काम

Virat Kohli bats enroute to his match winning hundred during game two of the ODI series between India and Australia in Nagpur, India.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में 5 मार्च को खेला गया। भारत ने रोमांचक मुकाबला आठ रनों से जीता और मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया कि किस तरह रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की सलाह उनके काम आई।

गेंदबाजी चेंज को लेकर धोनी और रोहित की सलाह आई कामः विराट कोहली (टाइम्स नाउ)

वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि वह 46वें ओवर में विजय शंकर को गेंद सौंपना चाहते थे, लेकिन पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ कोहली ने 120 गेंद में 116 रन की पारी खेली जबकि जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने डेथ ओवरों में शानदर गेंदबाजी की जिससे भारत ने यह मैच आठ रन से जीता। शंकर ने ना सिर्फ अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों पर दो विकेट लिये बल्कि भारतीय पारी के दौरान 46 रनों का अहम योगदान भी दिया। आइए जानते हैं विराट कोहली ने मैच के बाद क्या कुछ खुलासे किए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान 46वां ओवर शंकर को देने के बारे में सोच रहा था लेकिन धोनी और रोहित ने मुझे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी जारी रखने की सलाह दी। उनका सोचना था कि अगर हम कुछ विकेट निकाल लेते हैं तो मैच में बने रहेंगे और ऐसा ही हुआ। शंकर ने स्टंप्स की सीध में गेंदबाजी की और यह काम आया। रोहित से सलाह लेना हमेशा अच्छा रहता है वह टीम का उप-कप्तान है और धोनी लंबे समय से यह काम करते आ रहे हैं।’

वनडे में 40वीं सेंचुरी के साथ विराट के नाम जुड़े तमाम रिकॉर्ड्स (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर में विषम हालात में अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और अपने वनडे करियर का 40वां शतक ठोक दिया। अब वनडे क्रिकेट में सचिन से सिर्फ नौ शतक पीछे चल रहे विराट ने अपनी इस बेमिसाल पारी के बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। विराट कोहली ने 216 पारियों में ही अपने वनडे करियर का 40वां शतक लगा दिया जबकि सचिन ने 355 पारियों में अपना 40वां शतक पूरा किया था। यानी उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम पारियों में 40वां शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपने वनडे करियर के 9000 रन पूरे कर लिए। अब वो दुनिया के छठे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 9000 का आंकड़ा पार किया है। विराट कोहली ने वनडे के 159 पारी में 9000 रन पूरे किए और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। रिकी ने इससे पहले 204 पारियों में वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर अपने 9000 रन पूरे किए थे। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज ये हैं। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे कर लिए हैं। वनडे क्रिकेट में चौका लगाने के मामले में विराट चौथे नंबर पर आ गए हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली व वीरेंद्र सहवाग ये कमाल कर चुके हैं। विराट कोहली अब एशियाई धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा। विराट ने एशियाई धरती पर अपना 40वां इंटरनेशनल शतक लगाया जबकि जयवर्धने के नाम पर 39 शतक थे। एशियाई धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांच शीर्ष बल्लेबाज ये हैं।

COA ने अभी तक राहुल-पांड्या का मामला नहीं भेजा: BCCI लोकपाल (लाइव हिन्दुस्तान टीम)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लोकपाल डी के जैन ने 5 मार्च को कहा कि प्रशासकों की समिति ने अब तक उनके पास भारतीय क्रिकेटरों हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से जुड़ा मामला नहीं भेजा है, जो एक टीवी कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए जांच का सामना कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विवादों को सुलझाने के लिए अपने पूर्व न्यायधीश जैन को पिछले महीने बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त किया था। जैन ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई मुख्यालय में पद भार संभाल लिया था। डीके जैन से जब राहुल और पांड्या से जुड़े मामले के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी स्वत: संज्ञान लेकर कोई मामला नहीं लिया है। एक बार जब सीओए मेरे पास मामला भेजेंगे तो मैं उस पर गौर करूंगा।’ हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों को अपनी टिप्पणियों के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था। इन दोनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। राहुल अभी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं, जबकि पांड्या पीठ की चोट से उबर रहे हैं।

हार से झल्लाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच, बताया दोनों टीमों में क्या है सबसे बड़ा फर्क (अमर उजाला)

टीम इंडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वन-डे में 8 रन से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि मैच विजयी शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों टीमों के बीच का सबसे बड़ा फर्क रहे। कोहली ने 40वां वन-डे शतक जमाया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। कप्तान कोहली ने 120 गेंदों में 10 चौके की मदद से 116 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रन पर सिमट गई। मैच के बाद फिंच ने कहा, विराट कोहली मैच में बड़ा फर्क रहे। अगर हमारे प्रमुख बल्लेबाज अपना काम करते तो जीत पक्की होती। यह मुकाबला बेहद नजदीकी रहा। हम इसे अंत तक ले जाने में सफल हो रहे थे। स्टोइनिस ने भी शानदार पारी खेली, लेकिन हम जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए। हमें सीखने को मिला।

धोनी ने फैन के साथ खेला ‘पकड़म-पकड़ाई’ का खेल, विराट संग देखती रह गई टीम (इंडिया डॉट कॉम)


धोनी के फैंस भारत ही नहीं दुनिया के कोने कोने में है. भारतीय मैदानों पर तो धोनी जब उतरते हैं उनके नाम की गूंज से पूरा माहौल ही झूम उठता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला नागपुर के मैदान पर भी, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान धोनी जब मैदान पर फील्डिंग करने उतरे तो उनका एक फैन उनसे हाथ मिलाने के वास्ते अचानक ही मैदान पर आ धमका. बस फिर क्या था शुरू हो गया उस फैन के साथ धोनी का भाग-दौड़ वाला पकड़म पकड़ाई का खेल.