क्रिकेट राउंड-अपः 06/12/2019- भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज, पंत को लेकर जानिए क्या कहा विराट ने

क्रिकेट राउंड-अपः 06/12/2019- भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज, पंत को लेकर जानिए क्या कहा विराट ने

Virat Kohli Rohit Sharma India

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज हैदराबाद में खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी20 रैंकिंग और ऋषभ पंत को लेकर कुछ अहम बातें भी कहीं।

INDvWI मैच आज, जानिए कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार (6 दिसंबर) से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाना है। अगले साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी। विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल होगा कि क्या केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए या फिर संजू सैमसन को। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद संजू सैमसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। संभावित प्लेइंग इलेवन- भारतः केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। वेस्टइंडीज: लेंड्ले सिमंस, एविन लुइस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमेयर, कीरन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन, फैबियन एलेन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, शेल्डन कोटरेल, केसरिक विलियम्स।

पंत के सपोर्ट में खुलकर बोले विराट- ऐसे कर दी आलोचकों की बोलती बंद (हिन्दुस्तान)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। पंत पिछले काफी समय से अपनी खराब विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में विराट खुलकर पंत के सपोर्ट में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पंत से जब गलती हो जाती है तो स्टेडियम में धौनी-धौनी के नारे लगाने लगते हैं, जो गलत है। विराट ने मैच से एक दिन पहले कहा, ‘हमें ऋषभ पंत पर भरोसा है। अगर आप कहते हैं कि ये खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वो कड़ी मेहनत करे और अच्छा प्रदर्शन करे तो मैं इस बात को मानता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये कलेक्टिव रिसपॉन्सबिलिटी की बात है। आस-पास हर इंसान को उस खिलाड़ी को मौका देना होगा कि वो ऐसा कर सके।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वो विकेट के पीछे कोई कैच या स्टंपिंग का मौका छोड़ते हैं तो लो स्टेडियम में धोनी-धोनी नहीं चिल्ला सकते हैं। ये रिस्पेक्टफुल नहीं है। अगर किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा होगा, तो उसे अच्छा नहीं लगेगा। अगर आप अपने देश में खेल रहे हैं, तो आपको सपोर्ट करना चाहिए ना कि ये कि वो खिलाड़ी अगली क्या गलती करने जा रहा है इस पर ध्यान दें। कोई भी ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहता है।’

जीएस लक्ष्मी ने रचा इतिहास, पुरुषों के वन-डे में पहली महिला रैफरी बनेंगी (अमर उजाला)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप लीग दो की तीसरी सीरीज के शुरुआती मैच में पुरुष वन-डे में रैफरिंग करने वाली पहली महिला मैच रैफरी बन जाएंगी। लक्ष्मी संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में रैफरिंग करेंगी। इस टूर्नामेंट का लक्ष्य अधिकारियों के लिये विकास के मौके प्रदान करना है। यह लक्ष्मी की इस साल की दूसरी बड़ी उपलब्धि है, इससे पहले वह मई में मैच रैफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी थीं। उस समय उन्होंने कहा था कि आईसीसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय पैनल में चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, क्योंकि यह मेरे लिए नए रास्ते खोलेगा। भारत में एक क्रिकेटर और मैच रेफरी के रूप में मेरा लंबा करियर रहा है। मैं अपने अनुभव को एक खिलाड़ी और मैच अधिकारी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी तरह से उपयोग करने की आशा करती हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करूंगी और अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

3 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल बन जाएंगे भारत के नंबर वन टी20 गेंदबाज (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी20 टीम में वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में अपने 50 विकेट पूरा करने के बाद अब उनके निशाने पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर आर अश्विन का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में महज 3 विकेट हासिल करते ही युजवेंद्र भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज बन जाएंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को होने जा रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। यह मैच टीम इंडिया से स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए खास साबित हो सकता है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की खराब रैंकिंग को लेकर ऐसा बोले विराट (पीटीआई)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। कप्तान विराट कोहली ने अब इसका बचाव करते हुए कहा है कि इसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं जा सकता है क्योंकि हाल के समय में भारत ने अपनी फुल स्ट्रेंथ प्लेइंग इलेवन को मैदान पर नहीं उतारा है। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत इस समय युवाओं को मौका दे रहा है और एक मजबूत पूल तैयार करने की कोशिश कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। कोहली ने कहा, ‘हमें पहले बल्लेबाजी पर ध्यान देने और फिर कम स्कोर का बचाव करने पर ध्यान देने की जरूरत है। ये वे दो चीज हैं, जिसपर हमें वास्तव में ध्यान देने की जरूरत है। टी-20 एक ऐसा फॉरमैट है जिसमें आप वनडे और टेस्ट से ज्यादा प्रयोग कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आप इस छोटे फॉरमैट में युवाओं को ज्यादा मौके देना चाहते हैं। अब तक हमने अपने सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं खेला है, इसलिए मेरा मानना है कि टी-20 रैंकिंग के बारे में ज्यादा सोचना सही नहीं है।’ कप्तान ने आगे कहा, ‘हमारी मानसिकता अभी ऐसी है कि रैंकिंग के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। अब हम टी-20 वर्ल्ड कप की तरफ बढ़ रहे हैं तो हमें अपनी बेस्ट टीम को मैदान पर उतारना होगा। उम्मीद है कि विश्व कप में जाने तक हम अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रहे होंगे।’