क्रिकेट राउंड-अपः 05/10/2019- भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन आज, जडेजा ने जड़ी खास डबल सेंचुरी

क्रिकेट राउंड-अपः 05/10/2019- भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन आज, जडेजा ने जड़ी खास डबल सेंचुरी

Ravindra Jadeja India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 385 रन बना लिए हैं।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट का चौथा दिन आज (क्रिकबज)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन का खेल खेला जाना है। भारत ने 502 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 385 रन बना लिए हैं। भारत के पास फिलहाल 117 रनों की बढ़त है। मैच की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। भारत को अगर जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के विकेट जल्द से जल्द गिराने होंगे।

जडेजा ने पूरी की टेस्ट विकेटों की डबल सेंचुरी, बनाया विश्व रिकॉर्ड (लाइव हिन्दुस्तान)

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रवींद्र जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 44वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर गेंदबाज रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में अपना 200वां विकेट लिया था। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। इस सुची में जडेजा और हेराथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन तीसरे स्थान पर हैं। जॉनसन ने अपने 49वें टेस्ट मैच में 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हरमनप्रीत ने धोनी-रोहित को छोड़ा पीछे (दैनिक जागरण)

भारतीय महिला टी 20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वो मुकाम हासिल कर लिया जो उनसे पहले किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने नहीं किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में मैदान पर कदम रखते ही हरमनप्रीत कौर भारत की पहली क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने सबसे पहले 100वां टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के गौरव हासिल किया।भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी हैं। इन दोनों ने अब तक अपने करियर में 98-98 मैच खेले हैं। वहीं हरमनप्रीत कौर ने इन दोनों से पहले ही इस बेजोड़ कामयाबी को अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर को इस खास मौके पर 100 नंबर की एक कैप दी गई जो उन्हें टीम के कोच डब्ल्यू वी रमन ने दी। बीसीसीआइ (BCCI) ने भी हरमनप्रीत को इस खास कामयाबी पर बधाई दी और एक वीडियो भी जारी की।

संन्यास ले सकते हैं हरभजन सिंह, क्रिकेट ही बन रही वजह (अमर उजाला)

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हरभजन को पिछले तीन साल से अधिक समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भज्जी बहुत जल्दी अपने रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन इन दिनों घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं। यह फैसला वह इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड लीग में भाग लेने के लिए कर सकते हैं। हरभजन सिंह पिछले तीन साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, उनहों अपना आखिरी मुकाबला 2016 के एशिया कप में खेला था। बीसीसीआई के अनुसार कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी भी विदेशी लीग में तब तक नहीं खेल सकता, जब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ना लिया हो। हाल ही में युवराज सिंह के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में भाग लिया था।

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निराश हैं पोलक (टाइम्स नाउ)

दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी शॉन पोलाक इस बात से थोड़ा चिंतित हैं कि उनके देश में खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के बजाय काउंटी क्रिकेट को चुन रहे हैं लेकिन कहा कि यह एक समस्या है और इसे ठीक नहीं किया जा सकता क्योंकि खेल अब व्यवसाय बन गया है।साल के शुरू में 27 साल के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर ने दक्षिण अफ्रीका के लिये महज 10 टेस्ट खेलने के बाद कोलपाक करार किया। एक अन्य तेज गेंदबाज कायले एबोट ने भी 2017 में ऐसा ही किया था। मोर्नी मोर्कल ने भी काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिये कोलपाक अनुबध किया लेकिन ऐसा उन्होंने पिछले साल 33 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा करने के बाद किया।कोलपाक करार में खिलाड़ी यूरोपीय संघ देशों में खेल सकते हैं और उन्हें विदेशी खिलाड़ी नहीं माना जाता।

महिला T-20: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हरा बनाई अजेय बढ़त (आजतक)

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से हराकर छह मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। दो मैच बारिश में धुल जाने के बाद सीरीज पांच की बजाय छह मैचों की कर दी गई। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दो और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने तीन विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीकी टीम आठ विकेट पर 98 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर पूनम यादव और पेसर शिखा पांडे ने एक-एक विकेट निकाला। हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से एक झटका दिया। भारतीय टीम ने 17.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। उन्होंने दीप्ति के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हरमनप्रीत प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।