क्रिकेट राउंड-अपः 05/03/2019- एक भारतीय कोच की मदद से जाम्पा को मिला था विराट का विकेट

क्रिकेट राउंड-अपः 05/03/2019- एक भारतीय कोच की मदद से जाम्पा को मिला था विराट का विकेट

India Australia Virat Kohli Adam Zampa

ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। ट्वंटी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने विराट कोहली को आउट किया था। जाम्पा ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने एक भारतीय कोच की मदद से विराट का विकेट लिया था।

जाम्पा ने खोला राज, भारत के एक कोच ने की विराट का विकेट लेने में मदद (लाइव हिन्दुस्तान)

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा को आईपीएल में खेलने के अनुभव ने यह सिखाया है कि भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए ‘विकेट टू विकेट’ (विकेट के सीध में) गेंदबाजी करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 वनडे में 44 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को लगता है कि उनका मजबूत पक्ष विकेट की सीध में गेंदबाजी करना है न की ऑफ-स्टंप के बाहर लेग स्पिन करना। बाहर निकलती गेंद पर विराट कोहली और केदार जाधव जैसे बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल सकते हैं। 13 मैचों में से 4 बार विराट कोहली का विकेट लेने का क्रेडिट एडम जाम्पा ने भारतीय कोच श्रीधरन श्रीराम को दिया है। जाम्पा ने बताया कि पूर्व भारतीय हरफनमौला के पास बहुत अनुभव है, जिसके चलते मैं अपने प्रदर्शन में निखार ला पाया हूं। और यही वजह है कि मैं भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी आसानी से आउट करने में सफल हुआ हूं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी जमकर चलेगा धोनी का बल्ला (टाइम्स नाउ)

आज मेजबान टीम इंडिया और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। नागपुर का मैदान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत लकी रहा है और यहां के कुछ आंकड़े बेहद अनोखे हैं जो जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को डराने के लिए काफी हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि ये आंकड़े सिर्फ किसी एक खिलाड़ी से संबंधित नहीं हैं बल्कि दोनों टीमों से जुड़े हुए हैं। इस मैदान की कुछ खासियत तो ऐसी हैं जिस पर मेहमान कंगारू टीम ने काफी विचार-विमर्श भी किया होगा। भारत ने इस खूबसूरत मैदान पर 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। उस मैच को भारत ने 99 रनों से जीता था और महेंद्र सिंह धोनी ने 124 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भारत उसी साल दिसम्बर में श्रीलंका के खिलाफ यहां खेला। धोनी ने यहां एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 107 रन बनाए। भारत हालांकि यह मैच तीन विकेट से हार गया। रोचक यह है कि भारत की ओर से इस मैदान पर छह शतक लगे हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैदान पर 5 मैचो में सबसे अधिक 268 रन बनाए हैं।

अश्विन और जडेजा की टीम में न चुने जाने पर कुलदीप ने कह दी ये बड़ी बात (दैनिक जागरण)

टीम इंडिया के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि मैने किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया है, बल्कि मुझे जो मौका मिला है मैने उसका फायदा उठाते हुए बढ़िया प्रदर्शन कर भुना लिया है। आपको बता दें कि पिछले एक से डेढ़ साल से कुलदीप और चहल की जोड़ी भारत की एकदिवसीय मैचों की विशषज्ञ जोड़ी बन गई है जबकि रविन्द्र जडेजा तीसरे नंबर के विशेषज्ञ गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप और चहल दोनों ही कलाई के स्पिन गेंदबाज हैं। जब कुलदीप से पूछा गया कि क्या युजवेंद्र चहल और उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते एकदिवसीय टीम से अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह नहीं दी गई है? तो इसके जवाब में कुलदीप ने कहा, ‘ऐसा बिलकुल भी नहीं है। हमने किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया है यह सिर्फ इतनी सी बात है कि हमें जो मौके मिले उनपर हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया अश्विन और जडेजा दोनों ने ही भारत के लिए हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों ही सीनियर गेंदबाज अभी भी देश के लिए टेस्ट मैचों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।’

IPL 2019: आईपीएल में हर मैच आपको दिलाएगा एसयूवी (एनडीटीवी खबर)

इस साल आयोजित होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का संस्करण क्रिकेटप्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है। कारण यह है कि मैदान पर जमा दर्शकों के लिए हर मैच उन्हें एसयूवी जी हां स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल जीतने का मौका देगा। बीसीसीआई ने सोमवार को टाटा मोटर्स के टाटा हैरियर एसयूवी को आईपीएल-19 का लीड ब्रांड घोषित किया है, और इस कंपनी ने स्टेडियम के भीतर आने वाले क्रिकेटप्रेमियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। लेकिन यह तोहफा हासिल करने के लिए इन दर्शकों को कुछ खास करना होगा। हर मैच में स्पेशल प्राइज और वह है एसयूवी, इसके तहत मैच में सर्वश्रेष्ठ कैच लेने वाले दर्शक को टाटा की नवीनतम स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल को अपने घर ले जाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा सबसे पसंदीदा हैरियर फैन कैच लेने वाले एक फैन को सीजन के अंत में लक्जरी एसयूवी हैरियर को घर ले जाने का मौका मिलेगा।

इमरान ताहिर ने लिया बड़ा फैसला, 2019 विश्व कप के बाद लेंगे वन-डे से संन्यास (अमर उजाला)

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पुष्टि कर दी है कि 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप उनका दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतिम वन-डे टूर्नामेंट होगा। ताहिर ने कहा कि वह हमेशा से ही विश्व कप में खेलना चाहते थे। उन्होंने कहा, इस महान टीम के लिए खेलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ मेरी समझ अच्छी है और मैंने फैसला किया है कि विश्व कप मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय वन-डे टूर्नामेंट होगा। तब तक ही मेरा अनुबंध भी है।