क्रिकेट राउंड-अपः 04/03/2019- ब्रावो का दावा- वर्ल्ड कप में हर टीम के लिए खतरा होगा वेस्टइंडीज

क्रिकेट राउंड-अपः 04/03/2019- ब्रावो का दावा- वर्ल्ड कप में हर टीम के लिए खतरा होगा वेस्टइंडीज

Cricket news India West Indies Australia

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-2 से बराबर करवाई। इंग्लैंड के सामने वेस्टइंडीज को काफी कमजोर माना जा रहा था, लेकिन कैरेबियाई टीम ने अपने प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया।

ब्रावो ने वर्ल्ड कप से पहले भरी हुंकार, कहा- विंडीज हर टीम के लिए खतरा (लाइव हिन्दुस्तान)

इंग्लैंड के खिलाफ चौंकाने वाले प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को लगता है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में प्रतिद्वंद्वियों के लिए खतरा होगी। ब्रावो ने दुबई में कहा कि वेस्टइंडीज की युवा टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है और इसका प्रमाण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी दिखता है। उन्होंने कहा, हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी है। उनके खेल में सुधार आ रहा है और मुझे लगता है कि विश्व कप में यह टीम दूसरी टीमों के लिए खतरा होगी। ब्रावो ने कहा कि विश्व कप में किसी भी टीम को प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, कोई भी टीम किसी भी दिन अच्छा कर सकती है लेकिन मैं वेस्टइंडीज के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं क्योंकि हमारी टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है।

भारत को वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ खेलना ही होगा, आईसीसी ने ठुकराया बीसीसीआई का प्रस्ताव (एनडीटीवी खबर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कुछ ही दिनों बाद वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से खेले जाने वाला मुकाबला न खेलने के कितने ही तर्क ढूंढे, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) उसे नहीं ही मानने जा रहा है। आईसीसी ने बीसीसीआई की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसके तहत उसने आतंकवाद पैदा करने वाले देशों से क्रिकेट रिश्ते तोड़ लेने की बात कही थी। आईसीसी के भारतीय अध्यक्ष शशंका मनोहर ने शनिवार को हुई तिमाही बैठक में यह मुद्दा उठाया था।
पिछले दिनों 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर आतंवाद से ग्रस्त देशों से क्रिकेट रिश्ते खत्म करने की मांग की थी। मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव और आईसीसी बोर्ड में भारतीय प्रतिनिधि अमिताभ चौधरी मीटिंग के दौरान पत्र लेकर नही आए थे। ऐसे में शशांक मनोहर ने खुद ही मीटिंग में यह मुद्दा उठाया।

अजय जडेजा ने कहा- वर्ल्ड कप के लिए विराट की जगह धोनी को बनाओ कप्तान (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप से पहले खेले जा रहे वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम से सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि कौन खिलाड़ी किस स्थान पर पूरी तरह से फिट बैठेगा और किसे कौन सी जिम्मेदारी देनी है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना देख रही है लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। अजय जडेजा ने कहा है कि आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि ऐसा सिर्फ विश्व कप के लिए ही होना चाहिए। जडेजा ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि विराट की कप्तानी धोनी से बेहतर है तो वो मुझसे बहस कर सकता है। ये सिर्फ विश्व कप के लिए है भविष्य के लिए नहीं और कोई मेरे से ये नहीं कह सकता कि कप्तानी रणनीति में धोनी नंबर दो पर आते हैं इसलिए मैंने उनका नाम आगे रखा है।

डुप्लेसी की कप्तानी पारी, द. अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया (टाइम्स नाउ)

इमरान ताहिर के तीन विकेट के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाबाद शतक और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका को 67 गेंद रहते आठ विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। ताहिर के तीन अहम विकेट चटकाने से श्रीलंकाई पारी 47 ओवर में 231 रन पर सिमट गई थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 38.5 ओवर में दो विकेट पर 232 रन बनाकर जीत हासिल की। प्लेसिस ने 114 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से नाबाद 112 रन बनाए जबकि डिकॉक ने 81 रन की 11 चौके जड़ित पारी खेली। टीम ने रीजा हेंड्रिक्स का विकेट दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर गंवा दिया लेकिन इसके बाद डिकॉक और डु प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन की शानदार भागीदारी निभाई। डु प्लेसिस एक छोर पर डटे रहे जबकि डिकॉक 24वें ओवर में अकीला धनंजय की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। टीम ने 150 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। फिर डु प्लेसिस और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 32) ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने की राजनीति में एंट्री, थामा भाजपा का दामन (अमर उजाला)

टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा जडेजा रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालदू और सांसद पूनम मदम की मौजूदगी में रीवा ने भाजपा का दामन थामा। बता दें कि रीवा राजकोट के एक कॉन्ट्रैक्टर और करोड़पति व्यापारी हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हैं। उनके दो निजी स्कूल और एक होटल भी हैं। रीवा के चाचा हरिसिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता हैं। रीवा की मां प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे में काम करती हैं। रीवा माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। उनका परिवार राजकोट के कालावड रोड स्थित सरिता विहार सोसाइटी में रहता है। वहीं, रीवा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। यही नहीं उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी की थी।