क्रिकेट राउंड-अपः 03/04/2019- विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा- ओस की वजह से हारे हम

क्रिकेट राउंड-अपः 03/04/2019- विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा- ओस की वजह से हारे हम

cricket news IPL 2019 12 Royal Challengers Bangalore Mumbai Indians Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद हार की बड़ी वजह भी बताई।

कोहली ने बताई लगातार चौथी हार की वजह (दैनिक जागरण)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर को इस आइपीएल में लगातार चौथी हार मिली। इस हार से निराश कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम इस मैच को काफी करीब तक लेकर गए। वहीं, विराट ने अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत भी दिए। कोहली ने कहा कि बैंगलोर ने मुश्किल विकेट पर मात्र चार विकेट खोकर 158 रन बनाए, लेकिन राजस्थान ने एक बॉल पहले मैच को समाप्त कर दिया। कोहली ने नजदीकी हार पर बोलते हुए कहा, हमने काफी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन हमने 15 से 20 रन कम बनाए। हमने सोचा था कि 160 रन का लक्ष्य टक्कर देने के लिए काफी होगा, लेकिन ओस गिरने की वजह से अगर हम स्कोर बार्ड पर 15 रन और लगाते तो राजस्थान को टक्कर दी जा सकती थी।

राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर खोला जीत का खाता (लाइव हिन्दुस्तान)

आईपीएल 2019 का 14वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने इस मुकाबले में बैंगलोर को 7 विकेट से हराकर आईपीएल के 12वें संस्करण में अपने जीत का खाता खोला। चार मैचों में राजस्थान की यह पहली जीत है। वहीं, टूर्नामेंट में बैंगलोर की यह लगातार चौथी हार है। बैंगलोर की ओर से मिले 159 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रनब बनाकर हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने राजस्थान को छक्के से जीत दिलाई। वह 34 रन बनाकर बेन स्टोक्स (1 रन) के साथ नाबाद लौटे।

निराश न हों कोहली के फैंस, 4 मैच गंवाकर अब भी टीम बन सकती है चैंपियन (आजतक)

आईपीएल के मौजूदा सीजन में संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल 2019 में एक और हार का सामना करना पड़ा। जयपुर में मंगलवार रात विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हरा मौजूदा आईपीएल में अपना खाता खोला। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर लगातार चार मैच गंवाकर मुश्किल में है। आईपीएल के 11 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अब भी खिताब का इंतजार है। विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की उम्मीदों पर लगातार पानी फिरता रहा है। आईपीएल 2019 में उसकी शुरुआत बेहद खराब रही, उसे अपने शुरुआती सभी चार मैचों में हार मिली है। गौरतलब है कि विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपने 100 मैच पूरे कर चुके हैं, लेकिन उनके खिताब का खाता अब भी खाली है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम अगर धांसू वापसी कर ले तो खिताब जी सकता है।

आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा (अमर उजाला)

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार फॉर्म के दम पर आत्मविश्वास से ओतप्रोत चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आज मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो टूर्नामेंट की सबसे कामयाब दो टीमों के बीच मौजूदा सत्र का पहला मुकाबला दिलचस्प रहेगा। तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन जीत दर्ज करके प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने तीन में से दो मैच हारे और एक जीता। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से चार मुंबई इंडियंस ने जीते। कुल मिलाकर दोनों के बीच 26 मैच खेले गए जिनमें से 14 मुंबई ने जीते। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी लग रहा है और खास तौर पर धोनी शानदार फॉर्म में है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 46 गेंद में 75 रन बनाए।

श्रेयस गोपाल बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जीत के हीरो (टाइम्स नाउ)

2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो विराट कोहली और पार्थिव पटेल की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत भी दे दी, लेकिन अचानक श्रेयस गोपाल ने ऐसा कहर बरपाया कि जिन बल्लेबाजों से बैंगलोर के फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, वो सभी एक-एक करके पवेलियन लौट गए। सबसे पहले सातवें ओवर में उन्होंने विराट कोहली (23 रन) को एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया। इसके बाद नौवें ओवर में एबी डिविलियर्स (13 रन) को अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर 11वें ओवर में वेस्टइंडीज के युवा धुरंधर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (1 रन) को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच करा दिया। इस तरह उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर करते हुए कुल 12 रन लुटाए और 3 विकेट लिए। आरसीबी की टीम ने 158 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स ने 159 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल करके 7 विकेट से जीत दर्ज की।