क्रिकेट राउंड-अपः 31/07/2019- डोपिंग के आरोप में पृथ्वी शॉ पर लगा बैन, धोनी आज से होंगे आर्मी ड्यूटी पर

क्रिकेट राउंड-अपः 31/07/2019- डोपिंग के आरोप में पृथ्वी शॉ पर लगा बैन, धोनी आज से होंगे आर्मी ड्यूटी पर

India Australia MS Dhoni Virat Kohli

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर डोपिंग के आरोप में बैन लगाया गया है। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पर पलटवार किया है और कहा है कि ज्यादा मैच खेलने का मतलब नहीं कि आप ज्ञान बांटेंगे। इसके अलावा आज से महेंद्र सिंह धोनी आर्मी ड्यूटी पर होंगे।

डोपिंग के आरोप में युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर BCCI ने लगाया बैन (अमर उजाला)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज और अपनी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले टीम इंडिया के उभरते सितारे पृथ्वी शॉ पर बीसीसीआई ने बैन लगा दिया। डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से उनपर यह एक्शन लिया गया। बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ पर 15 नवम्बर तक के लिए बैन लगाया है। शॉ पहले से ही चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था। बीसीसीआई ने जारी की प्रेस रीलिज के मुताबिक- ‘शॉ ने इंदौर में 22 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम में मूत्र का नमूना उपलब्ध कराया था। बाद में उनके नमूने का परीक्षण किया गया और पाया गया कि इसमें टेरबुटालीन है। टेरबुटालीन, वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल पदार्थ है।’

आर्मी ड्यूटी पर ‘कर्नल’ धौनी, घाटी में आज से करेंगे गश्त (हिन्दुस्तान)

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी तनावग्रस्त जम्मू-कश्मीर राज्य में बतौर मानद कर्नल अपनी गश्त सेवाओं की शुरुआत बुधवार (31 जुलाई) से करने जा रहे हैं। यह जानकारी सेना की ओर से दी गई है। हालिया क्रिकेट विश्वकप 2019 में सेमीफाइनल में भारत को मिली हार के बाद से धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें हैं। वो कश्मीर घाटी में विक्टर फोर्स का हिस्सा होंगे। इस दौरान वह 15 दिनों तक सेवाएं देंगे। विक्टर फोर्स आतंकियों के खिलाफ अभियान में शामिल होती है। सेना ने एक बयान में कहा, ‘वह गश्त एवं गार्ड ड्यूटी पर रहेंगे। ड्यूटी के बाद जवानों के साथ ही ठहरेंगे। धौनी जैसी क्रिकेट जगत की हस्तियों से सुरक्षाबलों को युवाओं को सेना में आने की प्रेरणा देने में मदद मिलती है।’

प्रसाद का गावस्कर पर पलटवार- ज्यादा खेलना योग्यता का पैमाना नहीं (लाइव हिन्दुस्तान)

भारतीय क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मौजूदा चयन समिति में शामिल पूर्व खिलाड़ियों के औसत अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड पर आलोचकों द्वारा लगातार निशाना साधे जाने पर कहा कि वह इस बात को नहीं मानते कि अगर आपने अधिक मैच खेले हैं तो आपको ज्यादा ज्ञान होगा। प्रसाद ने पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी जिसमें उन्हों अपने स्तर (महज छह टेस्ट मैच खेलने का) पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। उन पर पूर्व महान बल्लेबाज गावस्कर ने कमजोर चयनकर्ता होने का आरोप लगाया है। चयन समिति में शामिल पांच सदस्यों को कुल 13 टेस्ट मैचों का अनुभव है।

हसन अली ने अपनी शादी पर लगा दी ब्रेक, कहा- अभी तय नहीं हुई है शादी (दैनिक जागरण)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने अपनी शादी की खबर पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि ये अभी तय नहीं हुआ है। इस मसले पर जल्द ही हमारी फैमिली आपस में मुलाकात करेगी और फिर फैसला किया जाएगा। इसे लेकर हम जल्द ही धोषणा करेंगे। आपको बता दें कि ऐसी खबर सामने आई थी कि हसन अली की शादी तय हो गई है और वो 20 अगस्त को शादी करने जा रहे हैं। हसन अली जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं वो मेवात की रहने वालीं शामिया आरजू हैं। शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। खबर ये भी आई थी कि नूंह के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया की शादी हसन अली के साथ अगले महीने दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में होगी। पर अब अपनी शादी पर हसन अली ने साफ कर दिया है कि परिवार के लोग इस पर मिलकर फैसला करेंगे और उसके बाद डेट की घोषणा की जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बने रह सकते हैं मिकी ऑर्थर (आजतक)

वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्तर तक पहुंचने में फेल होने के बावजूद मिकी ऑर्थर के 2020 टी-20 वर्ल्ड कप तक पाकिस्तान का मुख्य कोच बने रहने की संभावना है। पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में लीग स्तर के मैचों की समाप्ति के बाद कुल 11 अंक थे। न्यूजीलैंड के भी इतने ही अंक थे, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर कीवी टीम आगे बढ़ने में कामयाब रही। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति दो अगस्त को वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी जिसके लिए ऑर्थर भी लाहौर पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुख्य कोच और कोचिंग स्टाफ के चयन को लेकर चर्चा वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद से ही शुरू हो गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत और टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान का शीर्ष टीम बनना ऑर्थर के हक में काम करेंगे।