क्रिकेट राउंडअप: 31/03/20– स्टीव स्मिथ फिर से बन सकते हैं कप्तान, आईसीसी ने किस भारतीय खिलाड़ी को बताया असली हीरो

क्रिकेट राउंडअप: 31/03/20– स्टीव स्मिथ फिर से बन सकते हैं कप्तान, आईसीसी ने किस भारतीय खिलाड़ी को बताया असली हीरो

Steven Steve Smith Australia England Ashes 2019

स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर लगा दो साल का प्रतिबंध रविवार को खत्म हो गया जिसके बाद अब वह फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने के योग्य हो गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग को बदलने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नहीं बल्कि शाहिद आफरीदी थे। चेन्नई के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि धोनी ट्रेनिंग सत्र में काफी शिद्दत से अभ्यास कर रहे थे और उन्हें देखकर लग नहीं रहा था कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आराम के बाद वापसी कर रहे हैं। भारतीय टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा अब लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

स्टीव स्मिथ फिर से बन सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, खत्म हुआ दो साल का प्रतिबंध(अमरउजाला)

स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर लगा दो वर्ष का प्रतिबंध भी रविवार को समाप्त हो गया। अब वह फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने के योग्य हो गए हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं। दक्षिण अफ्रीका के 2018 के दौरे के दौरान केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ के चलते स्मिथ पर एक साल जबकि उनकी कप्तानी पर दो साल की पाबंदी लगाई गई थी। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर वापसी की थी। अब उनकी कप्तानी पर लगा प्रतिबंध भी हट गया। उनके साथ डेविड वॉर्नर (एक साल) और कैमरून बेनक्रॉफ्ट (9 माह) को भी सजा मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को न्यूजीलैंड में सीरीज समाप्त होने के बाद आईपीएल में भाग लेना था। लेकिन अभी इसके आयोजन पर चीजें साफ नहीं हुई हैं और ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड और बांग्लादेश के दौरे पर भी बादल छाए हुए हैं। आईपीएल को भी फिलहाल 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने भी पिछले साल कप्तानी से हटा दिया था। हालांकि क्रिकेट बहाल होने पर स्मिथ की कप्तान बनने की संभावना काफी कम है।

वसीम अकरम बोले- वीरेंद्र सहवाग नहीं, इस बल्लेबाज ने बदला टेस्ट में ओपनिंग का स्टाइल (आजतक)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग को बदलने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नहीं बल्कि शाहिद आफरीदी थे। वसीम अकरम ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग बाद में आए, मगर 1999-2000 में शाहिद आफरीदी ने ओपनिंग बल्लेबाजी के माइंड सेट को बदल दिया था।’ वसीम अकरम ने आगे कहा, ‘यदि मैं शाहिद आफरीदी के सामने होता तो मुझे पता होता कि मैं उन्हें आउट कर लूंगा, मगर मुझे यह भी पता होता कि मुझे बाउंड्रीज पड़ेंगी। शाहिद आफरीदी कमजोर गेंदों को छक्के के लिए मारते थे। अकरम ने बताया कि शाहिद आफरीदी 1999-2000 में भारत का दौरा करने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होने वाले थे।’ अकरम ने बताया, ‘मैंने इमरान खान को फोन किया और कहा कि कप्तान मैं आफरीदी को भारत के दौरे पर ले जाना चाहता हूं, मगर कुछ चयनकर्ता इसके लिए राजी नहीं हैं।’ इमरान खान ने मुझसे कहा कि तुम्हें इसे पक्के तौर पर ले जाना चाहिए वो एक-दो टेस्ट मैच जिता देगा और उससे ओपनिंग कराना।

धोनी की प्रैक्टिस देखकर लगा वो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं- बालाजी (जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मैदान पर वापसी की प्रतीक्षा सब कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धौनी मैदान पर उतरने को पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने 13वें सीजन के लिए चेन्नई में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी। कोरोना वायरस के कारण चेन्नई सुपर किंग्स का ट्रेनिंग कैंप रद कर दिया गया और इसी के साथ टीम के कप्तान धौनी अपने घर लौट गए। इस बीच चेन्नई के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि धोनी ट्रेनिंग सत्र में काफी शिद्दत से अभ्यास कर रहे थे। उन्हें देखकर लग नहीं रहा था कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आराम के बाद वापसी कर रहे हैं। पूरी दुनिया में लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से चेन्नई के ट्रेनिंग कैंप को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बालाजी ने कहा, “धोनी शानदार लग रहे थे। उनका ध्यान हमेशा की तरह अभ्यास पर था। वह हमेशा की तरह सामान्य थे। उन्होंने उसी तरह अभ्यास किया जिस तरह से पिछले साल दो साल पहले किया था। तैयारी की जहां तक बात है कुछ भी नहीं बदला है। उनका रटीन, उनकी मानसिकता सब एक है। धौनी आइपीएल को लेकर काफी फोकस थे। वह ऐसे खिलाडी हैं जो एक बार में एक चीज पर ध्यान देते हैं।”

ICC के पूछने के बाद ग्रीम स्वान ने चुनी अपनी ‘खास’ टीम, इसमें शामिल सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय (लाइव हिंदुस्तान)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने फैन्स से ऐसी टीम चुनने के लिए कहा, जिसे वो अपनी बाकी की जिंदगी में देखना चाहें। लिहाजा इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपनी टीम चुनी और इसमें महज एक ही भारतीय बल्लेबाज शामिल है। आईसीसी ने ट्विटर पर यह पूछा था और स्वान ने ट्विटर के जरिए ही अपनी टीम चुनी। सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय स्वान की इस टीम का हिस्सा हैं।आईसीसी ने ट्वीट किया था, ‘अगर आपको एक टीम चुननी है, जिसे आप अपनी बची हुई जिंदगी देखना चाहें, तो यह कैसी होगी?’ स्वान ने जो टीम चुनी है, उसमें पांच इंग्लैंड के क्रिकेटर, तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और एक-एक भारतीय, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के क्रिकेटर हैं। स्वान की टीम में कोलिन मिलबर्न, मार्टिन क्रो, डॉन ब्रैडमैन, मार्क वॉ, सचिन तेंदुलकर, इयान बॉथम, एलन नॉट, शेन वॉर्न, हेरोल्ड लॉरवुड, वसीम अकरम और जेम्स एंडरसन हैं।

भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले जोगिंदर अब लोगों को महामारी से बचा रहे, आईसीसी ने असली हीरो बताया (भास्कर)

भारतीय टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा अब लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। वे हरियाणा पुलिस में हिसार में डीएसपी हैं। इस वक़्त जोगिंदर लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना से बचाने के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनके इस काम की तारीफ की और ट्विटर पर जोगिंदर की फोटो शेयर कर उन्हें असली हीरो बताया।आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘2007 में टी-20 विश्व कप के हीरो, 2020 में दुनिया के असली हीरो। क्रिकेट करियर के बाद एक पुलिसकर्मी के रूप में भारत के जोगिंदर शर्मा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अपना काम कर रहे हैं।’’इससे पहले जोगिंदर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे लोगों से घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं। तेज गेंदबाज जोगिंदर ने देश के लिए 4 वनडे और इतने ही टी-20 खेले हैं।