क्रिकेट राउंड-अपः 30/09/2019- भारत W बनाम दक्षिण अफ्रीका W तीसरा टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा, रांची में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले धोनी

क्रिकेट राउंड-अपः 30/09/2019- भारत W बनाम दक्षिण अफ्रीका W तीसरा टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा, रांची में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले धोनी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज जारी है। लगातार सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम 1-0 से आगे है। वहीं रांची में महेंद्र सिंह धोनी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग से मुलाकात की।

INDvsSA Women Cricket: तीसरा टी-20 भी चढ़ा बारिश की भेंट (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच रविवार (29 सितंबर) को यहां होने वाला तीसरा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। पांच मैचों की सीरीज में यह लगातार दूसरा मैच है, जिसमें बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैदान काफी गीला होने के कारण अंपायरों ने लगभग सात बजकर 30 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। भारत ने पहले टी-20 में यहीं दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का चौथा मैच इसी मैदान पर एक अक्टूबर को खेला जाएगा। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के मुकाबले वड़ोदरा में होंगे।

रांची में राष्ट्रपति कोविंद से मिले धोनी, रात्रिभोज में भी सपरिवार हुए शामिल (अमर उजाला)

आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। चंद दिन पहले उन्हें झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के स्टेडियम में बिलियर्ड्स खेलते हुए देखा गया था। अब रविवार को वह देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने पहुंचे। दरअसल, राष्ट्रपति कोविंद अपनी तीन दिवसीय झारखंड यात्रा पर है। उनके साथ राष्ट्र की प्रथम महिला सविता कोविंद भी मौजूद हैं, ने लेकिन भारी बारिश के कारण महामहिम का गुमला और देवघर का कार्यक्रम रद्द हो गया, जिसके बाद राजभवन में एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी रात्रिभोज में क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी का परिवार भी शामिल था। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति के लिए राजभवन में सादे भोजन की व्यवस्था करवाई। धोनी और उनकी पत्नी साक्षी अपनी बिटिया जीवा के साथ राष्ट्रपति से मिले। इनके अलावा आईआईएम रांची के निदेशक एसके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल और विनय सरावगी राष्ट्रपति से मिलने वालों में प्रमुख लोग रहे।

टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाक आएगी या नहीं, PCB ने मांगा जवाब (दैनिक जागरण)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia cup 2020) में प्रतिनिधित्व के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के पुष्टि करने की समय सीमा जून 2020 तक रखी है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि क्या भारत (Team India) एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने को सहमत होता है या नहीं। अगले साल सितंबर के लिए अभी काफी समय है, लेकिन जून तक हमें पता होना चाहिए कि यह टूर्नामेंट कहां होगा और भारत के हिस्सा नहीं लेने के कारण इसकी मेजबानी यहां हो पाती है या नहीं।’ टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने का अंतिम फैसला हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद का विशेषाधिकार है। खान ने कहा, ‘लेकिन, यह फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद और आइसीसी को करना है। हम एशिया कप में भारत की मेजबानी के लिए तैयार हैं।’ खान ने हालांकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण रिश्तों के दौरान द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज में भारत की मेजबानी को लेकर होने वाली समस्याओं को स्वीकार किया।

हितों का टकराव मामलाः सीएसी को नोटिस, गिर सकती है शास्त्री पर गाज (टाइम्स नाउ)

ऐसे में जबकि बीसीसीआई की एथिक्स अधिकारी डीके जैन ने कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को हितों के टकराव को लेकर नोटिस भेजा है, अब सबसे बड़ा सवाल यह उठने लगा है कि अगर सीएसी दोषी पाया जाता है तो क्या मुख्य कोच रवि शास्त्री पर भी इस तरह का गाज गिर सकती है? आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई की देखरेख कर रही सीओए की अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि अगर इस समिति के खिलाफ हितों के टकराव सम्बंधी कोई भी मामला पाया जाता तो उसे आगे भारतीय पुरुष टीम का कोच चुनने की अहम जिम्मेदारी नहीं दी जाती। राय ने कहा, सीओए को सीएसी के किसी भी सदस्य से जुड़ा हितों के टकराव वाला कोई मामला नहीं दिखता। सीओए में भले ही इनकी नियुक्ति को लेकर मतभेद था लेकिन इसके बावजूद इन्हें लेकर किसी प्रकार का संशय नहीं था। यह पूछे जाने पर कि अगर एथिक्स अधिकारी को सीमिति के सदस्यों में हितों के टकराव का कोई मामला नजर आता है तो फिर क्या होगा, इस सम्बंध में राय ने जवाब देने से इंकार कर दिया। राय ने कहा, पहले तो यह एक हाइपोथेटिक सवाल है। दूसरा, एथिक्स अधिकारी के फैसले के खिलाफ मुझे बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

भाई-भतीजावाद आरोपों पर कुछ ऐसा बोले इमाम उल हक (एनडीटीवी खबर)

पाकिस्तान के मिड्ल ऑर्डर लेफ्टी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द के दिल बयां किया है। इमाम ने कहा कि हालिया सालों में उनकी एक छवि गढ़ दी गई है, जिसने भाई-भतीजावाद की गलत अवधारणा और एक जटिल या मुश्किल चरित्र को समझने में कमी के पहलुओं को बल प्रदान किया है। इमाम ने कहा कि छवि ऐसी गढ़ दी गई है कि महत्वकांक्षा और भावनाओं को गलती से अहंकार समझ लिया गया है। इमाम-उल-हक की सामान्य तौर पर आलोचना इस पहलू को लेकर ज्यादा होती रही है कि जो कुछ भी पोजीशन उन्हें मिली है, वह उन्हें अपने अंकल और पूर्व चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) के कारण मिली है।