क्रिकेट राउंड-अपः 30/11/2019- ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड टेस्ट में मजबूत शुरुआत, IPL में नोबॉल पकड़ने के लिए इस्तेमाल होगी ये खास तकनीक

क्रिकेट राउंड-अपः 30/11/2019- ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड टेस्ट में मजबूत शुरुआत, IPL में नोबॉल पकड़ने के लिए इस्तेमाल होगी ये खास तकनीक

Naseem Shah Pakistan David Warner Australia

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है, जो कि डे-नाइट टेस्ट मैच है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की है।

2nd Test Day-1: वॉर्नर और लाबूशेन के नाम रहा पहला दिन (लाइव हिन्दुस्तान)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दो मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 166 और मार्नस लाबूशेन 126 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। मैच के पहले दिन बारिश के चलते 73 ओवर का ही खेल हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और पांच रन से गंवाया था और दूसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट महज आठ रन पर ही गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद वॉर्नर और लाबूशेन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों ने ही लगातार दूसरे टेस्ट मैच में सेंचुरी ठोकी है। वॉर्नर ने 154 और लाबूशेन ने 185 रनों की पारी पहले टेस्ट मैच में खेली थी। लाबूशेन तो मैन ऑफ द मैच भी बने थे। जो बर्न्स महज चार रन बनाकर शाहीद अफरीदी की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे थे। इसके बाद से पूरे मैच के दौरान पाकिस्तान को जश्न मनाने का मौका भी नहीं मिला। पाकिस्तान की ओर छह गेंदबाजों ने गेंदबाजी की लेकिन अफरीदी के अलावा किसी के खाते में कोई विकेट नहीं आया।

IPL में नोबॉल पकड़ने के लिए इस्तेमाल होगी ये खास तकनीक (हिन्दुस्तान)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बात को लेकर काफी प्रयास कर रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में मैदानी अंपायरों को पैर की नो बॉल को पकड़ने में तकनीक की मदद मिले। यह प्रयास भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में लागू किया गया था लेकिन बोर्ड इसे अब आगे भी जारी रखने के बारे में विचार कर रहा है। बोर्ड रन आउट कैमरा का इस्तेमाल नो बॉल को पकड़ने के लिए भी कर रहा है ताकि अंपायर गेंदबाज की कमी को पकड़ सकें। आईपीएल के बीते संस्करण में इस बात को लेकर काफी बवाल हुआ था क्योंकि कई मैचों में अंपायर गेंदबाज की पैर की नो बॉल को पकड़ नहीं पाए थे। सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी यह विवाद रहा था क्योंकि दूसरे दिन के दो सत्र में 21 नो बॉल पकड़ में नहीं आ सकी थीं। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह नए तरीकों को लागू करने की बात है और नए अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि तकनीक का पूरा इस्तेमाल किया जा सके।

रजत शर्मा ने दोबारा दिया DDCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा (अमर उजाला)

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष रजत शर्मा ने दोबारा अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन इस बार लोकपाल न्यायाधीश (रिटायर) बदर दुरेज अहमद ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि चोपड़ा और और जीएम आपरेशन का भी इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक उपाध्यक्ष राकेश कुमार बंसल, रजत का कामकाज संभाल सकते हैं। लोकपाल ने जो आदेश दिया है उसके मुताबिक, ‘आज एक बजे, मुझे रजत शर्मा का एक मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि 16 नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके कारण उस पत्र में थे। उन्होंने कहा कि आदेश के कारण वह फिर भी अपने पद पर बने रहे। पत्र में उन्होंने बताया कि डीडीसीए में स्थिति काफी बुरी है और उनके लिए आगे काम करना नामुमकिन है। इसी कारण उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।’ लोकपाल ने अगले माह 21 दिसंबर तक आम सभा की बैठक बुलाने को कहा है, जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। लोकपाल ने डीडीसीए के नए जीएम आपरेशन के रूप में पूर्व रणजी क्रिकेटर अरुण खुराना की नियुक्ति की है।

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को टेस्ट मैच में चटाई धूल (दैनिक जागरण)

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मार ली। सवा दो दिन तक चले इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को करारी मात मिली है। वेस्टइंडीज की टीम ने इस टेस्ट मैच को 9 विकेट से जीत लिया है, जिसमें 140 किलो वजनी रकीम कार्नवाल ने 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतरर पहले गेंदबाजी चुनी थी और भारत में मेजबानी कर रही अफगानिस्तान की टीम को 187 रन पर ढेर कर दिया था। अफगानिस्तान को कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल सका। जावेद अहमदी ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली। उधर, वेस्टइंडीज के लिए स्पिनर रकीम कार्नवाल ने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान जेसन होल्डर को 2 विकेट मिले।

इस तेज गेंदबाज ने मचाई सनसनी, एक ओवर में चटकाए 5 विकेट (आजतक)

सैयद मुश्ताक अली टी- 20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अभिमन्यु मिथुन ने कमाल की गेंदबाजी की. शुक्रवार को सूरत में हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में कर्नाटक के 30 साल के तेज गेंदबाज मिथुन ने एक ओवर में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। हरियाणा की पारी के अंतिम ओवर में अभिमन्यु मिथुन की गेंदों ने इस प्रकार कहर बरपाया- विकेट, विकेट, विकेट, विकेट, वाइड, एक रन, विकेट। यानी इस ओवर में 2 ही रन बने और उन्होंने हैट्रिक सहित पांच विकेट चटकाए। मिथुन ने इस पारी में 4 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट झटके। अभिमन्यु मिथुन के सनसनीखेज 20वें ओवर की वजह से हरियाणा 3 विकेट पर 192 के अपने स्कोर से 8 विकेट पर 194 के स्कोर पर थम गया। इस ओवर में हिमांशु राणा, राहुल तेवतिया, सुमित कुमार, अमित मिश्रा और जयंत यादव शिकार बने। जवाबी पारी खेलते हुए कर्नाटक ने महज 15 ओवरों में 195/2 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। अब फाइनल में उसका सामना तमिलनाडु से 1 दिसंबर को होगा। दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया।