क्रिकेट राउंड-अपः 30/05/2019- विश्वकप का आज होने जा रहा आगाज, इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका में कौन खोलेगा खाता?

क्रिकेट राउंड-अपः 30/05/2019- विश्वकप का आज होने जा रहा आगाज, इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका में कौन खोलेगा खाता?

Jos Buttler England stumping

खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। इंग्लैंड जानती है कि यह उसका विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है और इसलिए वह किसी भी लापरवाही से बचते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। टीम ने आज तक एक बार भी क्रिकेट विश्वकप नहीं जीता है।

World Cup 2019: इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा उद्घाटन मैच, किसका पलड़ा भारी? (अमर उजाला)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम टीम गुरुवार को जब 2019 विश्व कप के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो यह उसकी पिछले चार वर्षों की योजनाओं की भी परीक्षा होगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 2015 विश्व कप में टीम का पहले दौर में बाहर होना इंग्लैंड के लिए इतना शर्मनाक रहा कि इसने उन्हें सफेद गेंद के खेल के प्रति उनके रवैये के बारे में सोचने पर बाध्य कर दिया। इसके बाद से बदलाव इतना शानदार रहा कि इयोन मोर्गन की टीम वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष में पहुंची और दो बार उसने वनडे में नए रिकॉर्ड के साथ सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया जो 6 विकेट पर 481 रन है।

World Cup 2019: रंग में लौटा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कप्तान विराट को मिली राहत (दैनिक जागरण)

World Cup 2019 कार्डिफ में खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया के लिए सब कुछ अच्छा रहा। इस मैच में टीम के ओपनर्स जरूर फेल रहे पर अन्य विभागों में टीम ने अच्छा किया और ये विश्व कप के लिए शुभ संकेत है। इस मैच के जरिए टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने रिदम हासिल किया साथ ही गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह तो सफल रहे वहीं टीम के स्पिनर्स ने कमाल किया। खास तौर पर टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का फॉर्म में लौटना बेहद शुभ संकेत है और इससे कप्तान विराट को राहत जरूर मिली होगी।

केएल राहुल के साथ अफेयर को लेकर सोनल चौहान ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा (लाइव हिंदुस्तान)

भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के रिलेशन की खबरें आना आम बात है। अब आजकल केएल राहुल और सोनल चौहान को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि सोनल और केएल राहुल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में सोनल से इस बारे में बात की तो उन्होंने इन खबरों को महस अफवाह बताया है। सोनल ने कहा, ‘ऐसा नहीं है। वो कमाल के क्रिकेटर हैं और बहुत ही अच्छे इंसान हैं।’ वैसे बता दें कि सोनल से पहले केएल राहुल का नाम आलिया भट्ट की फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर से भी जुड़ा था। दोनों की साथ में एक फोटो वायरल हुई थी। डीएनए ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा था कि आकांक्षा, केएल राहुल के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रही हैं। दोनों साथ में आउटिंग, मूवी के लिए जाते रहते हैं।

चौथे नंबर पर राहुल से विराट खुश, धवन-रोहित के फॉर्म पर कही ये बात (आज तक)

वर्ल्ड कप से ठीक पहले चौथे नंबर पर केएल राहुल के शतक से खुश कप्तान विराट कोहली दोनों अभ्यास मैचों में शिखर धवन और रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है। कप्तान ने संकेत दिया कि राहुल चौथे नंबर के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर 99 गेंद में 108 रन बनाए और भारत ने वह मैच 95 रन से जीता. कोहली ने कहा, ‘इस मैच का सबसे बड़ा हासिल राहुल की चौथे नंबर पर बल्लेबाजी रही. हर किसी को अपनी भूमिका पता है. अहम यह है कि उसने रन बनाए और वह शानदार बल्लेबाज हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एम एस धोनी और हार्दिक का प्रदर्शन भी शानदार रहा।

पीसीबी ने पाकिस्तान में श्री लंका की मेजबानी का प्रस्ताव दिया (नवभारत टाइम्स)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्री लंकाई क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों से संपर्क किया है और उन्हें इस साल के अंत में पाकिस्तान में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का न्योता दिया है। ‘द डॉन’ के अनुसार, पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने साल के अंत में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को यूएई से पाकिस्तान स्थानांतरित करने का न्योता देने के लिए श्री लंकाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि मंगलवार को सिंगापुर में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के दौरान पीसीबी के एमडी ने श्री लंका के अधिकारियों से कहा कि वह अपना प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजें जिन्हें सुरक्षा योजनाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों में पीसीबी ने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का अयोजन कराने के लिए अपने प्रयासों को तेज किया है। उन्होंने 2017 में पीएसएल मुकाबलों और एक आईसीसी वर्ल्ड-XI मैच की मेजबानी की।