क्रिकेट राउंड-अपः 30/03/2020- स्टीव स्मिथ फिर से बन सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान, धोनी के बारे में वसीम जाफर का बड़ा खुलासा

क्रिकेट राउंड-अपः 30/03/2020- स्टीव स्मिथ फिर से बन सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान, धोनी के बारे में वसीम जाफर का बड़ा खुलासा

Steven Steve Smith Australia England Ashes 2019

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में आने वाले समय में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर लगा बैन खत्म हो गया है, ऐसे में वो एक बार से टीम की कमान संभाल सकते हैं। वहीं वसीम जाफर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक ऐसी बात बताई है, जिसके बारे में शायद ही कोई पहले जानता हो। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

स्मिथ फिर बन सकते हैं कप्तान, कप्तानी से लगा बैन खत्म (आजतक)

स्टीव स्मिथ अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी पर लगा प्रतिबंध रविवार 29 मार्च को समाप्त हो गया। स्मिथ की कप्तानी पर लगा यह बैन ऐसे समय में समाप्त हुआ है, जब कोरोनावायरस के कारण ना तो ऑस्ट्रेलिया में और ना ही पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेला जा रहा है। स्मिथ ने अपना पिछला मैच सिडनी के खाली ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तीन मैचों की यह सीरीज बाद में कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में स्मिथ और उनकी कप्तानी पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। स्मिथ ने स्वीकार किया था कि उन्होंने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए कहा था। स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट के साथ-साथ डेविड वॉर्नर को भी उप-कप्तानी से निलंबित कर दिया गया था जबकि बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था।

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट एक महीने बाद जारी करेगा ऑस्ट्रेलिया (लाइव हिन्दुस्तान)

तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी होने में कम से कम एक महीने की देरी होगी। सिडनी मार्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची इस साल मई के बजाय अप्रैल में घोषित करना चाहता था। रिपोर्ट के अनुसार, ‘लेकिन अब यह योजना अप्रैल के अंत तक स्थगित हो गयी है, क्योंकि इस महामारी से आर्थिक अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है। इसके मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ भी इस कदम पर सहमत हो गया। कोविड-19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों से ऑस्ट्रेलिया के जून में बांग्लादेश और जुलाई में इंग्लैंड के आगामी दौरे पर भी संशय के बादल छा गए हैं। टी20 विश्व कप भी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है जबकि भारत को चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के कोविड-19 महामारी के चलते अगले छह महीनों के लिए अपनी सीमा बंद रखने के फैसले का प्रतिकूल असर भारत के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) पर पड़ सकता है जिसमें इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया टूर भी शामिल है। भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा अक्टूबर में टी20 त्रिकोणीय सीरीज से शुरू होकर दिसंबर में टेस्ट सीरीज के साथ खत्म होना था। इस बीच में 18 अक्टूबर से विश्व टी20 शुरू होना है लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इसके भविष्य पर भी अनिश्चितता के बादल छा गए हैं।

पिछले 15 दिनों से क्रिकेट के बारे में सोच नहीं पाए हैं भज्जी (हिन्दुस्तान)

कोरोनावायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन हो चुका है, जिसके चलते लोग अपने सारे काम छोड़कर अपने घर में रहने में रहने को मजबूर हैं। कोरोनावायरस को लेकर भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। टर्बनेटर ने कहा है कि ईमानदारी से कहूं तो इस समय मेरे दिमाग में पिछले 15 दिनों से क्रिकेट के बारे में कोई ख्याल तक नहीं आया है। देश के आगे क्रिकेट एक छोटी सी चीज है। अगर क्रिकेट और आइपीएल के बारे में इस समय सोचूंगा तो मैं स्वार्थी हो जाऊंगा। हमारी प्राथमिकता स्वस्थ और तंदुरुस्त भारत होनी चाहिए। खेल तभी हो सकते हैं जब हम सुरक्षित और स्वस्थ रहें। यहां तक कि क्रिकेट मेरे विचारों में भी नहीं है। हरभजन सिंह ने इससे पहले इस बात को लेकर भी आवाज उठाई थी कि जो भी मजदूर शहरों को छोड़कर गांव की ओर जा रहे हैं, वो कृपया न जाएं, क्योंकि लॉकडाउन कोरोना वायरस को रोकने के लिए किया गया है, लेकिन अगर इस तरह लोग यात्राएं करेंगे तो इससे इस वायरस के फैलने के भी मौके ज्यादा होंगे। कोरोना वायरस की लाख रोकथाम के प्रयास के बावजूद रोज इसका आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से देशभर में अब तक मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 27 हो गई है जबकि देशभर में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर 1024 हो गए।

धोनी 30 लाख रुपये कमाकर शांति से रांची में रहना चाहते थेः जाफर (अमर उजाला)

भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप विजेता कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सिर्फ 30 लाख रुपये कमाकर अपने गृहनगर रांची में शांति से रहना चाहते थे। यह खुलासा भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले वसीम जाफर ने किया। धोनी की अगुवाई में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था। वह भारत के सबसे सफल कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माने जाते है। जाफर ने कहा कि धोनी से एक बार उन से कहा था कि वो ‘क्रिकेट खेल कर 30 लाख रुपये कमाना चाहते है।’ जाफर ने शनिवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मुझे याद है जब वह भारतीय टीम में अपने पहले या दूसरे साल में थे तब उन्होंने कहा था, वह क्रिकेट खेल कर 30 लाख रुपये कमाना चाहते थे ताकि वे रांची में शांति से जीवन व्यतीत कर सकें।’ मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने यह बात ट्विटर पर एक प्रशंसक के सवाल यह प्रतिक्रिया देते हुए कही । प्रशंसक ने उनसे धोनी से जुड़ी याद साझा करने को कहा था। पिछले साल इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्व कप के बाद धोनी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से वापसी करने वाले थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस साल टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना बहुत कम है।

हनुमा विहारी इंग्लैंड में खेलेंगे क्रिकेट, कहा- मैं उम्मीद लगाए हूं (दैनिक जागरण)

कोविड-19 महामारी के कारण इस वक्त पूरे भारत के लोगों को घर पर रहना मजबूरी बन गई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर भी घर पर रहने को मजबूर हैं। न्यूजीलैंड के खराब दौरे को भुलाकर खुदको अच्छे से तैयार कर रही टीम इंडिया के खिलाड़ी घर पर भी अपनी रूटिन फॉलो कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा कि वह इस समय का इस्तेमाल साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी के लिए कर रहे हैं। न्यूजीलैंड में भारत को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त मिली जिसमें लचर बल्लेबाजी अहम रही। प्रैक्टिस मैच में शतक बनाने वाले हनुमा विहारी टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए। दो मैचों की चार पारियों में हनुमा महज 86 रन ही बना पाए। विहारी पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस के अलावा काउंटी क्रिकेट और 2020 के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कौशल निखारने में कर रहा हूं। हालांकि अभी खेलों के शुरू होने को लेकर काफी अनिश्चितता है लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाज ने कहा कि वह उम्मीद लगाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की भरसक कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए चुनौती होगी क्योंकि अगले तीन-चार महीने कोई क्रिकेट नहीं होगा। मैंने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक टीम के साथ करार किया है जिसमें मेरा अनुबंध अगस्त के अंत से शुरू होगा। मैं उम्मीद लगाए हूं।’