क्रिकेट राउंड-अपः 29/07/2019- 44 महीनों में पहली बार श्रीलंका ने जीती घरेलू ODI सीरीज, भारतीय टीम आज होगी वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना

क्रिकेट राउंड-अपः 29/07/2019- 44 महीनों में पहली बार श्रीलंका ने जीती घरेलू ODI सीरीज, भारतीय टीम आज होगी वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना

Angelo Mathews Sri Lanka

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया आज रवाना होगी। भारत को इस दौरे पर तीन-तीन ट्वंटी20 और वनडे मैच खेलने हैं, जबकि दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

SLvsBAN: श्रीलंका की 44 महीनों में पहली घरेलू वनडे सीरीज जीत (लाइव हिन्दुस्तान)

श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका की अपने घर में पिछले 44 महीनों में यह पहली सीरीज जीत है। श्रीलंका ने पहला मैच 91 रनों से जीता था। गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के बाद ओपनर अविष्का फर्नांडो की 82 रन की आक्रामक पारी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में मात दी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंका ने 44.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 82, एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52, कुसल मेंडिस ने नाबाद 41, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 15 और कुसल परेरा ने 30 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज दौरे पर रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे विराट (टाइम्स नाउ)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोमवार को भारतीय टीम के आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस को संबोधित करेंगे। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके रविवार को स्थिति स्पष्ट कर दी है। बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार विराट मुंबई के आईटीसी मराठा होटल में सोमवार शाम 6 बजे प्रेस से मुखातिब होंगे। पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच दरार की वजह से भारतीय टीम के अंदर का वातावरण ठीक नहीं है। इसलिए कैरेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री मीडिया से नहीं मिलेंगे। भारतीय टीम के विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के 18 रन से हारने के बाद मीडिया रिपोर्ट आईं कि भारतीय टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेमों में बंट गई है। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे टेस्ट और सीमित ओवर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान को लेकर भी बहस छिड़ गई। पहले माना जा रहा था कि विश्व कप के बाद विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों के साथ आराम दिया जाएगा। लेकिन विराट ने सभी फॉर्मेट के लिए खुद को उपलब्ध बताया और अब टीम उनकी कप्तानी में कैरेबियाई दौरे पर जा रही है।

सुपर ओवर बाउंड्री विवाद: समाधान तलाशने के लिए ICC ने कुंबले को सौंपा जिम्मा (आजतक)

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली क्रिकेट समिति अपनी अगली बैठक में बाउंड्री नियम सहित विश्व कप फाइनल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलर्डाइस ने यह जानकारी दी। एलर्डाइस ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2009 से मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर (बॉल-आउट की जगह) का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुपर ओवर भी टाई होने के बाद मैच का नतीजा उसी मैच में हुई किसी चीज के आधार पर निकालना था. इसलिए यह हमेशा उस मैच में लगी बाउंड्री की संख्या से जुड़ा था।’ इंग्लैंड ने 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता। मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया, लेकिन सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने के बाद इंग्लैंड को 22 चौके और दो छक्के जड़ने के कारण विजेता घोषित किया गया था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 17 बाउंड्री ही लगा पाई थी।

BCCI चुनाव पर संकट के बादल, अदालत जाने की तैयारी में बोर्ड का एक गुट (अमर उजाला)

सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की ओर से बीसीसीआई के चुनाव कराने की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन इन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बोर्ड के एक असरदार धड़े ने राज्यों के चुनाव के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी कर ली है। इस धड़े की ओर से सोमवार को सभी राज्यों को कानूनी राय के लिए आमंत्रित किया गया है। कानूनी सलाह के बाद राज्यों के चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण ली जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो बोर्ड के चुनाव एक बार फिर खटाई में पड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड से जुड़े सभी राज्यों को दिल्ली में जुड़ने को कहा गया है, जहां उनकी वकील कपिल सिब्बल के साथ बैठक होगी। इस बैठक में राज्यों के चुनाव के खिलाफ अदालत की शरण लेने का रास्ता निकाला जाएगा। सूत्र बताते हैं कि कई राज्यों को चुनाव के लिए अपने यहां इलेक्टोरल ऑफिसर नियुक्त करने पर आपित्त है। राज्यों को चुनाव के लिए एक जुलाई तक इलेक्टोरल ऑफिसर की नियुक्ति करनी थी, लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जिन्होंने ऐसा किया है। राज्यों का कहना है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार बीसीसीआई चुनाव के लिए इलेक्टरोल ऑफिसर नियुक्त करना ठीक है, लेकिन राज्यों के लिए यह फिट नहीं बैठता है। डीडीसीए का उदाहरण देते हुए बताया जा रहा है कि जिन राज्यों का कार्यकाल अभी बाकी पड़ा है तो उन्होंने दोबारा से चुनाव कराने की क्या जरूरत है। डीडीसीए में अभी लंबा कार्यकाल बचा है। इन्हीं मुद्दों पर सिब्बल के समक्ष चर्चा की जाएगी।

ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, डेविड वार्नर ने बिना मैच खेले लगाई छलांग (दैनिक जागरण)

आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टीम और खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं। विराट के बाद नंबर दो पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं। आइसीसी की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम के टेस्ट कैप्टन जो रूट को घाटा हुआ है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज जो करीब डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में बिना कुछ किए छलांग लगाई है। जो रूट छठे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि डेविड वार्नर ने फिर से छठा स्थान हासिल कर लिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में खराब परफॉर्मेंस के बाद एक पायदान नीचे जाना पड़ा है। इसके अलावा जो रूट को कुछ अंक भी गंवाने पड़े हैं। एक अगस्त से शुरू हो रही आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ये आखिरी बार टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें भारतीय टीम नंबर वन पर बनी हुई है।