क्रिकेट राउंड-अपः 29/04/2019- हार्दिक पांड्या ने जड़ा आईपीएल 2019 का सबसे तेज पचासा

क्रिकेट राउंड-अपः 29/04/2019- हार्दिक पांड्या ने जड़ा आईपीएल 2019 का सबसे तेज पचासा

Hardik Pandya Mumbai Indians MI IPL 2019 12

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच गंवा दिया हो, लेकिन हार्दिक पांड्या ने इस दौरान धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।

हार्दिक पांड्या ने ठोका IPL 2019 का सबसे तेज अर्धशतक (लाइव हिन्दुस्तान)

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2019 के 47वें मुकाबले में बल्लेबाजों का दमखम देखने को मिला। इस मैच में कोलकाता की ओर से जहां शुभमन गिल, आंद्रे रसेल और क्रिस लिन ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन किया तो वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से अकेले हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस आईपीएल सत्र का सबसे तेज पचासा ठोक दिया। मैच तो कोलकाता ने 34 रन से अपने नाम किया। लेकिन हार्दिक पांड्या ने एक समय मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया था। कोलकाता ने मैच में शुभमन गिल की 45 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से खेली गई 76 रन और आंद्रे रसेल की 40 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से खेले गए 80 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्रिस लिन ने भी 29 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की आधी टीम 121 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गई। यहां से हार्दिक पंड्या ने अकेले मोर्चा संभाला। हार्दिक ने कोलकाता के सभी गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने अपनी पारी में 9 गगनचुंबी छक्के लगाए और 6 चौके भी जड़े। हार्दिक ने इस दौरान 17 गेंदों में 7 छक्कों और 1 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

मॉडल पत्नी ने जीत के बाद लिया रसेल का इंटरव्यू (अमर उजाला)

इंडियन टी-20 लीग में धमाल मचा रहे आंद्रे रसेल के लिए 28 अप्रैल का दिन बेहद खास है। सोमवार को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने एक रात पहले मुंबई को हराते हुए खुद को ही जन्मदिन का तोहफा दे डाला। रसेल का बर्थडे तब और खास हो गया जब उन्हें सबसे पहली बधाई अपनी पत्नी की ओर से मिली और फिर लॉरा ने ही उनका इंटरव्यू भी लिया। 29 अप्रैल 1988 को जमैका में जन्में रसेल ने बीती रात मुंबई को अपने तूफान में उड़ा दिया। ‘करो या मरो’ के मुकाबले में मजबूत मानी जा रही मुंबई के खिलाफ रसेल ने तूफानी अर्धशतक लगाया। टॉस हारने के बावजूद कोलकाता के लिए क्रिस लिन और शुभमन गिल ने 10 ओवर से पहले ही 96 रन जोड़ लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रसेल ने मार-मार कर धागा खोल दिया। नतीजतन मुंबई को 34 रन से हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद रसेल ने अपनी पत्नी जैसिम लॉरा से सभी को मिलाते हुए पूछा कि अपने पति की पारी कैसी लगी। इस पर जैसिम ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वे बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। रसेल ने कहा कि उनकी टीम का इस मैदान पर आखिरी मैच था और टीम यादगार जीत के साथ विदा लेना चाहती थी। मेरे यह खास रात है क्योंकि मेरा जन्मदिन भी है, इसलिए मैं खुश हूं।

IPL में कोहली की टीम का शर्मनाक रिकॉर्ड (आजतक)

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 16 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ में जगह भी पक्की कर ली. दिल्ली ने 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया। इधर, आरसीबी की इस हार के साथ ही कोहली की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. टी-20 फॉर्मेट में कोहली की टीम की यह 100वीं हार थी। इसी के साथ टी-20 फॉर्मेट में 100 मैच हारने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है। टीम ने आईपीएल में अब तक 92 जबकि चैंपियन्स लीग टी-20 में 8 मैचों में हार झेली है। पूरे विश्व की बात करें तो टी-20 फॉर्मेट में आरसीबी 100 मैच हारने के मामले में तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा इंग्लिश डोमेस्टिक टीमें मिडलसेक्स (Middlesex) को 112 मैचौं में हार मिली है और डर्बीशायर (Derbyshire) को 101 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (57), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (50) के बाद शेरफेन रदरफोर्ड की आखिरी ओवर में तेज तर्रार पारी की बदौलत बेंगलोर के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, बेंगलोर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।

IPL 2019: गब्बर का हैट्रिक अर्धशतक, विराट कोहली को छोड़ा पीछे (दैनिक जागरण)

IPL 2019 दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने दिल्ली की झुलसाती गर्मी में बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। धवन इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और वो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। बैंगलोर के खिलाफ इस सीजन के 46वें मैच में एक बार फिर से उन्होंने दिल्ली के लिए अर्धशतक लगाया और ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। वैसे इस सीजन में ये उनका पांचवां अर्धशतक था। बैंगलोर के खिलाफ धवन ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। अब धवन इस लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धवन का ये आइपीएल में 37वां अर्धशतक था वहीं विराट कोहली ने इस लीग में अब तक कुल 36 अर्धशतक लगाए हैं। सुरेश रैना व गौतम गंभीर ने भी आइपीएल में 36-36 अर्धशतक जड़े हैं। मुंबई के कप्तान रोहित के नाम पर इस लीग में अब तक कुल 35 हाफसंचुरी लगाए हैं। 

दिल्ली के खिलाफ हार के बाद विराट ने खुद को और एबीडी को ठहराया जिम्मेदार (टाइम्स नाउ)

फिरोज शाह कोटला मैदान पर विराट कोहली की आरसीबी को दिल्ली के दंबंगों ने 16 रन से मात दी। इसके साथ ही दिल्ली ने साल 2012 के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। वहीं इस हार के साथ ही आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। मौजूदा सीजन की शुरुआत लगातार 6 हार के साथ करने वाली आरसीबी के लिए बाकी के आठ मैचों में जीत की दरकार थी लेकिन पहले मुंबई और अब दिल्ली के खिलाफ हार के साथ ही वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। 12 मैच में 4 जीत और 8 हार से साथ वो अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। यदि अंतिम 2 मैचों में भी वो जीत हासिल कर लेती है तो उसके 12 अंक होंगे जो उसे दूसरे दौर में पहुंचाने के लिए नाकाफी होंगे। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने कहा, मैच में टॉस महत्वपूर्ण साबित हुआ जो हम हार गए। लेकिन इसके बावजूद हमने अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजों के कैरेक्टर दिखाय लेकिन मैच हमारी पकड़ से दूर चला गया। इस पिच पर 185 रन के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल था वो भी तब जब उनकी टीम में तीन बड़े स्पिनर थे।