क्रिकेट राउंड-अपः 28/10/2019- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की शर्मनाक हार

क्रिकेट राउंड-अपः 28/10/2019- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की शर्मनाक हार

David Warner Aaron Finch Australia

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार सेंचुरी ठोकी।

वॉर्नर की दमदार सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रन से हराया (हिन्दुस्तान)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार शतक जड़ा। उनके शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 134 रन के करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एडिलेड में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 233 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम नौ विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी और मैच हार गई। वॉर्नर ने 56 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।

मैच फिक्सिंग के आरोप में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज गिरफ्तार (लाइव हिन्दुस्तान)

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में भाग लेने वाले एक बल्लेबाज और गेंदबाजी कोच को मैच फिक्सिंग के आरोप में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने गिरफ्तार किया है। केपीएल फ्रेंचाइजी ब्रेंगलुरु ब्लास्टर्स के गेंदबाजी कोच विनू प्रसाद और बल्लेबाज विश्वनाथ को मैच फिक्सिंग के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। कोच पर आरोप है कि उसने सट्टेबाजों के साथ मिलकर बेंगलुरु ब्लास्टर्स और बेलागवि पैंथर्स के बीच खेले गये मैच को कथित रूप से फिक्स किया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने कहा, ”केंद्रीय अपराध शाखा (बेंगलुरु) ने मैच फिक्सिंग के एक और मामले का उजागार किया। सीसीबी ने केपीएल की एक टीम के गेंदबाजी कोच और बल्लेबाज को सट्टेबाजों के साथ मिलकर मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। बल्लेबाज ने बड़ी रकम के एवज में धीमी बल्लेबाजी की। मामले की जांच जारी है। सीसीबी ने इससे पहले पैंथर्स के मालिक अली अश्फाक को अक्टूबर के पहले सप्ताह में गिरफ्तार किया था। बाद में पुलिस ने सट्टेबाज बाफना को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य सट्टेबाज सय्याम फरार है।

संन्यास की अटकलों के बीच रांची को बेहद खास तोहफा देने वाले हैं धोनी (अमर उजाला)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास तो पिछले कई महाने से लगाए जा रहे हैं, लेकिन सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है। क्रिकेट से दूर चल रहे धोनी से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक एमएस धोनी अपने शहर रांची में क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्लान बना रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी रांची में क्रिकेट एकेडमी खोल सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स ने धोनी के करीबी सूत्र के हवाले से खबर छापा है कि महेंद्र सिंह धोनी अब रांची में क्रिकेट एकेडमी खोलने की योजना बना रहे हैं, ताकि शहर के युवा क्रिकेटरों को अपने क्रिकेट की तकनीक को ठीक करने में मदद मिल सके।

शिखर धवन के टी20 का ये बेमिसाल रिकॉर्ड टूटा (दैनिक जागरण)

अबू धाबी में शुक्रवार को आयरलैंड और जर्सी के बीच खेले गए मैच में टी 20 क्रिकेट का एक बेहतरीन रिकॉर्ड टूटा जो पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के नाम पर था। कमाल की बात ये रही कि धवन का ये रिकॉर्ड आयरलैंड के एक खिलाड़ी ने पहले तोड़ा और फिर उस रिकॉर्ड को आयरलैंड के ही एक अन्य खिलाड़ी ने फिर से तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये रिकॉर्ड है एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का। टी 20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के नाम पर था। धवन ने 2018 में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 689 रन बनाए थे। अब धवन के इस रिकॉर्ड को पहले आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने तोड़ा। जर्सी के खिलाफ खेलते हुए केविन ओ ब्रायन ने सिर्फ 11 रन की पारी खेली लेकिन वो एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन से आगे निकल गए। केविन 2019 में टी 20 क्रिकेट में अब तक 690 रन बना चुके हैं।

गांगुली के BCCI का बॉस बनने पर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान (आजतक)

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि BCCI के अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की नियुक्ति भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की दिशा में एक सही कदम है। शास्त्री ने कहा, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए मैं सौरव को दिल से बधाई देता हूं। उनकी नियुक्ति भारतीय क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए एक बड़ा संकेत है।’ रवि शास्त्री ने कहा, ‘वह हमेशा से ही एक स्वाभाविक नेता रहे हैं. उनके जैसा शख्स इस पद के लिए सही है। उन्होंने इससे पहले बंगाल क्रिकेट संघ को भी चार-पांच साल तक बतौर अध्यक्ष अपनी सेवाएं दी हैं। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर उनका चयन होना भारतीय क्रिकेट के लिए सही कदम है।’