क्रिकेट राउंड-अपः 28/06/2019- वेस्ट इंडीज को बाहर कर सेमीफाइनल के करीब पहुंचीं टीम इंडिया

क्रिकेट राउंड-अपः 28/06/2019- वेस्ट इंडीज को बाहर कर सेमीफाइनल के करीब पहुंचीं टीम इंडिया

India fans flags

भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में 125 रनों के विशाल अंतर से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है। भारत की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है जबकि उसका एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत 11 अंकों के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है।

World Cup 2019: वेस्टइंडीज को रौंदकर सेमीफाइनल से एक कदम दूर टीम इंडिया (न्यूज 18 हिंदी)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) के 34वें मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में 125 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर की पिच पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 141 रनों पर ऑल आउट आउट हो गई। भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्हें मुश्किल पिच पर 72 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विराट कोहली के अलावा एम एस धोनी ने 61 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली। पंड्या ने 46 और के एल राहुल ने 48 रन बनाए। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर अपना दम दिखाया। मोहम्मद शमी ने लगातार दूसरे मैच में 4 विकेट झटके. बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले।

WI से जीते लेकिन वर्ल्ड कप में भारत के लिए मुसीबत बन सकती है धोनी की यह कमजोरी (आजतक)

भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की है। भारत 11 अंकों के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है। न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत आगे है। वर्ल्ड कप 2019 में अब तक भारत ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को धूल चटाई है। टूर्नामेंट में भारत का सफर तो अब तक शानदार रहा है, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज एमएस धोनी की एक कमजोरी आने वाले बड़े मुकाबलों में टीम के लिए मुसीबत बन सकती है। महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी कमजोरी जो अब तक सामने आई है, वह है स्ट्राइक को कम रोटेट करना और डॉट बॉल अधिक खेलना। वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 61 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. धोनी ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

भारत और पाकिस्तान के ‘ड्रीम सेमीफाइनल’ के बीच खड़ा है इंग्लैंड… (जी न्यूज हिंदी)

भारतीय टीम का आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अजेय अभियान जारी है। उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अब तो बात यह हो रही है कि विराट कोहली की इस टीम का सेमीफाइनल में किससे मुकाबला होगा। मौजूदा हालात में जो समीकरण बन रहे हैं, उसके मुताबिक भारत लीग मैचों के बाद प्वाइंट टेबल की चोटी पर रह सकता है। अगर ऐसा होता है तो उसका सेमीफाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला हो सकता है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (12) पहले, भारत (11) दूसरे, न्यूजीलैंड (11) तीसरे और इंग्लैंड (8) चौथे नंबर पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के सात-सात अंक हैं. लेकिन बांग्लादेश बेहतर रनरेट की वजह से पांचवें नंबर पर है. इन टीमों के साथ ही श्रीलंका (6) भी सेमीफाइनल की रेस में हैं. टूर्नामेंट के ड्रॉ के मुताबिक प्वाइंट टेबल में पहले और चौथे नंबर की टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। दूसरे सेमीफाइनल में प्वाइंट टेबल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें भिड़ेंगी। नंबर-1 की रेस में भारत सबसे आगे है. वह टूर्नामेंट में अजेय भी है।

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, दुनिया के सभी गेंदबाजों को छोड़ा पीछे (दैनिक जागरण)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में एक नया इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी के इसी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल की। मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में 4 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में 25 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 25 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। मोहम्मद शमी ने इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी, जो उनके करियर और इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक थी। वहीं, भारत के लिए वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वे चेतन शर्मा के बाद दूसरे गेंदबाज थे। 

रनमशीन कोहली का विश्व रिकॉर्ड, लगातार चौथा अर्द्धशतक लगाने वाले तीसरे कप्तान (अमर उजाला)

मैनचेस्टर में गुरुवार को वेस्टइंडीज को हराते हुए भारतीय टीम ने विश्व कप में अपने विजयी अभियान को बरकरार रखा है। 125 रन के विशाल अंतर से कैरेबियाई टीम को रौंदते हुए टीम इंडिया ने अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत अंकतालिका में दूसरे क्रम पर पहुंच चुका है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 268 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की पारी के दौरान सबसे तेजी से 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और मौजूदा विश्व कप में लगातार अपना चौथा अर्द्धशतक लगाया। बीस हजार रन पूरे करने के लिए दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट को वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन की जरूरत थी। विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन और हार्दिक पंड्या ने 46 रन की पारी खेली। ओपनर लोकेश राहुल (48) महज दो रन से अर्द्धशतक से चूक गए।