क्रिकेट राउंड-अपः 28/05/2019- इंग्लैंड ने वॉर्म का एक और मैच जीता, अफगानिस्तान को चटाई धूल

क्रिकेट राउंड-अपः 28/05/2019- इंग्लैंड ने वॉर्म का एक और मैच जीता, अफगानिस्तान को चटाई धूल

Afghanistan Pakistan Hamid Hassan

इंग्लैंड ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया। केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले अपने संयुक्त प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को 160 रनों पर ढेर कर दिया और फिर जेसन रॉय की नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर 17.3 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वॉर्मअप मैच: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से दी मात (लाइव हिंदुस्तान)

इंग्लैंड ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले अपने संयुक्त प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को 160 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने जेसन रॉय की नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर 17.3 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने अपने 8 विकेट महज 92 रनों पर ही खो दिए थे। यहां से मोहम्मद नबी (44), दौलत जादरान (नाबाद 20) ने किसी तरह टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

सचिन, विराट और शिखर समेत दिग्गजों ने कोच रवि शास्त्री को बर्थडे पर दी शुभकामनाएं (नवभारत टाइम्स)

टीम इंडिया के मौजूदा कोच और पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री आज (सोमवार) 57 साल के हो गए। इस मौके पर महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना समेत कई क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सचिन ने शास्त्री के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हैपी बर्थडे रवि! वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट।’ कैप्टन कोहली ने लिखा, ‘एक दोस्त, मेंटॉर और उससे भी ऊपर एक बेहतर इंसान। हैपी बर्थडे रवि भाई।’ शिखर धवन ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे रवि भाई। आपके साथ सफर अच्छा रहा। पार्टी हार्ड क्योंकि यही डॉक्टर ने आदेश दिया है।’ इस पर रवि ने उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘शुक्रिया शिक्की (शिखर)।’ रोहित शर्मा ने लिखा, ‘जन्मदिन की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं, स्वस्थ रहे और खुश रहें।’ सुरेश रैना ने कहा, ‘हैपी बर्थडे, वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं।’ अजिंक्य रहाणे ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश किया।

टीम इंडिया के ऐतिहासिक पलों के सबसे बड़े गवाह हैं रवि शास्त्री, शायद आपको भी होंगे याद (दैनिक जागरण)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कोच रवि शास्त्री का आज यानी 27 मई 2019 को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के लिए 150 वनडे और 80 टेस्ट मैत खेल चुके रवि शास्त्री भारतीय टीम के तमाम ऐतिहासिक पलों के सबसे बड़े गवाह हैं। फिर चाहे वह बात वर्ल्ड कप 2011 की हो, सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में लगाए गए दोहरे शतक की हो या फिर साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की। दरअसल, ऐसे कई बड़े मौके टीम इंडिया की किस्मत में आए हैं जब रवि शास्त्री ऑन एयर थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं रवि शास्त्री की कॉमेंट्री की। बतौर इंग्लिश कॉमेंटेटर रवि शास्त्री को खासा पसंद किया जाता है। कहा जाता है कि मुंबई में 27 मई 1962 को जन्में रवि शास्त्री इतनी सरल और साफ धराप्रवाह अंग्रेजी बोलते हैं, जो थोड़ी बहुत अंग्रेजी समझने वाले को भी समझ में आ जाती है। यही वजह है कि करीब दो दशक तक रवि शास्त्री ने टीवी पर कॉमेंट्री की है। ऐसे ही कुछ मौकों को आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपके साथ सांझा कर रहे हैं, जो शायद आपको भी याद होंगे।

वर्ल्ड कप में PAK के लिए ‘घातक हथियार’ साबित हो सकता है यह खिलाड़ी (आजतक)

दो बरस पहले भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी फाइनल में जसप्रीत बुमराह की नोबॉल पर बचे फखर जमां शतक जमाकर पाकिस्तान क्रिकेट के नूरे नजर बन गए और अब नौसेना से क्रिकेट में आए इस बल्लेबाज के सामने विश्व कप के रूप में उसके कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है। चैम्पियंस ट्राफी 2017 फाइनल में बुमराह की गेंद पर जमां ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा दिया। बुमराह हालांकि गेंद डालते समय क्रीज से बाहर निकल गए थे और उस समय तीन रन पर खेल रहे जमां को जीवनदान मिल गया। उसने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहला शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई। उसके बाद से वह पाकिस्तानी बल्लेबाजी की धुरी बने हुए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में उनसे एक बार फिर इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। फखर ने कहा,’ मैं उस नोबाल से स्टार बन गया. मैने फाइनल से पहले ख्वाब देखा था कि मैं नोबाल पर आउट हो गया हूं और वह सही हुआ।’

रोहित शर्मा ने खोली टीम इंडिया की पोल, इस खिलाड़ी को बताया घटिया रूममेट (अमर उजाला)

विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ट्रंप कार्ड साबित होंगे। वन-डे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इस एकमात्र बल्लेबाज को जमाना ‘हिटमैन’ के नाम से जानता है। अब इसी खिलाड़ी ने 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप से पहले अपने ही टीममेट्स के कई राज दुनिया के सामने खोल दिए हैं। आईसीसी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में रोहित शर्मा बता रहे हैं कि उनके मुताबिक कौन सबसे ज्यादा सेल्फी लेना पसंद करता है और कौन खराब डांसर है। यहां तक कि उन्होंने कप्तान विराट कोहली के बारे में भी बताया है कि वे जिम जाना पसंद करते हैं। सारे जवाबों में एक नाम कॉमन रहा है और वह है हार्दिक पांड्या जो खुद को गुगल करते रहते हैं और एक खराब डांसर भी हैं। वहीं, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और अपने जोड़ीदार शिखर धवन के बारे में बताया है कि वे खराब रूममेट हैं।