क्रिकेट राउंड-अपः 28/11/2019 – विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए धवन, वापसी को लेकर महेंद्र सिंह धौनी ने दिया बड़ा बयान

क्रिकेट राउंड-अपः 28/11/2019 – विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए धवन, वापसी को लेकर महेंद्र सिंह धौनी ने दिया बड़ा बयान

Shikhar Dhawan

विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से धवन हुए बाहर, सैमसन को मिला मौका (दैनिक भास्कर)
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। धवन की जगह संजू सैमसन को टी20 टीम में शामिल किया गया है। धवन घुटने की चोट के चलते सीरीज के बाहर हुए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धवन के बाएं पैर के घुटने में गहरी चोट लगी। सूरत में दिल्ली की ओर से महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए धवन के पैर में ये चोट लगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की कि धवन टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

क्रिकेट से ब्रेक को लेकर महेंद्र सिंह धौनी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए वापसी को लेकर दिया क्या बयान (दैनिक जागरण)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा स्टार क्रिकेट महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट से ब्रेक को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल मैच के बाद से धौनी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने कभी अपने आराम को लेकर कुछ नहीं बोला है। एक इवेंट में जब धौनी से पूछा गया कि वो कब तक आराम करेंगे तो उन्होंने इसका एक लाइन में जवाब दिया। धौनी ने कहा, ‘जनवरी तक मत पूछो।’ इस साल जुलाई में टीम इंडिया को विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धौनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं लेकिन उसके बाद से धौनी क्रिकेट से ब्रेक पर ही हैं। भारत विश्व कप के बाद से वेस्टइंडीज दौरे पर जा चुका है, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल चुका है और अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी घरेलू सीरीज खेलनी है, लेकिन धौनी अभी तक टीम से बाहर ही हैं।

दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को झटका, बोल्ट और ग्रैंडहोम टीम से बाहर (लाइव हिन्दुस्तान)
तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में शुक्रवार (29 नवंबर) से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम से बाहर हो गये हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बुधवार (27 नवंबर) को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बोल्ट और ग्रैंडहोम को माउंट मानगनुई में पहले टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वे बाकी सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ग्रैंडहोम को पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जबकि बोल्ट को पसलियों में खिंचाव है, इस कारण से वह पहले टेस्ट के आखिरी दिन केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे।

वेस्टइंडीज को झटका, भारत के खिलाफ वनडे में नहीं खेलेंगे क्रिस गेल (अमर उजाला)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वह भारत के खिलाफ अगले महीने तीन एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलेंगे और इसके बजाय 2020 की अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वेस्टइंडीज को भारत में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलने हैं। गेल का टी20 मैचों में खेलना भी संदिग्ध है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार गेल ने कहा, ”वेस्टइंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिये बुलाया है लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा। वे (चयनकर्ता) चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं लेकिन इस साल मैं विश्राम लेने जा रहा हूं।” गेल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी नहीं खेलेंगे।

क्रिकेट के बाद राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए तैयार मुरलीधरन (आज तक)
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी पहले अलविदा कह चुके हैं। अब जल्द ही वो राजनीति में अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं। मुरलीधरन जल्द ही देश के तमिल बहुल क्षेत्र नॉर्दर्न प्रोविन्स के गवर्नर के रूप में नजर आ सकते हैं। मीडिया की बुधवार की रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उन्हें इस पद को स्वीकार करने के लिए निजी तौर पर निमंत्रण भेजा है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वाले 47 वर्षीय मुरलीधरन उन तीन नए गवर्नर में शामिल हैं जिनको राजपक्षे ने इस पद के लिए चुना है। डेली मिरर समाचार पत्र ने राष्ट्रपति सचिवालय के सूत्रों के हवाले से कहा, ‘राष्ट्रपति गोटवाया राजपक्षे ने मुरलीधरन को नॉर्दर्न प्रोविन्स का गवर्नर पद संभालने के लिए निजी तौर पर आमंत्रित किया है।’