क्रिकेट राउंड अप- 28/09/2019 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

क्रिकेट राउंड अप- 28/09/2019 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Smriti Mandhana India Women

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं (दैनिक जागरण)
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक नवंबर से एंटीगा में शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय की महिला टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एंटीगा में एक नवंबर से होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए केवल सुषमा वर्मा को 16वें सदस्य के रूप में जोड़ा गया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वड़ोदरा में 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली घरेलू वनडे श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टी20 में उसी टीम का चयन किया गया है जो अभी दक्षिण अफ्रीकी टीम का सामना कर रही है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला सेंट लूसिया में 9 नवंबर को खेली जाएगी। पंद्रह वर्षीय शेफाली वर्मा को टी20 टीम में रखा गया है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में खाता नहीं खोल पाई थी।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास (न्यूज स्टेट)
इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्‍लेबाज सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सारा टेलर ने इंग्लैंड के लिए कुल 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. सारा ने शुक्रवार शाम 4.45 बजे ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया। सारा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”साल 2006 में मेरा सपना सच हुआ था। मैंने बेहतरीन खिलाड़ियों और लोगों के साथ मिलकर जो कुछ भी हासिल किया है, मुझे उस पर गर्व है। क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए ये बिल्कुल ठीक समय है, लेकिन इंग्लैंड की जर्सी में बिताए हर मिनट से मुझे बहुत प्यार है। मेरा समर्थन करने के लिए आप सभी को धन्यवाद।’

अगर टीम मैनेजमेंट का सपॉर्ट मिलता तो एक और वर्ल्ड कप खेल सकता था: युवराज सिंह (नवभारत टाइम्स)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दावा किया कि इंटरनेशनल करियर के अंतिम पड़ाव में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें निराश किया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पूरा समर्थन मिला होता तो वह 2011 में शानदार प्रदर्शन के बाद एक और विश्व कप खेल सकते थे। युवराज ने एक चैनल से कहा, ‘मुझे दुख होता है कि 2011 के बाद मैं एक और विश्व कप नहीं खेल सका। टीम प्रबंधन और इससे जुड़े लोगों से मुझे मुश्किल से ही कोई सहयोग मिला। अगर उस तरह का समर्थन मुझे मिलता तो शायद मैं एक और विश्व कप खेल लिया होता।’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बने (लाइव हिन्दुस्तान)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूजनर को शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। क्लूजनर फिल सिमंस का स्थान लेंगे। सिमंस का कार्यकाल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद खत्म हो गया। आईसीसी की वेबसाइट ने क्लूजनर के हवाले से लिखा है, ‘विश्व क्रिकेट की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपने काम को लेकर उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान किस तरह की निडर क्रिकेट खेलती है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेहनत के साथ हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन सकते हैं।’

बिना टॉस के ही रद्द हो गया पाकिस्तान और श्रीलंका का पहला वनडे मैच (आज तक)
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। कराची में बारिश के बाद पहले तो मैच समय पर शुरू नहीं हो सका और बारिश रुकने के बाद मैदान की स्थिति को देखते हुए मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। दोनों टीमों के बीच मैच कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेला जाना था। 10 साल कराची के नेशनल स्टेडियम में कोई वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश ने दोनों टीमों के क्रिकेटरों और क्रिकेट फैन्स का मजा किरकिरा कर दिया। मैच में टॉस भी नहीं हो सका और मैदान की हालत देखते हुए मैच को रद्द करना पड़ा। सीरीज का अगला मैच इसी मैदान पर 29 सितंबर को खेला जाना है। फैन्स उम्मीद करेंगे के कि दो दिन बाद ऐसी स्थिति देखने को ना मिले।