क्रिकेट राउंड-अपः 27/11/2019- आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में कम हुआ विराट और स्मिथ का फासला, शास्त्री ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट राउंड-अपः 27/11/2019- आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में कम हुआ विराट और स्मिथ का फासला, शास्त्री ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

Virat Kohli India

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली नंबर-2 पायदान पर ही हैं, लेकिन उनके और टॉप पर बैठे स्टीव स्मिथ के बीच रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर कम हो गया है। इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए कुछ अहम बातें कही हैं।

ICC Test Ranking: स्मिथ के करीब पहुंचे विराट, टॉप-10 में मयंक भी (हिंदुस्तान)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट बल्लेबाजों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए हैं। स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं, जबकि विराट दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दम पर उनके और स्मिथ के बीच अब रेटिंग प्वॉइंट्स का फासला कम हो गया है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टॉप-10 में जगह बना ली है। पाकिस्तान के खिलाफ स्टीव स्मिथ महज चार रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके खाते में 931 रेटिंग प्वॉ़इंट्स हैं, जबकि विराट के खाते में अब 928 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं। विराट अब स्मिथ से महज तीन रेटिंग प्वॉइंट्स पीछे हैं। स्मिथ के पास हालांकि ये फासला बढ़ाने का मौका जल्द ही होगा, वहीं अब विराट अगले साल तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में ये फासला आने वाले समय में बढ़ सकता है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे पायदान पर हैं।

धोनी के टी20 WC खेलने को लेकर हेड कोच शास्त्री का बड़ा बयान (लाइव हिन्दुस्तान)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टू्र्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी। टूर्नामेंट से पहले भारत को चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। 15 मिनट के खराब खेल ने टीम इंडिया समेत करोड़ों क्रिकेट फैन्स का सपना तोड़ दिया था। सेमीफाइनल मैच के बाद से महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, कई दिग्गज ये भी कह चुके हैं कि धोनी जल्द ही क्रिकेट से संन्यास का भी ऐलान कर देंगे, हालांकि हेड कोच रवि शास्त्री का ऐसा मानना नहीं है। जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता है, लेकिन अब सबकी निगाहें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 पर टिकी हुई हैं। शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या धोनी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा होंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने आईपीएल का इंतजार करने की बात कही। शास्त्री के मुताबिक, ‘ये निर्भर करता है कि वो कब खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में कैसा खेलते हैं। वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकी फॉर्म क्या है। आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि आपके लगभग 15 खिलाड़ी तय हो चुके होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि आईपीएल के बाद आपकी टीम लगभग तय हो जाएगी। साथ ही मैं ये कहना चाहता हूं कि कौन कहां है इस बारे में कयास लगाने के बजाए आईपीएल तक का इंतजार करें। इसके बाद ही आप फैसला करने की स्थिति में होंगे कि देश में बेस्ट 17 टी20 क्रिकेटर कौन हैं।’

दिलीप ट्रॉफी में बदलाव चाहते हैं तेंदुलकर, गांगुली को बताई खामियां (अमर उजाला)

चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि दलीप ट्रॉफी में खिलाड़ियों का ध्यान टीम से अधिक व्यक्तिगत प्रदर्शन पर रहता है और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इसमें बदलाव करना चाहिए। तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि गांगुली दलीप ट्रॉफी को देखें। यह ऐसा टूर्नामेंट है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन और अगले टूर्नामेंट पर ज्यादा फोकस करते हैं और उसी के अनुसार खेलते हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘यदि आईपीएल की नीलामी है या टी-20 टूर्नामेंट या वनडे है तो खिलाड़ी उसी तरह से खेलते हैं। वे टीम के लिए नहीं खेलते। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।’ दलीप ट्रॉफी पांच टीमों का क्षेत्रीय टूर्नामेंट था लेकिन अब इसमें इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड टीमें राउंड राबिन प्रारूप में खेलती हैं। उन्होंने कहा कि इसे रणजी ट्रॉफी फाइनल के तुरंत बाद खेला जाना चाहिए और उन चार टीमों के बीच होना चाहिए जो सेमीफाइनल तक पहुंची हैं और पूरा सत्र साथ में खेलती हैं। उन्होंने कहा , ‘ शीर्ष चार रणजी टीमों के साथ दो और टीमें इसमें हों क्योंकि ऐसी कई टीमें होंगी जिनमें प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पाती। अंडर 19, अंडर 23 अलग अलग टीमों से इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है।’

धोनी ने कहा- मर्द तब तक ‘शेर’ होता है, जब तक शादी नहीं होती (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। धौनी विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही मैदान पर नजर नहीं आए हैं। पूर्व कप्तान पिछले दिनों मुंबई में थे यहां उन्होंने अपनी शादीशुदा जीवन के कई राज खोले। उन्होंने बताया कि हर मर्द शेर होता है लेकिन तब तक जब तक कि उसकी शादी नहीं हो जाती। महेंद्र सिंह धौनी भले ही मैदान पर गंभीर रहते हों लेकिन मस्ती करने से नहीं चूकते हैं। मुंबई में पिछले दिनों उन्होंने अपने फैंस के साथ कुछ मस्ती के पलों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी पत्नी साक्षी को खुश रखते हैं और किस तरह से वह उनकी हर बात को खुशी खुशी मान लेते हैं। धौनी ने कहा, मैं अपनी पत्नी को सारे काम करने देता हूं क्योंकि मुझे पता है कि अगर मेरी पत्नी खुश रहेगी तो मैं खुश रहूंगा। मेरी पत्नी तभी खुश रहती है जब मैं उनकी हां में हां मिलाता हूं। देखिए, यह बहुत पुरानी बात है कि सभी आदमी शेर होते हैं जब तक कि उनकी शादी नहीं होती। असली प्यार 50 साल के बाद शुरू होता है।

बुमराह को धमाकेदार वापसी का इंतजार, शेयर की टूटे स्टंप की तस्वीर (आजतक)

टीम इंडिया ने अपने तेज गेंदबाजों की ‘तकड़ी’ की बदौलत डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को मात दी।उसने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इस गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं था, जो चोट के कारण टीम से बाहर हैं। बुमराह हालांकि अपनी वापसी के प्रयास में हैं और इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभ्यास सत्र के बाद टूटे स्टंप वाली तस्वीर साझा की है। बुमराह ने ट्वीटर पर यह फोटो साझा कर यह संदेश दिया है कि वह वापसी की राह पर हैं। बुमराह ने फोटो के साथ लिखा, ‘समाप्ति, सत्र और स्टंप की।’ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 12 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी के हिस्से नौ विकेट आए, जबकि उमेश यादव ने भी12 विकेट निकाले।