क्रिकेट राउंड-अपः 27/03/2019- डीसी बनाम सीएसके मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ धोनी के पैरों में जा गिरा फैन

क्रिकेट राउंड-अपः 27/03/2019- डीसी बनाम सीएसके मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ धोनी के पैरों में जा गिरा फैन

cricket news MS Dhoni fan Chennai Super Kings IPL 2019 12

महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान धोनी के पैर में एक फैन जाकर गिर पड़ा। धोनी ने उस फैन के कंधे पर हाथ रखा।

सुरक्षा घेरा तोड़ धोनी के पैरों में जा गिरा यह शख्स, जानिए फिर क्या हुआ (लाइव हिन्दुस्तान)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को उनके ही घर में छह विकेट से हरा दिया। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई और 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के दौरान धोनी से मिलने के लिए फिरोज शाह कोटला मैदान पर सुरक्षा घेरा तोड़कर दो फैन्स मैदान तक पहुंच गए। उनमें से एक फैन तो धोनी के पैरों में गिर पड़ा। धोनी ने उस फैन के कंधे पर हाथ रखा और उसके बाद उसे सिक्योरिटी वाले मैदान से बाहर ले गए। मैच के दौरान एक और शख्स, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी भी पहन रखी थी, वो भी मैदान में घुसा और धोनी के पैर छूने लगा। फिरोज शाह कोटला वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है, लेकिन वहां धौनी की फैन फॉलोइंग ज्यादा नजर आई।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एमएस धोनी, आम्रपाली ग्रुप से मांगे 40 करोड़ रुपये बकाया (अमर उजाला)

पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा टीम के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने आम्रपाली ग्रुप से अपनी ब्रैंडिंग और मार्केटिंग के एवज में 40 करोड़ रुपये की बकाया राशि भुगतान करने की बात कही है। इसे आम्रपाली ग्रुप की एक और बड़ी मुश्किल के तौर पर देखा जा रहा है। हजारों ठगे हुए खरीददारों के बाद अब माही ने भी अपने बकाया भुगतान की मांग के लिए सर्वोच्च न्यायालय से दखल की मांग की है। 2009 में धोनी ने आम्रपाली ग्रुप से कई समझौते किए और कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर बने। वह इस समूह के साथ छह साल तक जुड़े रहे, लेकिन साल 2016 में जब कंपनी पर खरीददारों को ठगने का आरोप लगा, तब उन्होंने आम्रपाली ग्रुप से खुद को अलग कर लिया।

मैदान पर भिड़ गए ईशांत शर्मा व शेन वॉटसन, अंपायर व खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव (दैनिक जागरण)

दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में मैदान पर और गर्माहट छा गई जब तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन एक-दूसरे से मैदान पर ही भिड़ गए। इन दोनों के बीच जमकर संवाद हुए और इससे मैच का रोमांच और बढ़ गया। दोनों के बीच हुई ये कहा-सुनी और गंभीर रूप ले लेता अगर अंपायर और दिल्ली के खिलाड़ी उन दोनों को अलग नहीं करते। ये घटना दूसरी पारी के चौथे ओवर के दौरान हुई जब रबादा गेंदबाजी कर रहे थे। चौथे ओवर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद ईशांत किसी बात पर वॉटसन से खुश नहीं दिखे और उनसे बहस करने लगे। उनकी बात सुनकर वॉटसन हंसने लगे। बाद में बात को बढ़ता देखकर अंपायर ने बीच बचाव किया वहीं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ईशांत का हाथ पकड़कर उन्हें खींचकर वहां से ले गए। इसके बाद वॉटसन के गुस्से का शिकार रबादा बने और उन्होंने उनकी गेंद पर चौथे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शानदार चौका और छक्का लगा दिया।

आज कोलकाता और पंजाब की भिड़ंत, वेस्टइंडीज के दो धुरंधरों पर नजरें (टाइम्स नाउ)

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपने पहले मैच में ‘मांकेडिंग विवाद’ को पीछे छोड़कर आज ईडन गार्डन्स मैदान में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मैच में जीत की लय कायम रखना चाहेंगे। पंजाब ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था। मैच के 13वें ओवर में एक नाटकीय घटना देखने को मिली थी जब अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट करके मांकेडिंग विवाद को हवा दे दी थी। अश्विन अब इस विवाद को पीछे छोड़कर कोलकाता के खिलाफ भी विजयक्रम जारी रखना चाहेंगे। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

अश्विन ने 7 साल पहले भी की थी मांकड़िंग, तब सचिन ने पलटा था फैसला (आज तक)

आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग कर आउट किया। इसके बाद से खेल भावना को लेकर बहस शुरू हो गई है। अश्विन ने सात साल पहले भी इस तरह से एक बल्लेबाज को आउट करने का असफल प्रयास किया था। श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में कामनवेल्थ बैंक सीरिज के एक मैच के दौरान 21 फरवरी 2012 को अश्विन ने दूसरे छोर पर खड़े लाहिरू थिरिमाने को मांकड़िंग आउट किया था। उस समय सबसे सीनियर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग से बात की और उन्होंने थिरिमाने के खिलाफ अपील वापिस लेने का फैसला किया। अश्विन उस समय जूनियर खिलाड़ी थे और उन्होंने जो किया वह नियमों के दायरे में था, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की सोच अलग थी। जहां तक बटलर का सवाल है तो श्रीलंका के सचित्र सेनानायके ने तीन जून 2014 को एजबस्टन में खेले गए एक मैच के दौरान बटलर को मांकड़िंग आउट करने से पहले चेताया था।