क्रिकेट राउंड-अपः 27/04/2019- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बताई चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह

क्रिकेट राउंड-अपः 27/04/2019- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बताई चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह

Rohit Sharma MS Dhoni IPL 2019 12

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुक्रवार (26 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स को होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में महेंद्र सिंह धौनी नहीं खेले और सुरेश रैना ने कप्तानी की थी। मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की हार का बड़ा कारण धौनी का नहीं होना बताया।

सीएसके की हार के लिए रोहित ने धोनी को ठहराया जिम्मेदार (लाइव हिन्दुस्तान)

मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की हार का बड़ा कारण धौनी का नहीं होना बताया। धौनी को लेकर रोहित ने कहा, ‘यह किसी भी विरोधी टीम के लिए बड़ा बूस्ट होता है कि धौनी नहीं खेल रहे हैं। उनकी मौजूदगी से उनकी टीम को बहुत फायदा मिलता है। जब वो टीम में नहीं होते हैं और लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो यह और मुश्किल हो जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स को धौनी की कमी जरूर खली होगी। वो बीमार थे और इस पर किसी का कंट्रोल नहीं है। हमने शानदार क्रिकेट खेला, अभी हम प्लेऑफ में पहुंचे नहीं हैं, हमें इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा। अगले तीन मैच में दो कोलकाता नाइट राइडर्स और एक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैं। हमें पता है कि हमें करना क्या है। हमने पिछले मैचों में मिली हार से काफी कुछ सीखा है।’

धोनी के बिना हारा सीएसके, मुंबई इंडियंस ने 46 रन से जीता मुकाबला (अमर उजाला)

रोहित शर्मा (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग के 44वें मुकाबले में चेन्नई को 46 रन से हरा दिया। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की पूरी टीम 109 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई। मुंबई की तरफ से सबसे अधिक विकेट लसिथ मलिंगा ने चटकाए। उन्होंने 3.7 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ मुंबई की टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं, चेन्नई 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। इस मैच में शानदार पारी खेलने के लिए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ICC world cup 2019: प्रतिबंधित ड्रग्स लेने के आरोप में इस क्रिकेटर पर लगा 21 दिन का बैन (दैनिक जागरण)

ICC world cup 2019 इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से ठीक पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 21 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है। हेल्स को प्रतिबंधित ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया है और अब इस बैन के बाद वो 21 दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। हेल्स विश्व कप टीम में शामिल हैं और वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा विश्व कप के लिए इंग्लैंड का कैंप भी शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ये खबर आई थी कि हेल्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वहीं नॉटिंघमशायर क्लब की तरफ से कहा गया था कि वो निजी कारणों से खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। वो मैदान पर कब वापसी करेंगे इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। पर अब ये खबर अचानक से आई कि उन पर 21 दिन का बैन लगाया गया है। ये हेल्स की दूसरी गलती है जिसकी वजह से उन पर बैन लगाया गया है। इससे पहले वर्ष 2017 में ब्रिस्टल क्लब में हुए झगड़े वाले मामले में वो बेन स्टोक्स के साथ शामिल थे।

आज हैदराबाद के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले में उतरेगी राजस्थान, जानिए जरूरी बातें (टाइम्स नाउ)

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में अपने अहम विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तुलना में ज्यादा प्रभावित है क्योंकि उसके पास बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर नहीं है जो विश्व कप शिविर से जुड़ने से लिये इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं। ये राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और हैदराबाद के डेविड वॉर्नर का भी अंतिम मुकाबला होगा इस आईपीएल सीजन में, क्योंकि वो भी विश्व कप कैंप के लिए अपने देश के विश्व कप शिविर से जुड़ने जा रहे हैं। हैदराबाद को निश्चित रूप से अपने विस्फोटकीय सलामी बल्लेबाज और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की सेवाओं की कमी खलेगी जो डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर मजबूत सलामी जोड़ी बनाते हैं। दोनों टीमों के लिये चीजें कठिन हो जायेंगी जब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर और रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ अगले हफ्ते स्वदेश रवाना हो जाएंगे। तालिका में हैदराबाद की टीम 11 में से पांच मैच जीतकर चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान ने 11 में से केवल चार ही मैच जीते हैं। लेकिन ये भी प्ले आफ स्थान की दौड़ में बनी हुई हैं।

KKR की हार पर रोने लगी चीयरलीडर, आर्चर ने छक्का जड़कर तोड़ा दिल (आजतक)

17 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग (47) और जोफरा आर्चर (नाबाद 27) की मैच जिताऊ पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक अंदाज में तीन विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 97) की सर्वश्रेष्ठ पारी के सहारे छह विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूर्व चैम्पियन राजस्थान की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। इस जीत से राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है. वहीं, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की 11 मैचों में यह सातवीं और लगातार छठी हार है। टीम आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है. इस मैच में रियान पराग ने 31 गेंद में 47 रन की शानदार पारी खेली और जोफरा आर्चर ने 12 गेंद में 27 रन बनाए। जोफरा आर्चर ने छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी। जैसे ही जोफरा आर्चर ने जीत का छक्का लगाया तो कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर्स रोने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जोफरा आर्चर शॉट लगाने के बाद खुशी मनाते दिख रहे हैं जिसके बाद कोलकाता की चीयरलीडर रोती हुई दिखाई दे रही हैं।