क्रिकेट राउंड-अप: 26/06/2019- ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को हरा सेमीफाइनल में पहुंची

क्रिकेट राउंड-अप: 26/06/2019- ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को हरा सेमीफाइनल में पहुंची

Australia

मंगलवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 64 रनों से जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया मजबूत शुरुआत के बाद भी 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 285 रनों से आगे नहीं जा पाई थी। इस आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम हासिल नहीं कर सका और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गया।

वर्ल्डकप 2019: ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारा इंग्लैंड (जनसत्ता)

इंग्लैंड और वेल्स में जारी विश्वकप 2019 का 32वां मैच मेजबान इंग्लैंड और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा है। बता दें इंग्लैंड अगर ये लक्ष्य हासिल कर लेती है तो ये इस मैदान में दूसरी सबसे बड़ी चेस होगी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। इस दौरान फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 15 शतक लगाया। फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्वकप में दो शतक लगाने वाले इकलौते कप्तान भी बन गए हैं। इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरने लगे। आखिरी में विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी (नाबाद 38) और स्टीव स्मिथ (38) की मदद से ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 285 रन बना सकी। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स, मोइन अली को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

आरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका शतक, World Cup में बनाया शानदार रिकॉर्ड (दैनिक जागरण)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इंग्लैंड के शानदार शतकीय पारी खेलकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ आरोन फिंच शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत प्रदान की। आरोन फिंच का ये वर्ल्ड कप 2019 में दूसरा शतक है। बतौर कप्तान आरोन फिंच इस विश्व कप में दो शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आरोन फिंच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस वर्ल्ड कप में दो शतक ठोक चुके हैं। आरोन फिंच ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 153 रन की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में कंगारू टीम को बड़ी जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान आरोन फिंच ने इस बड़े मुकाबले में 115 गेंदों पर 100 रन बनाए। आरोन फिंच ने अपने शतक के दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। लेकिन, इसके बाद वे अगली गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट हुए।

भारत के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के रास्ते में क्या हैं रोड़े (बीबीसी हिंदी)

इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा विश्व कप क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान पर बांग्लादेश की जीत और दक्षिण अफ़्रीका पर पाकिस्तान की जीत ने समीकरण को काफ़ी रोचक बना दिया है। अंक के आधार पर टॉप चार टीमें सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी. इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को नौ-नौ मैच खेलने हैं। मंगलवार को हो रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के नतीजे से पहले अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड की टीम 11 अंकों के साथ टॉप पर है। उसकी तरह भारत ने भी एक भी मैच नहीं गँवाया है, लेकिन भारत ने अभी न्यूज़ीलैंड से एक मैच कम खेला है। इस समय टॉप चार टीमें हैं – न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड. माना जा रहा है कि पिछले दो मैचों के नतीजों ने अब समीकरण को काफ़ी रोचक बना दिया है।

शाकिब ने दोहराया 1983 और 2011 का इतिहास, क्या बांग्लादेश जीतेगा वर्ल्ड कप?

वर्ल्ड कप-2019 का आधा सफर पूरा हो गया है, धीरे-धीरे सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने लगी है। इस बीच टूर्नामेंट में रोजाना कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो क्रिकेट फैंस को हैरान कर रहा है। अफगानिस्तान पर बांग्लादेश की जीत ने उनके सेमीफाइनल में जाने के सपने को जिंदा रखा है। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे शाकिब अल हसन लगातार कमाल कर रहे हैं और वह लगातार रिकॉर्ड रच रहे हैं. शाकिब ने इस वर्ल्डकप में कुछ रिकॉर्ड बनाया है, जो इतिहास में वर्ल्ड चैम्पियन बनाता आया है। दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ शाकिब अल हसन ने अर्धशतक जमाया और साथ ही पांच विकेट भी झटके। ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले ऐसा सिर्फ युवराज सिंह ने ही वर्ल्ड कप में किया था, वो भी 2011 के वर्ल्ड कप में जब भारत चैम्पियन बना था. ऐसे में शाकिब के परफॉर्मेंस की तुलना अब तक के सबसे बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ होने लगी है।

ब्रायन लारा को सीने में उठा तेज दर्द, मुंबई के अस्पताल में भर्ती (न्यूज 18 हिंदी)

वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ब्रायन लारा को मंगलवार को मुंबई के परेल में ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्रायन लारा को अस्पताल में भर्ती क्यों किया गया इसे लेकर हॉस्पिटल पदाधिकारियों ने तो कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों ने कहा कि सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें भर्ती कराया गया है। लारा को करीब 12:30 बजे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया। सूत्रों ने बताया कि जिस वक्त उन्हें दर्द का अनुभव हुआ वह पास के एक होटल में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. लारा इन दिनों स्टार स्पोर्ट्स पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की कमेंट्री कर रहे हैं, जिसके लिए वह मुंबई में हैं। बता दें कि ब्रायन लारा की गिनती अपने वक्त के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. ब्रायन लारा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 400 रन बनाए हैं, इसके साथ ही एक पारी में 500 रन बनाने का कीर्तिमान भी उनके नाम है।