क्रिकेट राउंड-अपः 26/07/2019- OPPO की जगह BYJU’S होगी भारतीय टीम की नई प्रायोजक, लसिथ मलिंगा आज खेलेंगे अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

क्रिकेट राउंड-अपः 26/07/2019- OPPO की जगह BYJU’S होगी भारतीय टीम की नई प्रायोजक, लसिथ मलिंगा आज खेलेंगे अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

India

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर सितंबर के बाद से चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो की जगह बाईजूस ब्रांड का नाम दिखेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी। वहीं, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ आज अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे और फिर हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, बीसीसीआई ने OPPO की जगह BYJU’S टीम का मुख्य प्रायोजक बनाया (आज तक)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शैक्षणिक तकनीक और ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी BYJU’S को भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनाए जाने की आधिकारिक पुष्टि की है। यह कंपनी अब भारतीय टीम की जर्सी पर मोबाइल बनाने वाली कंपनी OPPO का स्थान लेगी। यह कंपनी 5 सितंबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक भारतीय टीम की आधिकारिक प्रायोजक रहेगी। BYJU’S अब सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से भारतीय टीम की जर्सी पर दिखाई देगी। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने BYJU’S को भारतीय टीम की आधिकारिक मुख्य प्रायोजक बनने की घोषणा करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम के साथ जुड़े रहने के लिए बीसीसीआई की तरफ से मैं OPPO को धन्यवाद देता हूं। भारतीय टीम का नया प्रायोजक बनने पर मैं BYJU’S को बधाई देता हूं। भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए बीसीसीआई और BYJU अब मिलकर काम करेंगे।’

आज लसिथ मलिंगा खेलेंगे अपना आखिरी मैच (टाइम्स नाउ)
अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन और हेयर स्टाइल के साथ-साथ सटीक यार्कर फेंकने वाले खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे करियर का आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि ये मलिंगा के वनडे करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है लेकिन मलिंगा ने संन्यास की अलग योजना बना रखी थी। ऐसे में वो अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में घरेलू दर्शकों के सामने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।

Eng vs Ire : लीच शतक से चूके, इंग्लैंड की पारी फिर लड़खड़ाई (समय लाइव)
पहली पारी में 85 रन पर आउट होने वाली इंग्लैंड के पास अब कुल 181 रन की बढ़त हासिल है। लीच ने 92 रन बनाए जो उनका प्रथम श्रेणी में भी सर्वोच्च स्कोर है। आयरलैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाए। लीच और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जेसन रॉय (72) ने दूसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 171 रन था। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। रॉय और लीच के अलावा जो बर्न (छह), डेन्ली (10), जो रूट (31), मोईन अली (नौ) और क्रिस वोक्स (13) रन का ही योगदान दे पाए। इसके बाद सैम कुरैन (37) और स्टुअर्ट ब्रॉड नाबाद 21 ने कुछ देर संघर्ष किया और टीम को 300 के पार पहुंचाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 303 रन पर नौ विकेट गंवा दिए।

G T20 League: युवी पर भारी पड़े गेल, टोरंटो नैशनल्स को एकतरफा मैच में मिली हार (लाइव हिन्दुस्तान)
ग्लोबल टी20 कनाडा लीग का आगाज हो चुका है। पहला मैच टोरंटो नैशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला गया, जिसे वैनकुअर नाइट्स ने बड़ी ही आसानी से आठ विकेट से जीत लिया। आपको बता दें के टोरंटो नैशनल्स के कप्तान युवराज सिंह हैं, जबकि वैनकुअर नाइट्स के कप्तान क्रिस गेल हैं। इस मैच को युवी vs गेल के रूप में भी देखा जा रहा था। हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। युवी ने फैन्स को निराश किया और 27 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। युवी ने एक भी चौका या छक्का नहीं लगाया, वहीं गेल 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। वैनकुअर नाइट्स ने टॉस जीतकर टोरंटो नैशनल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टोरंटो नैशनल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। इसके बाद वैनकुअर नाइट्स ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम इंडिया के खिलाफ बयान देने की वजह से गई इस पाकिस्तान क्रिकेटर को गंवानी पड़ी नौकरी! (दैनिक जागरण)
आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और ये टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। टीम के प्रदर्शन पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी और खूब आलोचना भी की। टीम की आलोचना करने में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली भी थे जिन्होंने विश्व कप को ही फिक्स बता दिया था। बासिल अली के उस बयान पर अब पीसीबी ने उन्हें फटकार लगाई है साथ ही उन्हें कोचिंग देने से भी रोक दिया है। बासित अली कराची में पीसीबी की टीमों को पार्ट टाइम कोचिंग देते हैं। वहीं इस मामले पर बासित अली का कहना है कि उन्हें बोर्ड की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। बासित अली ने विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ भी अजीब सा बयान दिया था। उन्होंने एक चर्चा में कहा था कि पाकिस्तान की टीम को अपने मैच जीत जाएगी, लेकिन उसे बड़ा खतरा भारतीय टीम से है जो श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जानबूझकर खराब खेलेगी और अपने मुकाबले हार जाएगी। बासिल अली के इस बयान से पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था।