क्रिकेट राउंडअप: 26/03/20– BCCI पर IPL रद्द करने का दबाव बढ़ा, सचिन तेंदुलकर हुए नाराज

क्रिकेट राउंडअप: 26/03/20– BCCI पर IPL रद्द करने का दबाव बढ़ा, सचिन तेंदुलकर हुए नाराज

IPL 2019 12 Delhi Capitals Mumbai Indians DC MI

21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बीसीसीआई पर आईपीएल रद्द करने का दबाव बढ़ा। हरभजन सिंह का कहना है कि इस वक्त खेल उनके दिमाग में सबसे आखिर में आता है सबसे पहले तो वो इस महामारी के बारे में ही सोचते हैं। घरों से निकल रहे लोगों से नाराज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह लॉकडाउन है कोई होलिडे नहीं है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

21 दिनों के लॉकडाउन के बाद BCCI पर IPL रद्द करने का दबाव बढ़ा, बोर्ड कभी भी ले सकता है फैसला (आजतक)

कोरोना से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की पीएम मोदी की घोषणा के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को रद्द करने का दबाव बढ़ गया है। मंगलवार को ही बीसीसीआई ने आईपीएल के टीम मालिकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल भी टाल दी थी। ओलंपिक स्थगित हो गया, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब भी इंतजार कर रहा है. वह आईपीएल पर कब फैसला लेगा..? नाम गुप्त रखने की शर्त पर बीसीसीआई के ही एक अधिकारी ने कहा है कि जब ‘खेल महाकुंभ’ ओलंपिक को टाला जा सकता है, तो उसके सामने आईपीएल तो कुछ भी नहीं है। कोरोना महामारी के मद्देनजर टी-20 लीग पर अब तक कुछ भी निर्णय नहीं लेना हैरान करता है। बीसीसीआई ने इस माह की शुरुआत में आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया था, तब उसने कहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी सिर्फ स्थिति में सुधार होने पर किया जाएगा। मगर स्थिति और गंभीर हो गई। भारत में 550 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ नहीं है। गांगुली ने कहा, ‘मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। हम उसी स्थान पर हैं, जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे। पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है। ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है।’ खेल दिमाग से कब का भाग गया, सारा दिन कोरोना अपडेट लेता रहता हूं: हरभजन सिंह (जागरण) पूरा भारत इस समय केवल और केवल एक ही चीज के बारे में सोच रहा है और वो कोरोना वायरस है। सरकार ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखतो हुए अगले 21 दिन तक भारत में लॉकडाउन का आदेश दिया है। इस बीच भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी इस स्थिति से काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि इस वक्त खेल उनके दिमाग में सबसे अंतिम में आता है सबसे पहले तो वो इस महामारी के बारे में ही सोचते हैं। भारत से बाकी सभी नागरिक की तरह ही भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी कोरोना के बढ़ते खतरे से काफी चिंता में हैं। इस समय हरभजन पत्नी गीता बसरा सिंह और बेटी हिनाया के साथ मुंबई में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि डॉक्टर्स और वैज्ञानिक अवश्य इस महामारी के निपटने में सफल होंगे। हरभजन ने पीटीआइ से बात करते हुए बुधवार को कहा, “ऐसी मुश्किल घड़ी में जिंदगी बिल्कुल ही बदल जाती है। इस वक्त को खेल आपके दिमाग से कही दूर जा चुका है। अभी जबकी मैं घर पर हूं, तो ज्यादातर समय सिर्फ कोविड 19 के बारे में पढ़ते हुए ही बिताता हूं।”

घरों से निकल रहे लोगों से नाराज सचिन, कहा- लॉकडाउन है, होलिडे नहीं (भास्कर)

भारत सहित पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस को हराने के लिए खेल जगत एकजुट हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात से 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिसका समर्थन विराट कोहली, इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी किया है। कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंनेे अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें। घर में रहें। इधर, सचिन तेंदुलकर उन लोगों से नाराज हैं जो सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में लोगों को आगाह किया और कहा- लॉकडाउन है, हॉलिडे नहीं। उन्होंने आगे कहा- सरकार और स्वास्थ विशेषज्ञों ने हमसे गुजारिश की है कि घर पर रहें और आपात स्थिति न हो तो घर से बाहर न निकलें। लेकिन फिर भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मैंने कुछ वीडियो भी देखें हैं, जिसमें लोग अभी भी घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं। सबको लगता है हम बाहर जाएं, दोस्तों से मिले, लेकिन अभी यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। याद रखिए, ये दिन छुट्टियों के दिन नहीं हैं

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली जरूरतमंदों के लिए दान करेंगे 50 लाख रुपये का चावल (लाइव हिंदुस्तान)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए गए 21 दिन के ‘लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह वंचितों के लिए 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के बयान में घोषणा की गई है कि गांगुली लाल बाबा चावल के साथ मिलकर उन जरूरतमंद लोगों को चावल मुहैया कराएंगे, जिन्हें सुरक्षा वजहों से सरकारी स्कूलों में रखा गया है। कंपनी के बयान के मुताबिक, ”उम्मीद है कि सौरव गांगुली की इस पहल से राज्य के नागरिकों को हमारे राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए इसी तरह के कदम उठाने की प्रेरणा मिलेगी।” वहीं, कोरोना वायरस से लड़ाई में सहायता करने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया राज्य सरकार को 25 लाख रुपये की मदद देंगे।

BCCI की खास तैयारी, लॉकटाउन में ऐसे प्रैक्टिस करेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी (एबीपी न्यूज़)

कोरोना वायरस के कहर से बने गंभीर हालात के मद्देनज़र 15 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन किया जा चुका है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स घर पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। मगर स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच निक वेब ने फिजियो नितिन पटेल के साथ मिलकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए इंडोर वर्कआउट प्लान तैयार किया है जिससे सभी खिलाड़ी फिट रहें। टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि वेब और पटेल ने सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए रूटीन तैयार किया है ताकि खिलाड़ी घर में रहते हुए भी फिट रह सकें। सूत्र ने कहा, “सभी खिलाड़ियों, चाहे वो केवल टेस्ट खेलते हैं या केवल सीमित ओवरों में या तीनों प्रारूपों में, सभी को एक विशेष फिटनेस रूटीन दिया गया है जिसे वो मानेंगे और वेब तथा पटेल को जानकारी देंगे। यह रूटीन खिलाड़ियों की मांग को देखकर बनाया गया है। उदाहरण के तौर पर गेंदबाज को वो एक्सरसाइज दी गई हैं जिससे उसकी कोर और लोअर बॉडी मजबूत होगी। इसी तरह बल्लेबाज को वो एक्सरसाइज दी गई हैं जिससे उसके कंधे और कलाई मजबूत होंगी।