क्रिकेट राउंड-अपः 25/09/2019- बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, भारतीय महिला टीम ने पहला टी20 मैच जीता

क्रिकेट राउंड-अपः 25/09/2019- बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, भारतीय महिला टीम ने पहला टी20 मैच जीता

India BCCI contracts Virat Kohli Rohit Sharma, Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते बुमराह बाहर हुए हैं और उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले टी20 मैच में हरा दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह (हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह की जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है। बुमराह के लोअर बैक में माइनर स्ट्रेस फ्रैक्चर है और इसी के चलते वो टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बुमराह को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। विश्व कप के बाद बुमराह को कैरेबियाई दौरे पर भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट में आराम दिया गया था, जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी। बुमराह के वर्कलोड का टीम मैनेजमेंट खासा ध्यान रख रही है। पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के थिंकटैंक के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट बड़े मुद्दों में शुमार रहा है।

हरमनप्रीत और दीप्ति ने दिलाई भारतीय टीम की रोमांचक जीत (टाइम्स नाउ)

कप्तान हरमनप्रीत कौर की उपयोगी पारी और आलराउंडर दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाये। उनके अलावा स्मृति मंदाना ने 21, जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 और दीप्ति शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 130 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की टीम मिगनान डु प्रीज (59) के अर्धशतक के बावजूद 19.5 ओवर में 119 रन पर आउट हो गयी। डु प्रीज के अलावा लिजली ली (16) और लॉरा वॉलवार्ट (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी। भारत की तरफ से आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने पहले तीन ओवर मेडन किये थे। मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने 18 रन देकर दो, लेग स्पिनर पूनम यादव ने 25 रन देकर दो और बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर दो विकेट लिये।

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे (लाइव हिन्दुस्तान)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (24 सितंबर) को यहां खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक गेंद शेष रहते 119 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच में भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू किया और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। शेफाली वर्मा ने भले ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा हो, लेकिन उनका यह इंटरनेशनल डेब्यू यादगार नहीं बन पाया। शेफाली वर्मा ने सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन वह अपने पहले ही मैच में खाता नहीं खोल पाई। भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र (15 साल 239 दिन) में पदार्पण करने वाली शेफाली वर्मा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच बारिश में धुला (अमर उजाला)

बांग्लादेश टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला मंगलवार को तेज बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में होने था, लेकिन लगातार हो ही बारिश ने दोनों टीमों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब ट्रॉफी दोनों टीमों के पास रहेंगी। बता दें कि इस टी-20 ट्राई सीरीज में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर बात करें तो इस सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें उसने तीन में जीत हासिल की है। वहीं, अफगानिस्तान टीम में चार में से दो मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश दौरा चार महीने के लिए आगे बढ़ाया (दैनिक जागरण)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अगले साल फरवरी में होने वाला बांग्लादेश का दौरा चार महीने के लिए टल गया है। यह जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दी। ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने थे जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इसके अलावा उसे टी-20 मैचों की सीरीज में भी हिस्सा लेना था। आइसीसी ने बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान के हवाले से बताया कि भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक फरवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी लेकिन अब इस सीरीज का आयोजन जून-जुलाई 2020 में होगा। अकरन खान ने बताया कि बांग्लादेश की टीम इसके अलावा तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी जिसका आयोजन अक्टूबर में होगा। टेस्ट और टी-20 सीरीज के तारीखों का फैसला हालांकि अभी नहीं हुआ है।