क्रिकेट राउंड-अपः 25/11/2019- मांजरेकर ने किया हर्षा भोगले का अपमान, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ किया 2-0 से क्लीनस्वीप

क्रिकेट राउंड-अपः 25/11/2019- मांजरेकर ने किया हर्षा भोगले का अपमान, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ किया 2-0 से क्लीनस्वीप

Sourav Ganguly Sanjay Manjrekar ICC

हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन काफी चर्चा में रहे। संजय मांजरेकर ने कमेंटरी बॉक्स में हर्षा भोगले का अपमान किया। इसके अलावा कोलकाता टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप कर लिया। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

मांजरेकर विवादों में, कमेंटरी बॉक्‍स में भोगले से की बदतमीजी (न्यूज 18)

भारत और बांग्‍लादेश के बीच गुलाबी गेंद से खेला गया कोलकाता डे नाइट टेस्‍ट टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन जीत लिया। ईशांत शर्मा, उमेश यादव की जबरदस्‍त तेज गेंदबाजी के आगे बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों की एक न चली और टीम इंडिया पारी व 46 रन से जीत गई। मैच के दौरान क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ ही कमेंटेर्स ने गुलाबी गेंद के बर्ताव को लेकर काफी बात की। टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन गुलाबी गेंद के बर्ताव पर चर्चा के दौरान कमेंट्री में संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले के बीच काफी बहस हुई। मांजरेकर के भोगले को दिए गए जवाबों की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई। इस में कहा गया मांजरेकर ने अपने बयानों से अपने साथी को नीचा दिखाया और उनके क्रिकेट न खेलने का मजाक बनाया। सोशल मीडिया पर मांजरेकर पहले भी निशाने पर रहे हैं। इसी के बारे में बात करते हुए हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान बल्‍लेबाजों को लेकर चिंता जताई. उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ियों से गुलाबी गेंद के दिखने को लेकर पूछा जाना चाहिए। उनकी सुरक्षा का भी ख्‍याल होना चाहिए। भोगले ने कहा, ‘मैच का ठीक से पोस्‍टमार्टम जरूरी है और खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए।’ लेकिन उनके साथ कमेंटरी कर रहे संजय मांजरेकर इससे सहमत नहीं दिखे। उन्‍होंने काफी रूखेपन से जवाब दिया। कई लोगों का ध्‍यान इस पर गया। उन्‍होंने अपने क्रिकेट खेलने के अनुभव को गिनाते हुए कहा कि हर्षा केवल आपको ही जानने की जरूरत है। उनके पास तो क्रिकेट खेलने का अनुभव है।

तीन दिन में भारत ने जीता पहला डे-नाइट टेस्ट मैच (लाइव हिन्दुस्तान)

विश्व की नंबर एक टीम भारत ने तेज गेंदबाजों उमेश यादव (53 रन पर पांच विकेट) और इशांत शर्मा (56 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बंगलादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन पहले सत्र में पारी और 46 रन से हराकर लगातार चार टेस्ट पारी से जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने इस सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। कोलकाता के ईडन गार्डन पर गुलाबी गेंद से खेले गए दोनों टीमों के पहले ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया ने नया इतिहास रच दिया। बंगलादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाये थे जबकि भारत ने 347 रन बनाकर पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल कर ली। मेहमान टीम दूसरी पारी में 41.1 ओवर में 195 रन पर सिमट गयी। मैच में नौ विकेट लेने वाले इशांत को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इशांत ने इस मैच में पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन मौजूद थे। उन्होंने गुलाबी गेंद से पहला डे-नाईट टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी।

भारतीय टेस्ट टीम की सफलता पर कुछ ऐसा बोले कप्तान कोहली (हिन्दुस्तान)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और 46 रन से मैच जीतने के बाद कहा कि टीम में बदलाव सौरव गांगुली के दौर में आना शुरू हुआ था तथा मौजूदा टीम ने कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से उसे आगे बढ़ाया है। गुलाबी गेंद से देश में खेले गये पहले टेस्ट में जीत के साथ टीम ने इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम किया। भारत ने इससे पहले इंदौर में श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले को पारी और 130 रन से जीता था। यह भारत की घरेलू श्रृंखला में लगातार 12वीं जीत है जिससे टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ” टेस्ट क्रिकेट मानसिक युद्ध कि तरह है। हमें इसमें बने रहने के लिए जुझारू होना होगा। इसकी शुरूआत दादा (सौरव गांगुली) की टीम से हुई थी। खुद पर भरोसा सफलता की कुंजी है और ईमानदारी से कहूं तो हमने इस पर काफी मेहनत की है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शानदार लय में है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव की तिकड़ी ने दूसरे टेस्ट में सभी बल्लेबाजों को चलता किया।

आजम को छोड़ क्यों शर्म से झुके हैं बाकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के चेहरे? (अमर उजाला)

ब्रिसबेन टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट मैच के चौथे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक पारी और पांच रनों से हरा दिया। टी-20 सीरीज से पाकिस्तान की टीम की हार का सिलसिला लगातार चला आ रहा है। बवाल इसलिए और ज्यादा बड़ा हो गया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया से पहले पाकिस्तान की टीम को अपने घर में श्रीलंका की बी टीम के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट में काफी कुछ बदला है। सबसे बड़ा बदलाव पाकिस्तान टीम में हुआ था। जब सरफराज अहमद को हटाकर टी-20 की कमान बाबर आजम को और टेस्ट टीम की कमान अजहर अली को दी गई। इन बदलावों को लेकर चल रहे विवादों को अभी छोड़ देते हैं। फिलहाल तो बात करते हैं कि कप्तान बदले, पिचें बदली, स्टेडियम बदले और यहां तक कि खेल का फॉर्मेट भी बदल गया लेकिन पाकिस्तान टीम की किस्मत नहीं बदली। वो पहले भी हार रही थी अब भी हार रही है। इस हार के सिलसिले में अगर एक खिलाड़ी है जो अपना असर दिखाने में कामयाब हुआ है तो वो हैं बाबर आजम। जिन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया।

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (दैनिक जागरण)

बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर पारी और रनों के अंतर से हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार चौथा टेस्ट मैच पारी और रनों के अंतर से जीता है। ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 45 रनों के अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया की भारतीय सरजमीं पर लगातार ये 12वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इस मामले में भी भारतीय टीम ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकाई टीम का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर ये विश्व रिकॉर्ड कायम किया था, लेकिन इस सीरीज को जीतने के साथ ही इसे और मजबूत कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बार 10-10 टेस्ट सीरीज अपने यहां लगातार जीती थीं, लेकिन विराट कोहली, धोनी और रहाणे की कप्तानी में ये रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है।