क्रिकेट राउंड-अपः 25/01/2020- भारत ने न्यूजीलैंड को और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 मैच में हराया

क्रिकेट राउंड-अपः 25/01/2020- भारत ने न्यूजीलैंड को और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 मैच में हराया

India Australia Afghanistan Ireland England Women New Zealand Bangladesh

24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच खेला गया, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया, इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच भी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुरू हो चुका है।

अय्यर के छक्के के साथ जीता भारत, सीरीज में 1-0 से आगे (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ टीम इंडिया की जीत दिलाई। अय्यर 29 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की ओर से इश सोढ़ी ने दो जबकि मिशेल सैंटनर ने एक विकेट लिया। अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अय्यर ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई। अय्यर ने कहा, ‘हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे, तो हमें साझेदारी निभाने की जरूरत थी, हमें हमेशा से पता था कि ग्राउंड छोटा है और हम आसानी से रन बना सकते हैं। बाकी मैचों में भी हमें फैन्स से ऐसे ही सपोर्ट की उम्मीद है।’

पाकिस्तान ने पहले टी-20 में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया (हिन्दुस्तान)

अनुभवी शोएब मलिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 141 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए भी हालांकि लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा और उसने मलिक की नाबाद 58 रन की पारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। पाकिस्तान को टी20 में अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए इस सीरीज में हर हाल में 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी। अगले दोनों मैच भी लाहौर में ही शनिवार और सोमवार को खेले जाएंगे। मलिक ने अपनी 45 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये। उनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे अहसान अली ने 36 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सैफुअल इस्लाम ने दो विकेट लिए।

U19 World Cup: भारत की लगातार तीसरी जीत (अमर उजाला)

अंडर-19 वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को खेले गए ग्रुप-ए के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट की लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में बिना किसी नुकसान के 115 रन बनाए। भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया तो वहीं दिव्यांश सक्सेना ने भी अर्धशतकीय पारी की। बाद में बारिश की वजह से जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब डकवर्थ लुईस के तहत न्यूजीलैंड को 23 ओवर में 192 रन का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की हालांकि भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई के सर्वाधिक चार और अथर्व अंकोलेकर के तीन विकेट की बदौलत भारत ने कीवी टीम को 21 ओवर में 147 रन पर ढेर कर मैच अपने नाम कर लिया।

ICC Test Rankings में टॉप पर विराट कोहली बरकरार (दैनिक जागरण)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। गुरुवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने नंबर एक पर बादशाहत कायम रखी है। इस रैंकिंग में बुधवार को जिम्बाब्वे को खिलाफ दोहरा शतक लगान वाले श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को फायदा मिला है। आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले दस स्थान में कोई बदलाव नहीं हुई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा अंक लेकर पहले स्थान पर लगातार बने हुए हैं। उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ है। ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार खेल दिखाने वाले मार्नस लाबुशाने तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार को दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

SAvsENG: क्राउले की फिफ्टी के बाद दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी (क्रिकबज)

जैक क्राउले की पहली अर्धशतकीय पारी से शानदार शुरुआत करने वाले इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी सत्र में चार झटके देकर चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन अच्छी वापसी की। इंग्लैंड ने खराब रोशनी के कारण खेल समाप्त घोषित किए जाने तक चार विकेट पर 192 रन बनाए। अपना चौथा टेस्ट खेल रहे क्राउले 112 गेंद में 66 रन बनाने के साथ डाम सिबले (44) के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। पर्दापण कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेउरान हेंड्रिक्स (43 रन पर एक विकेट) ने सिबले को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा। हेंड्रिक्स को कैगिसो रबाडा की जगह टीम में शामिल किया गया जिन पर आईसीसी ने एक मैच का प्रतिबंध लगाया था। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में विलंब हुआ। सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे इंग्लैड ने टास जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे सलामी बल्लेबाजों ने सही सबित किया। टीम चाय के समय बिना किसी नुकसान के 100 रन बना लिये थे। दिन के आखिरी सत्र में हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की।