क्रिकेट राउंड-अपः 25/04/2019- वेस्टइंडीज ने भी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की

क्रिकेट राउंड-अपः 25/04/2019- वेस्टइंडीज ने भी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की

Chris Gayle ICC World Cup retirement

आईसीसी विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है।

ICC WC: वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम घोषित, रसेल की वापसी (लाइव हिन्दुस्तान)

आईसीसी विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे आंद्रे रसेल को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच जुलाई 2018 में खेला था। 33 वर्षीय आंद्रे रसेल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है। आईपीएल में रसेल ने 9 मैचों में 218 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीमः जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुइस, फैबियन एलेन, कीमर रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमेयर।

आरसीबी ने दर्ज की एक और, प्लेऑफ की आस बरकरार (आजतक)

एबी डिविलियर्स (नॉटआउट 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हरा दिया है। आरसीबी की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह 8 अंकों के साथ आईपीएल के प्वाइंट टेबल में एक पायदान ऊपर खिसकर 7वें नंबर पर पहुंच गई है। साथ ही कोहली की टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें भी अभी बरकरार हैं। वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। आरसीबी से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी।

विश्व कप से पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, 16 छक्के की मदद से जड़ा दोहरा शतक (अमर उजाला)

इस वक्त जहां भारत में क्रिकेट फैंस इंडियन टी-20 लीग में व्यस्त हैं वहीं खिलाड़ी अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए कमर कस रहे हैं। 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। ऐसे में बांग्लादेश के बाएं हाथ के बाज सौम्य सरकार ने रिकॉर्ड बना दिया है। आईए जानते हैं कि सौम्य ने कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सरकार ने ढाका प्रीमियर लीग के 20वें सीजन के एक मुकाबले में नाबाद 208 रन बनाए। इसके साथ ही सौम्य लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। सौम्य ने बांग्लादेश में खेली जा रही ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में ये दोहरा शतक जमाया है। अबहानी लिमिटेड के लिए खेलते हुए सौम्य सरकार ने शेख जमाल धनमोंडी क्लब के खिलाफ 153 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाए। इस पारी में सरकार ने 14 चौके और 16 छक्के लगाए। इस पारी के लिए सौम्य सरकार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अगले 15 सालों तक भारत के लिए खेलेंगे पंतः गांगुली (दैनिक जागरण)

पूर्व भारतीय कप्तान और आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली का मानना है कि रिषभ पंत का विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाना भले ही निराशाजनक हो, लेकिन वह आगे आने वाले समय में कई विश्व कप खेलेंगे और कम से कम 15 वर्षो तक टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे। विश्व कप की भारतीय टीम में अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर 21 वर्षीय पंत की जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई है। गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी हमेशा नहीं खेलेंगे। कार्तिक भी हमेशा नहीं खेलेंगे। रिषभ अगले बेहतरीन विकेटकीपर हैं। निश्चित रूप से रिषभ भविष्य हैं। उसके पास 15-16 साल हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बड़ा झटका है और यह एक समस्या है। वह भले ही इस विश्व कप में नहीं खेलेंगे, लेकिन वह कई और विश्व कप में हिस्सा लेंगे। उनके लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ।

सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन पर BCCI लोकपाल ने भेजा नोटिस, वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी शामिल (टाइम्स नाउ)

बीसीसीआई के लोकपाल और नैतिक अधिकारी डी के जैन ने अपना 46वां जन्मदिन मना रहे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को बुधवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी के मेंटोर के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य होने के कारण कथित हितों के टकराव के लिये नोटिस जारी किया। तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के और लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर हैं। हितों के टकराव के आरोप का यह तीसरा मामला है। इनसे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कैब अध्यक्ष, सीएसी सदस्य और दिल्ली कैपिटल्स के सलहकार के तौर पर तीन भूमिका निभाने के लिये न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जैन के समक्ष सुनवाई के लिये पेश होना पड़ा था। ये तीनों सीएसी का हिस्सा थे जिन्होंने जुलाई 2017 में सीनियर राष्ट्रीय कोच रवि शास्त्री का चयन किया था जो उनकी अंतिम बैठक थी।