क्रिकेट राउंड-अपः 24/02/2020- न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया, महिला टी20 विश्व में कप आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से

क्रिकेट राउंड-अपः 24/02/2020- न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया, महिला टी20 विश्व में कप आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से

New Zealand India

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होना है। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

NZvIND:न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया (हिन्दुस्तान)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला गया। पहली पारी में भारत ने 165 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वो 191 रन के स्कोर पर ढेर हो गया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 348 रन का स्कोर खड़ा किया था और भारत के खिलाफ 183 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। आज मैच के चौथे दिन भारत ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए सिर्फ 9 रन का लक्ष्य रखा था। 10 गेंद खेलकर न्यूजीलैंड टीम ने यह लक्ष्य हासिल किया और 10 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। टिम साउदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

SAvsAUS T20 : दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया (लाइव हिन्दुस्तान)

डेविड वॉर्नर (नाबाद 67) के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को रविवार (23 फरवरी) को यहां खेले गए दूसरे टी-20 रोमांचक मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 107 रन के विशाल अंतर से जीता था। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे और वॉर्नर के रूप में उसकी उम्मीदें मैदान पर कायम थीं। लेकिन लगातार विकेट पतन होने के कारण वॉर्नर कुछ खास नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम ओवर में केवल चार रन ही बना सकी तथा उसे 12 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। वॉर्नर ने 56 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया और अपने करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया।

महिला टी20 वर्ल्ड कपः आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से (आजतक)

भारतीय टीम आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में सोमवार को पर्थ में अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी और उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली टीम अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत से उत्साहित है। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। लेग स्पिनर पूनम यादव के जादुई स्पेल से भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया , लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकती है क्योंकि उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से 2018 में टी20 एशिया कप में दो बार हार झेलनी पड़ी थी। इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते। भारतीय टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो वह पांच टीमों के ग्रुप में नॉकआउट के करीब भी पहुंच जाएगी।

विराट की फील्ड सेटिंग पर अश्विन ने उठाए सवाल (दैनिक जागरण)

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि अपने स्पेल की शुरुआत में ही केन विलियमसन के खिलाफ डीप एक्स्ट्रा कवर पर क्षेत्ररक्षक खड़ा करते क्योंकि न्यूजीलैंड के कप्तान को कवर्स पर शॉट खेलने की आदत है। विलियमसन ने 89 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए। उन्होंने अपने अधिकांश रन कवर क्षेत्र में बटोरे और मेजबान टीम की स्थिति मजबूत की। डीप एक्स्ट्रा कवर लगाने के बारे में पूछने पर, टीम के वरिष्ठ ऑफ स्पिनर अश्विन ने कहा कि अगर आप केन विलियमसन का रन बनाने का तरीका देखो तो अगर मेरे हाथ में होता तो मैं शुरू से ही वहां क्षेत्ररक्षक खड़ा करता क्योंकि आफ स्पिनर के खिलाफ केन हमेशा कवर्स में शॉट खेलने की कोशिश करता है। वह अधिक कट शॉट भी नहीं खेलता और ना ही क्रीज से बाहर निकलता है।

कोहली की कप्तानी से नाखुश वीवीएस लक्ष्मण, बोले- यहां चूक गए विराट (अमर उजाला)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाया है। भारतीय बल्लेबाज मुकाबले की पहली पारी में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद गेंदबाजों ने भी कुछ खास प्रभावित नहीं किया। वीवीएस ने कहा कि भारतीय कप्तान नई गेंद का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए, जो बड़ी गलती रही। दिन की शुरुआत में उन्हें तेज गेंदबाजों से लंबा स्पैल कराना चाहिए था, लेकिन उन्होंने महज चार ओवर बाद ही अश्विन को गेंद थमा दी। उन्होंने कहा कि टीम में आपके पास तीन तेज गेंदबाज (इशांत, बुमराह और मोहम्मद शमी) हैं, वो न्यूजीलैंड के निचले क्रम को जल्दी समेट सकते थे। लेकिन कोहली ने उन्हें मौका नहीं देकर गलती की और यह टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है। वीवीएस ने कहा कि मैच के दौरान डिफेंसिव फील्डिंग ने भी विपक्षी टीम को रन बनाने का मौका दिया।