क्रिकेट राउंडअप: 24/03/20– सौरव गांगुली के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सीपीएल पर भी कोरोना का खतरा

क्रिकेट राउंडअप: 24/03/20– सौरव गांगुली के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सीपीएल पर भी कोरोना का खतरा

Sourav Ganguly India

सुप्रीम कोर्ट के हाथों में सबकुछ बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली अपने पद पर बने रहेंगे या होगी विदाई होगी इसे लेकर अब निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल वनडे मैचों में भारतीय बैटिंग ऑर्डर में पांचवें स्थान के लिए बेस्ट हैं। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आयोजक 19 अगस्त के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अन्य विकल्प भी खुले रखे हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए श्रीलंकाई सरकार को ढाई करोड़ श्रीलंकाई रुपये देने का फैसला किया। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

सौरव गांगुली बने रहेंगे BCCI अध्यक्ष या होगी विदाई! सुप्रीम कोर्ट के हाथों में सब कुछ (जागरण)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। इसके बाद उनको दो साल के कूलिंग ऑफ पीरियड से गुजरना होगा। गांगुली ने अपने छोटे से कार्यकाल में काफी महत्वपूर्ण और सख्त फैसले लिए हैं। वर्ष 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा गांगुली के कूलिंग ऑफ अवधि को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करने वाले हैं। सोमवार को वर्मा ने बताया, पीआईएल जिसकी वजह से बीसीसीआई के पूरे संविधान में बदलाव किया गया। याचिकाकर्ता होने के नाते मैंने कोर्ट में यह अर्जी डालने का फैसला लिया है कि सौरव गांगुली और उनकी टीम को अगले तीन साल तक काम करने का अवसर दिया जाए। बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार जस्टिस आरएम लोढा की कमिटी ने जो सुधार किए थे इसके हिसाब से कोई भी बोर्ड के अधिकारी के पद पर राज्य और बीसीसीआई में कुल मिलाकर 6 साल तक ही काम कर सकता है। इसके बाद उसे 3 साल के कूलिंग ऑफ अवधि से गुजरना होगा। सौरव गांगुली ने पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष के पद को संभाला था। उनको कार्यकाल महज 9 माह का ही हो रहा है।

संजय मांजरेकर बोले- वनडे में नंबर 5 पर हिट हैं केएल राहुल, लेकिन एक चीज की कमी (आजतक)

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि बल्लेबाज लोकेश राहुल वनडे मैचों में भारतीय बैटिंग ऑर्डर में 5वें स्थान के लिए बेस्ट हैं, मगर उन्होंने सुझाव दिया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों को ढूंढ़ना चाहिए। राहुल ने इस वर्ष की शुरुआत में जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। राहुल ने बाद में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। कर्नाटक का यह खिलाड़ी वनडे और टी-20 में विकेटकीपिंग भी कर रहा है। भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे खेलने वाले मांजरेकर अपने ट्विटर पेज पर प्रशंसकों के सवालों का उत्तर दे रहे थे। मांजरेकर से जब पूछा गया कि क्या भारत को वनडे मैचों में राहुल के साथ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए या वह राहुल के अलावा अन्य बल्लेबाजों को उस दशा में देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल वह उपयुक्त हैं, मगर हमें रैना और युवी जैसे बल्लेबाज की तलाश जारी रखनी चाहिए, राहुल को बाद में शीर्ष क्रम पर खेलना होगा।’

क्या CPL भी होगा कोरोना वायरस की वजह से रद्द, इस तारीख को होगा आखिरी फैसला (अमरउजाला)

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आयोजक 19 अगस्त के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक टूर्नामेंट शुरू करना चाहते हैं, मगर उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अन्य विकल्प भी खुले रखे हैं। सीपीएल टी-20 टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच खेला जाना है। सीपीएल ने बयान में कहा, ‘सीपीएल ने हाल के हफ्तों में अपने चिकित्सा सलाहाकारों के साथ लगातार संवाद बनाए रखा है। वह विश्व भर में क्रिकेट की हालिया स्थिति के संदर्भ में वह क्रिकेट वेस्टइंडीज से भी बात कर रहा है और अभी टूर्नामेंट को आगे खिसकाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है।’ कैरेबियाई देशों में भी कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं, लेकिन अभी वहां की स्थिति यूरोपीय देशों की तुलना में काफी बेहतर है। बयान में कहा गया है, ‘सीपीएल का मानना है कि इस तरह का फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन स्थिति में लगातार बदलाव आ रहा है तथा हम कैरेबियाई क्षेत्र और विश्व भर की घटनाओं पर निगाह रखे हुए हैं।’

बंगाल बोर्ड ने राज्य के 3200 प्लेयर और स्टाफ को कोविड 19 बीमा कवर दिया, महिला क्रिकेटर भी शामिल (भास्कर)

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने कहा कि उसके 3200 क्रिकेटर और स्टाफ मेंबर कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। कोरोनावायरस का प्रभाव खेल जगत पर भी पड़ा है। विश्व के अधिकतर हिस्सों में फिलहाल खेल आयोजन बंद हैं। सीएबी अपने प्लेयर्स और स्टाफ का पहले से बीमा कराता आया है। बीमारियों में कोविड-19 को भी शामिल किया गया है। सीएबी प्रेसिडेंट अभिषेक डालमिया ने कोविड-19 बीमा कवर पर बयान जारी किया। कहा, “हम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेटर्स, अम्पायर्स, स्कोरर्स आदि को विश्वास दिलाने चाहते हैं कि आप सभी कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। इसलिए, डरने की कोई बात नहीं है। मगर, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनका कठोरता से पालन करें। हम सभी के सकुशल होने की कामना करते हैं।” बीमा कवर की विशेष बात ये है कि इसमें महिला और राज्य की सीनियर टीम से खेल चुके पूर्व क्रिकेटर को भी शामिल किया गया है। सीएबी की अपनी मेडिकल कमेटी है। इसके चेयरमैन प्रदीप डे और मेंबर शांतनु मित्रा ने एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी। कंपनी ने उन्हें बताया कि बीमा पॉलिसी में कोविड-19 भी कवर होगा।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार को वित्तीय मदद देगा श्रीलंका क्रिकेट (लाइव हिंदुस्तान)

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए सरकार को ढाई करोड़ श्रीलंकाई रुपये देने का फैसला किया। श्रीलंका क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट ने सरकार को वित्तीय सहायता देने के अलावा और भी कई अन्य तरह की सहायता देने की घोषणा की है। एसएलसी ने एक बयान में कहा, “एसएलसी ने अगले आदेश तक अपने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं और इस कठिन वक़्त में अपने खिलाड़ियों से घर में रहने तथा सरकार के आदेशों का पालन करने को कहा है। हमारे सीनियर खिलाड़ी भी फैन्स को सुरक्षित रहने के लिए उन्हें संदेश दे रहे हैं।” बोर्ड ने कहा, “एसएलसी ने साथ ही अपने शेयरधारकों, क्लब सदस्यों, जिला एवं प्रांतीय संघों से सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने को कहा है ताकि इस समय सभी की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।” वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने एसएलसी के इस सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।