क्रिकेट राउंड-अपः 23/10/2019- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्लीनस्वीप करने के बाद विराट कोहली बोले- हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं

क्रिकेट राउंड-अपः 23/10/2019- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्लीनस्वीप करने के बाद विराट कोहली बोले- हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं

Virat Kohli India Test

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मैच भारत ने चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज क्लीनस्वीप की है।

क्लीवस्वीप के बाद बोले विराट कोहली, हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं (हिन्दुस्तान)

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने इस दमदार जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बड़ी जीत के बाद कहा कि उनकी टीम में दुनिया में कहीं भी जीत दर्ज करने का माद्दा है। फॉलोऑन का सामना करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 133 रनों पर सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की थी जबकि दक्षिण अफ्रीका महज 162 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन झेलना पड़ा था। मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘यह जीत बहुत शानदार है, आप लोगों ने देखा है कि हम कैसा खेल रहे हैं। एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत दमदार रहा है। हमने उन पिचों पर विकेट लिए हैं जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं है और मुझे इस पर बहुत गर्व है। विदेशी दौरों पर भी हम हर कड़ा मुकाबला करना चाहते हैं। टीम की मानसिक दृढ़ता देखना लाजवाब है। यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है।’

बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बनेंगे गांगुली, सीओए का शासन खत्म (नवभारत टाइम्स)

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली आज सालाना आम बैठक में बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बनेंगे, जिससे उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का 33 महीने से चला आ रहा शासन खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है जबकि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय सचिव होंगे। उत्तराखंड के महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष होंगे। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरूण धूमल कोषाध्यक्ष होंगे जबकि केरल के जएश जॉर्ज संयुक्त सचिव होंगे। गांगुली का कार्यकाल 9 महीने का ही होगा और उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा, क्योंकि नए संविधान के प्रावधानों के तहत छह साल के कार्यकाल के बाद ‘विश्राम की अवधि’ अनिवार्य है।

BCCI के इस नियम को लेकर भड़के हरभजन सिंह और युवराज सिंह (अमर उजाला)

विजय हजारे ट्रॉफी 2019 के सेमीफाइनलिस्ट के चार नाम तय हो चुके हैं। हालांकि सोमवार को तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के बिना मैच खेले सेमीफाइनल में पहुंचने पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसी मामले में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने बीसीसीआई के नियम पर सवाल खड़े कर दिए और जमकर भड़ास निकाली। दरअसल सोमवार को तमिलनाडु व पंजाब और गत चैंपियन मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले बारिश के चलते पूरे नहीं हो सके। उसके बाद तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ को ग्रुप चरण में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सेमीफाइनल में भेज दिया गया। ग्रुप चरण में तमिलनाडु ने सभी नौ, जबकि पंजाब ने आठ में से पांच मैच जीते थे।

विराट कोहली ने खोला टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की सफलता का राज (दैनिक जागरण)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बतौर ओपनर रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतने सफल इस वजह से हुए क्योंकि उन्होंने चिंता और संकोच को अपने उपर हावी नहीं होने दिया। विराट ने कहा कि रोहित की पारियों की वजह से ही भारतीय गेंदबाजों को 20 विकेट हासिल करने का पूरा मौका मिला और हमें सीरीज में 3-0 से बड़ी जीत मिली। रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में 176 और 127 रन की पारी खेली थी जबकि तीसरे टेस्ट में उन्होंने 212 रन बनाए थे। टीम प्रबंधन का ये मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित की सफलता मैच का रुख पलटने की ताकत रखती है। विराट ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि चिंता और संकोच पर काबू पाकर इस तरह का प्रदर्शन करने का पूरा श्रेय खिलाड़ी को ही जाता है। रोहित ओपनर के तौर पर अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे और ये उनके लिए शानदार रहा।

धोनी हुए टीम इंडिया की जीत के जश्न में शामिल (आजतक)

भारत ने मंगलवार को रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की। जिसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने साथियों से मिले. भारत ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते दक्षिण अफ्रीका को सीरीज आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद धोनी को स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम समेत अन्य खिलाड़ियों से मिलते हुए देखा गया। टीम इंडिया से मिले धोनी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी एक फोटो भी ट्वीट की। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के साथ एक फोटो साझा की. उन्होंने लिखा, ‘सीरीज में बेहतरीन जीत के बाद इस महान भारतीय खिलाड़ी को देखकर अच्छा लगा।’ भारत ने इस दमदार जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।