क्रिकेट राउंड-अपः 23/03/2020- यूरोप से लौटे कुमार संगकारा, खुद को किया आइसोलेट, नवंबर में हो सकते हैं पीएसएल के बचे हुए मैच

क्रिकेट राउंड-अपः 23/03/2020- यूरोप से लौटे कुमार संगकारा, खुद को किया आइसोलेट, नवंबर में हो सकते हैं पीएसएल के बचे हुए मैच

cricket news Kumar Sangakkara MCC President Lord's

कोरोनावायरस: यूरोप से लौटे संगकारा ने खुद को किया अलग-थलग (हिन्दुस्तान)

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान कुमार संगकारा ने विश्व भर में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड 19) के खतरे को देखते हुए खुद को सामाजिक तौर पर 14 दिनों के लिए अलग-थलग कर लिया है। संगकारा दरअसल हाल ही में यूरोप से लौटे थे और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वह 14 दिनों तक बिलकुल अलग-थलग रहेंगे। कुमार संगकारा ने रविवार को कहा, ‘मेरे अंदर कोरोना से संबंधी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन मैं सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं एक सप्ताह पहले लंदन से आया था और आने के बाद मुझे पता चला कि 1 से 15 मार्च के बीच यूरोप की यात्रा करने वाले लोगों को पुलिस के समक्ष खुद को रजिस्टर कराने और अलग-थलग होने के निर्देश हैं, जिसके बाद मैंने पुलिस के पास जाकर अपने रजिस्ट्रेशन कराया।’

नवंबर में खेले जा सकते हैं पीएसएल के बचे हुए मैच (लाइव हिन्दुस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पीएसएल-5 के बचे हुए मैच नवंबर में आयोजित करने की योजना बना रहा है, बशर्ते अगले कुछ महीनों में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए हालात सुधर जाएं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पीएसएल को मंगलवार को सेमीफाइनल से पहले निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि पीसीबी ने खुलासा किया कि एक विदेशी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं, लेकिन खान ने कहा कि बचे हुए मैच नवंबर में कराये जा सकते हैं। वसीम खान ने कहा, ‘लेकिन पहले हमें सभी फ्रेंचाइजी से मिलकर बात करनी होगी क्योंकि ऐसी भी बातें चल रही हैं कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली मुल्तान सुल्तांस को विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए या फिर पीएसएल के बचे हुए मैच करा लिए जाएं।’ बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूर्ण लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है

पूर्व कीवी कोच ने मुंबई की खाली सड़कें देख जताई हैरानी (अमर उजाला)

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया थम सी गई है। चीन से शुरू हुई इस महामारी ने सैकड़ों देशों में अब तक 13 हजार से अधिक लोग की जान ले ली है और तीन लाख से अधिक लोगों को अपने आगोश में लिया है। भारत में भी यह वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है और यहां भी प्रभावितों की संख्या बढ़ रही है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च (रविवार) को 14 घंटे के लिए पूरे देश से जनता कर्फ्यू की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी की इस बात को लोगों ने अमल भी किया और पूरी सड़कें और गलियां खाली रहीं। इसी का वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर और न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने शेयर किया और लिखा कि भारत कर्फ्यू का पालन कर रहा है। हेसन ने मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वर्षों से अपने होटल के कमरे से इस दृश्य को कई बार देखा है, लेकिन 1000 से कम कारों के साथ नहीं… भारत आज #covid_19 से लड़ने के लिए 14 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा रहा है, और ऐसा लग रहा है कि इसका पालन किया जा रहा है।

कनिका कपूर उस होटल में थीं जहां द. अफ्रीकी टीम ठहरी थी (जागरण)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को बिना एक भी मैच खेले रद करने का फैसला लिया गया। धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की वजह से रद करना पड़ा था जिसके बाद कोरोना वायरस के खतरे की वजह से बाकी दोनों मुकाबलों को भी रद कर दिया गया। दूसरा मैच लखनऊ में था और जिस होटल में साउथ अफ्रीका टीम रुकी थी वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई बॉलीवुड सिंगर कनिका कूपर भी ठहरी थीं। रविवार को ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई जिसमें यह बताया जा रहा है कि लखनऊ के जिस होटल में कनिका कपूर ठहरी थीं उसी होटल में साउथ अफ्रीकी टीम के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी थे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने होटल की लॉबी में डिनर किया था और वहां काफी गेस्ट से भी मुलाकात की थी।

फिक्सिंग का बैन झेलकर लौटे खिलाड़ी पर हफीज ने उठाए सवाल (आजतक)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दागी शर्जील खान की वापसी पर सवाल उठाने के लिए मोहम्मद हफीज को लताड़ लगाते हुए कहा है कि यह सीनियर ऑलराउंडर अपने साथी खिलाड़ियों की आलोचना करने और पीसीबी की राजनीति पर टिप्पणी करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करे। हफीज ने शर्जील को स्पॉट फिक्सिंग के कारण ढाई साल का प्रतिबंध झेलने के बाद राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का एक और मौका देने के पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी। इससे दागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की पीसीबी की नीति को लेकर चर्चा छिड़ गई। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार पीसीबी सीईओ ने कहा, ‘वर्तमान खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों की आलोचना करने या क्रिकेट बोर्ड की नीतियों के बारे में बात करने के लिए सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘वे विश्व क्रिकेट या क्रिकेट की विभिन्न चीजों को लेकर अपनी राय रख सकते हैं, लेकिन वे खिलाड़ियों और बोर्ड के सही और गलत के बारे में बात नहीं कर सकते। उन्हें यह क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ देना चाहिए।’