क्रिकेट राउंड-अपः 22/05/2019- वर्ल्ड कप के लिए रवाना टीम इंडिया, विराट बोले- तैयार हैं हम

क्रिकेट राउंड-अपः 22/05/2019- वर्ल्ड कप के लिए रवाना टीम इंडिया, विराट बोले- तैयार हैं हम

Virat Kohli press conference

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को रवाना होगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम यह टीम अपने तीसरे विश्व कप खिताब के लिए जद्दोजहद करेगी। रवाना होने से एक दिन पहले विराट ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित किया। 

ICC वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया (नवभारत टाइम्स)

क्रिकेट के महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के रवाना होने से पहले खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इनमें खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, केदार जाधव समेत अन्य खिलाड़ी की तस्वीरे भी वायरल हुईं। बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड ऐंड वेल्स में 30 मई से होगी। क्रिकेट का यह महाकुंभ 14 जुलाई तक चलेगा। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस बार के वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है और कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने आईपीएल से 50 ओवर के मुकाबले की अच्छी तैयारी की है।

इंग्लैंड रवाना होने से पहले बोले विराट- हालात नहीं, दबाव को संभालना सबसे अहम (आजतक)

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए बुधवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार शाम मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विराट ने कहा कि विश्व कप में परिस्थितियां नहीं, दबाव को संभाल पाना सबसे महत्वपूर्ण चीज है। हमारे सभी गेंदबाज तरो ताजा हैं, कोई भी थका हुआ नहीं दिखता। कोहली ने कहा, ‘यह अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है। यहां हर टीम अच्छी है। आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए। वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है। हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा। इस विश्व कप में हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।’

1975 से वर्ल्‍ड कप 2015 तक भारतीय टीम का सफर, रिकॉर्ड के पहाड़ पर जा बैठे सचिन (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1975 में शुरू हुए पहले विश्‍वकप से लेकर 2015 के विश्‍वकप तक कई कीर्तिमान रचे हैं। भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हुए जिनके बनाए रिकॉर्ड आज भी कोई तोड़ नहीं पाया है। भारत ने अब तक दो बार विश्‍वकप अपने नाम किया है। भारत ने अपना पहला वर्ल्‍ड कप 1983 में कपिल देव की कप्‍तानी में जीता था। इसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने विश्‍वकप अपने नाम किया था। इस दौरान सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। आइए जानते हैं अब तक हुए सभी वर्ल्‍ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर कैसा रहा है।

टीम से बाहर किए जाने के बाद तेज गेंदबाज जुनैद खान ने पोस्‍ट किया मुंह पर टेप लगा फोटो.. (एनडीटीवी स्पोर्ट्स हिंदी)

वर्ल्‍डकप के ठीक पहले पाकिस्‍तान टीम में शायद सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. कम से कम तेज गेंदबाज जुनैद खान के ट्वीट से तो यही अहसास होता है। जुनैद को वर्ल्‍डकप के लिए मोहम्‍मद आमिर पर तरजीह देते हुए पाकिस्‍तान की शुरुआती टीम में स्‍थान दिया गया था। उनका इस बड़े टूर्नामेंट में खेला जाना तय माना जा रहा था। बहरहाल सिलेक्‍टर ने अब आबिद अली और जुनैद खान की जगह आसिफ अली और मोहम्‍मद आमिर को टीम में जगह देने का फैसला किया है। इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

ICC World Cup 2019: विराट कोहली के नए जूते हैं लाजवाब, जानें क्या है इनकी खूबी (स्पोर्ट्स वल्लाह)

आईसीसी विश्व कप 2019 शुरू होने में अब से कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस टूर्नामेंट की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं और लोगों का रोमांच चरम पर है। प्रतिभागिता करने वाली सभी 10 टीमों के खिलाड़ी इन दिनों कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। कोच अलग-अलग रणनीति बनाने में व्यस्त हैं और विश्वकप कमेटी टूर्नामेंट की तैयारियों में व्यस्त है। सबकुछ एक लय में हो रहा है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो वो सभी इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक 12वें सीजन को खेलकर छुट्टी मना रहे हैं। लेकिन उनमें से कुछ अब मैदान पर वापस दिखाई दे रहे हैं और ट्रेनिंग में लग गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को ही देख लीजिए, वो अपने जूतों के कलेक्शन में कुछ नए जूतों को जोड़ने में लगे हुए हैं।