क्रिकेट राउंड-अप: 22/06/2019- श्रीलंका ने किया उलटफेर, इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

क्रिकेट राउंड-अप: 22/06/2019- श्रीलंका ने किया उलटफेर, इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

Sri Lanka

वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में शुक्रवार को श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड को 20 रन से हरा दिया। वर्ल्ड कप इतिहास में लंकाई टीम की इंग्लैंड पर यह लगातार चौथी जीत है। वह पिछली बार 1999 में हारी थी।

इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया (दैनिक भास्कर)

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 232 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रन पर सिमट गई। श्रीलंका की जीत के हीरो अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा रहे। उन्होंने जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और जोस बटलर को आउट किया। श्रीलंका के लिए अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा नाबाद 85 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो ने 49 और कुसल परेरा ने 46 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने नाबाद 82 रन बनाए। जो रूट ने 57 रन बनाए। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। मलिंगा के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 3 और इसुरू उदाना ने 2 विकेट लिए।

ICC Cricket World Cup 2019: भारत बनाम अफगानिस्तान, किसमें कितना है दम (नवभारत टाइम्स)

मिशन वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नमेंट में तीन मुकाबले जीते हैं जबकि न्यू जीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द होने के कारण उसे एक अंक मिला। टीम इंडिया के लिए अफगान चुनौती ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। दोनों टीमों के बीच अभी तक दो मुकाबले हुए हैं। 2014 में एशिया कप में हुआ मुकाबला भारत ने जीता था वहीं 2018 में दुबई में हुए एशिया कप में दोनों टीमों का मुकाबला टाई रहा था। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में अगले कुछ दिन मौसम ‘अनिश्चित’ रह सकता है। शनिवार को हालांकि आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है, भारतीय टीम इसका फायदा उठाकर दो अंक बटोरना चाहेगी। इस मैच से पहले डालते हैं भारत और अफगानिस्तान टीम की ताकत और कमजोरी पर एक नजर-

उभरी हुई तोंद को लेकर बना था मजाक, अब मलिंगा ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास (अमर उजाला)

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। दरअसल कुछ दिन पहले ही उनकी फिटनेस का मजाक उड़ाते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल की गई थी जिसमें मलिंगा का पेट लटका हुआ नजर आ रहा था, जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे। अब मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेकर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा और हमवतन मुथैया मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ा दिया।

VIDEO: मॉल में घूम रहे सरफराज के साथ किया अभद्र व्यवहार, कहा- तू इतना मोटा क्यों हो गया? (दैनिक जागरण)

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को एक बार फिर क्रिकेट फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस बार सरफराज की एक फैन ने मॉल में ही बेइज्जती करना शुरू कर दी और उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठाए। हालांकि फैन ने सरफराज के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इस वक्त सरफराज अपने परिवार के साथ मॉल में घूम रहे थे और उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था। इस घटना के बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि फैन सरफराज को कह रहा है, ‘भाई, भाई आप सुअर की तरह इतने मोटे क्‍यों हो? आप सुअर जैसे मोटे हो कम डाइट लिया करो। आपने पाकिस्‍तान का नाम खूब रोशन किया है।’ फैन की यह बात सुनकर सरफराज ने कोई रिएक्ट नहीं किया और वो सीधे चले गए।

ICC ने इस बांग्लादेशी गेंदबाज की क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की तुलना, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक.. (एनडीटीवी स्पोर्ट्स हिंदी)

वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया टीम यह मैच 48 रन से जीतने में कामयाब रही. इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज सौम्य सरकार ने अपनी टीम के लिए तीन विकेट लिए। इनमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच का अहम विकेट भी शामिल था. फिंच का विकेट लेने के बाद सौम्य सरकार ने जिस अंदाज में जश्न मनाया, उसकी तुलना आईसीसी ने स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी।