क्रिकेट राउंड-अपः 22/07/2019- वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट को नहीं मिला आराम

क्रिकेट राउंड-अपः 22/07/2019- वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट को नहीं मिला आराम

India

टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इस दौरे के लिए भारत की टी20, वनडे और टेस्ट टीम का चयन हो गया है। भारत को वेस्टइंडीज में तीन-तीन टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान (टाइम्स नाउ)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बीसीसीआई ने रविवार को वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टी20 अंतरराष्‍ट्रीय, वनडे और टेस्‍ट टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 अंतरराष्‍ट्रीय और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शिखर धवन की वापसी हुई है जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। कप्‍तान विराट कोहली पूरे दौरे के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। रोहित शर्मा का टेस्‍ट सीरीज के लिए चयन हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही खुद को वेस्‍टइंडीज दौरे से किनारे कर लिया था। टीम इंडिया ने टी20 और अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज के लिए युवाओं को मौका दिया है। श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे की टी20 और वनडे दोनों में वापसी हुई है। खलील अहमद और नवदीप सैनी को भी दोनों टीमों में मौका मिला है। दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्‍मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।
तीन मैचों की टी20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।

कश्मीर में होगी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धौनी की ट्रेनिंग (लाइव हिन्दुस्तान)

रांची के क्रिकेटर और प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धौनी की आर्मी ट्रेनिंग का ज्यादा समय जम्मू-कश्मीर में बीतेगा। थलसेना प्रमुख विपिन रावत ने धौनी की ट्रेनिंग का आग्रह स्वीकार कर लिया है। धौनी अपनी 106 इंफैंट्री बटालियन के साथ ही जुड़े रहेंगे। यह बटालियन पैराशूट रेजिमेंट के तहत है। सेना ने स्पष्ट किया है कि धौनी इस दौरान सेना के किसी अभियान का हिस्सा नहीं बनाए जाएंगे। उनकी दो माह की ट्रेनिंग अगस्त माह में शुरू होगी। इसके लिए धौनी ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। महेंद्र सिंह धौनी कश्मीर में इसलिए रहेंगे, क्योंकि उनकी 106 इंफैंट्री बटालियन कश्मीर में स्टैटिक ड्यूटी के लिए तैनात है। इस बटालियन का मुख्यालय बेंगलुरु है। बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद से ही धौनी के संन्यास को लेकर कई तरह की खबरें चल रही थीं। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धौनी के संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया है।

वेस्टइंडीज दौरे से बाहर किए जा सकते हैं हार्दिक पांड्या (अमर उजाला)

क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में मतभेद और गुटबाजी की खबरों के बीच रविवार को वेस्टइंडीज के लिए टीम का एलान होना है। पहले 19 जुलाई को होने वाली यह मीटिंग अब 21 तारीख को होने जा रही है। पहले चर्चा थी कि इस दौरे के लिए कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया जा सकता है, लेकिन अब खबरें हैं कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस दौरे से बाहर हो सकते हैं। आखिर क्या है वजह और क्यों हार्दिक पांड्या नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज? जानकारी के मुताबिक टीम चयन से पहले चयनकर्ताओं ने सभी खिलाड़ियों से उनकी फिटनेस रिपोर्ट मांगी है। हार्दिक पांड्या इस समय पीठ की परेशानी से जुझ रहे हैं। ऐसे में वे कैरेबियाई दौरे से बाहर हो सकते हैं। उनके अलावा लगभग सारे खिलाड़ी इस दौरे के लिए उपलब्ध हैं, ऐसे में बोर्ड कुछ खिलाड़ियों को विश्राम देकर नए खिलाड़ियों को मौका देने के मूड में है। जिन खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा उनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। बुमराह को वनडे और टी 20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। वे केवल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल होंगे। उधर टीम में मची हलचल और तमाम तरह की चर्चाओं के बीच कप्तान विराट का वेस्टइंडीज दौरे पर जाना तय माना जा रहा है।

अंपायर कुमार धर्मसेना ने मानी ओवरथ्रो के 6 रन वाली गलती (दैनिक जागरण)

अंपायर कुमार धर्मसेना ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड की टीम को ओवरथ्रो के 5 रन की जगह 6 रन दे दिए थे। फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने स्क्वायर लेग अंपायर मरेस इरासमस से बात करने के बाद इंग्लैंड को 6 रन दिए थे। इसका ऑडियो उस दौरान मैच के हर एक अधिकारी ने सुना था। इसी को लेकर कुमार धर्मसेना ने कहा है कि उनसे गलती हुई थी, लेकिन इसके लिए वे शर्मिंदा नहीं है। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और मौजूदा अनुभवी अंपायर कुमार धर्मसेना ने कहा, ‘लोगों के लिए टीवी रीप्ले देखने के बाद कमेंट करना आसान है। अब जब मैंने टीवी रीप्ले देखे तो मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि निर्णायक गलती थी। लेकिन, मैदान पर हमारे पास टीवी रीप्ले देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं होती और इसलिए मैं इस फैसले पर शर्मिंदा नहीं हूं। यहां तक कि मैंने जिस समय ये निर्णय लिया था उसके लिए ICC ने भी मुझे सराहा था।’

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ‘छुट्टी’ से अचानक क्यों लौटे कोहली, क्या ये थी वजह? (आजतक)

वर्ल्ड कप में मिली नाकामी के बाद विराट कोहली अपना ‘आराम’ भूल गए और उन्हें वेस्टइंडीज जैसे कम महत्वपूर्ण दौरे के लिए भी तैयार होना पड़ा। बीच वर्ल्ड कप अचानक 23 जून को खबर आई थी कि इंडीज दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली ने बीसीसीआई से आराम मांग लिया है। शायद तब अतिउत्साही विराट मान चुके थे कि टीम इंडिया ही वर्ल्ड कप जीतेगी और इसके बाद वह जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा। यानी उन्होंने एडवांस में ही अपना कार्यक्रम तय कर लिया और वर्ल्ड कप के ठीक बाद इंडीज दौरे के लिए शुरुआती सीमित ओवरों की दो सीरीज से आराम के लिए अर्जी लगा दी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया का वर्ल्ड कप सफर खत्म होते ही विराट की उम्मीदों पर पानी फिर गया। कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी सवालों के घेरे में आ गई। एक तरफ प्रशासकों की समिति (CoA) सवालों की लिस्ट लिये खड़ी थी, तो दूसरी तरफ प्रशंसकों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही थी। ऐसे में हार से बेफिक्र विराट अगर वेस्टइंडीज दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज में खेलने से मना कर देते, तो वह अपनी साख बचाने में कामयाब नहीं हो पाते। आखिरकार उन्होंने गहन चिंतन किया होगा और इस फैसले पर पहुंचे कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया से जुड़ने में ही भलाई है।