क्रिकेट राउंड-अपः 22/04/2019- हार के लिए धोनी ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

क्रिकेट राउंड-अपः 22/04/2019- हार के लिए धोनी ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

cricket news IPL 2019 12 MS Dhoni Chennai Super Kings Mumbai Indians

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को हार के लिए दोषी ठहराया।

हार के बाद ऐसे निकला धोनी का गुस्सा, इन्हें ठहराया जिम्मेदार (लाइव हिन्दुस्तान)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस हार के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा धोनी ने टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को खरी खोटी भी सुनाई। धौनी खुद 48 गेंद पर 84 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है यह अच्छा मैच रहा। हमने सच में अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें एवरेज स्कोर से कम पर रोक दिया। लेकिन हमें टॉप ऑर्डर में कुछ अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत थी। अगर आपको पता है कि विरोधी टीम का अटैक कैसा है तो आपको अपनी रणनीति पर बने रहना चाहिए। अगर आप बहुत सारे विकेट गंवा देते हैं तो ऐसे में दबाव मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर पड़ जाता है। ऐसे में मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज आते ही अटैकिंग शॉट नहीं खेल पाता है। हमें देखना होगा कि हमें किस एरिया में कब कैसा रिस्क लेना है।’

‘स्पेशल डबल सेंचुरी’ जड़ने वाले पहले भारतीय बने एमएस धोनी (टाइम्स नाउ)

क्रिकेट की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी रविवार को अनहोनी को होनी करने से महज एक रन के अंतर से चूक गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धोनी ने रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में धमाकेदार बल्लेबाजी की और नाबाद 84 रन की पारी खेली। 48 गेंद पर नाबाद 84 रन की पारी के दौरान धोनी ने 5 चौके और सात गगन चुंबी छक्के जड़े। यह धोनी के बल्ले से टी-20 क्रिकेट में निकली सबसे बड़ी पारी थी। इस पारी के दौरान ही धोनी ने आईपीएल में छक्कों का दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। वह आईपीएल में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं। गेल ने 121 मैच में 323 छक्के जड़े हैं। वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर काबिज एबी डिविलियर्स ने 150 मैच में 204 छक्के जड़े हैं। धोनी ने 184 वें आईपीएल मैच में छक्कों का दोहरा शतक पूरा किया है। वो इस सूची में सबसे धीमी गति से शामिल होने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

विश्व कप जीतने के लिए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मांगी सचिन की मदद (अमर उजाला)

पाकिस्तान की विश्व कप टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज आबिद अली इस प्रतियोगिता से पहले सचिन तेंदुलकर से सलाह लेना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि वह इस भारतीय दिग्गज को गले लगाना चाहते हैं। इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पिछले महीने दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वह विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। आबिद ने पत्रकारों से कहा, ‘मेरी सचिन तेंदुलकर से मिलने की दिली इच्छा है। निश्चित तौर पर मैं उन्हें गले लगाना चाहूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से सभी महान खिलाड़ी युवाओं से मिलते हैं, वह मुझे निराश नहीं करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मैं सचिन से क्रिकेट पर कोई सलाह लेना चाहूंगा तो वह सकारात्मक जवाब देंगे।’ आबिद ने कहा कि अपने आदर्श खिलाड़ी तेंदुलकर से मुलाकात उनके लिए यादगार होगी। उन्होंने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा जब मैं उनसे (तेंदुलकर) मिलूंगा क्योंकि वह वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स भी महान बल्लेबाज है और मैं सभी महान खिलाड़ियों से मिलकर उनसे सीखना चाहता हूं।’

कार्तिक की कप्तानी पर उठे सवाल, KKR ने आंद्रे रसेल को क्यों भेजा नीचे? (दैनिक जागरण)

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आईपीएल 2019 का छठा मुकाबला गंवाया है। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कप्तान कार्तिक पर सवाल उठना लाजमी है क्योंकि उन्होंने इस मुकाबले के अलावा पिछले कई मुकाबलों में ऐसे फैसले लिए हैं, जो हैरान करने वाले रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद से 9 विकेट से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने आंद्रे रसेल के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं। आपको बता दें, आइपीएल का ये सीजन आंद्रे रसेल के तूफान की वजह से फेमस है। आंद्रे रसेल के तूफान के आगे डेविड वॉर्नर के 500 रन भी फीके लग रहे हैं। दरअसल, आंद्रे रसेल ने 9 पारियों में 65 से ज्यादा के औसत से 392 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 218 का रहा है। यहां तक कि आंद्रे रसेल ने अकेले दम पर केकेआर को कई मैच जिताए हैं। बावजूद इसके आंद्रे रसेल को हैदराबाद के खिलाफ नंबर सात पर बल्लेबाजी कराई गई।

वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप के फॉर्म पर उठे सवाल, KKR ने किया ड्रॉप (आजतक)

कुलदीप यादव से भारत के वर्ल्ड कप अभियान में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है लेकिन इससे छह सप्ताह पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस चाइनामैन गेंदबाज को ड्रॉप कर दिया। इस पूरे आईपीएल सीजन में अब तक कुलदीप यादव की गेंदबाजी बेदम नजर आई है। रविवार को खराब फॉर्म के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा। कलाई के इस स्पिनर ने आईपीएल 12 के नौ मेचों में केवल चार विकेट लिए हैं. केकेआर उन्हें नौवें मैच में बाहर रखकर केसी करियप्पा को टीम में रखा। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक से जब कुलदीप की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कुलदीप के साथ फॉर्म एक मसला है क्योंकि पिछले मैच में वह हमारी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया। हमने उसे विश्राम दिया है ताकि वह तरोताजा होकर वापसी कर सके।’