क्रिकेट राउंड-अपः 22/12/2019- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच आज, कराची टेस्ट में पाकिस्तान मजबूत स्थिती पर

क्रिकेट राउंड-अपः 22/12/2019- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच आज, कराची टेस्ट में पाकिस्तान मजबूत स्थिती पर

Nicholas Pooran Virat Kohli India West Indies

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया (दैनिक जागरण)
आत्मविश्वास से भरी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को तीसरे वनडे में उतरेगी तो उसका इरादा वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का होगा। वेस्टइंडीज ने चेन्नई में पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन भारत ने विशाखानपत्तनम में दूसरा मैच उसी अंदाज में जीतकर वापसी की। कप्तान विराट कोहली खाता नहीं खोल सके लेकिन शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लगाई। भारत ने दूसरा मैच 107 रन से जीता।

डेल स्टेन ने भारत की तेज गेंदबाजी को बताया सर्वश्रेष्ठ (हिन्दुस्तान)
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मौजूदा समय में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ईकाई बताया है। स्टेन को भी आईपीएल 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा है। ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा कि मौजूदा समय में कौन सी गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है तो स्टेन ने भारतीय टीम के पक्ष में अपना मत दिया। साथ ही उनसे जब सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स और विराट कोहली का नाम लिया। स्टेन को नीलामी में पहले दो बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन बाद में बेंगलोर ने उन्हें दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ अपने जोड़ा। उन्हें नंबवर में रिलीज कर दिया गया था।

कराची टेस्ट में मसूद और अली की रिकॉर्ड साझेदारी से पाकिस्तान मजबूत (लाइव हिन्दुस्तान)
आबिद अली (174) और शान मसूद (135) की सालमी जोड़ी की रिकार्ड साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान 395 रन बना लिए हैं। कप्तान अजहर अली 57 रन और बाबर आजम 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने इसी के साथ श्रीलंका पर 315 रनों की बढ़त ले ली है। मसूद और अली ने पहले विकेट के लिए 278 रनों की साझेदारी की। यह पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी को लाहिरू कुमारा ने तोड़ा।

बच्चों के लिए सेंटा क्लॉज बने विराट कोहली, ऐसे पूरी की ख्वाहिश (अमर उजाला)
भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिसमस (25 दिसंबर) से एक सप्ताह पहले ही सांता क्लॉज बनकर कोलकाता के एक शेल्टर होम (आश्रय गृह) पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ मुलाकात की और उन्हें गिफ्ट भी बांटे। कोहली को इस शेल्टर होम का एक वीडियो दिखाया गया था, जिसमें बच्चे अपने पसंदीदा उपहार और पसंदीदा खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। एक बच्चे ने कोहली के बारे में कहा कि उसे कोहली की दाढ़ी पसंद है। यह सुनकर कोहली अपनी हंसी नही रोक पाए। एक और वीडियो में कोहली सांता की ड्रेस में बच्चों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और उन्हें गिफ्ट भी बांटे।