क्रिकेट राउंडअप: 22/02/20– IND vs AUS women’s T20: विश्व कप में भारत का विजयी आगाज, मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया

क्रिकेट राउंडअप: 22/02/20– IND vs AUS women’s T20: विश्व कप में भारत का विजयी आगाज, मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया

Ellyse Perry India Australia Women

भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार अपना पहला मैच जीत लिया। एशिया एकादश के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली, शिखर धवन समेत चार खिलाड़ियों के नाम भेजे।भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर भी खराब फॉर्म जारी है।भारत के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

IND vs AUS women’s T20: विश्व कप में भारत का विजयी आगाज, मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से पीटा (अमरउजाला)

भारत ने महिला टी-20 विश्व कप में लगातार तीसरी बार अपना पहला मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने शुक्रवार को सिडनी में हुए मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से मात दी। इससे पहले भारत ने 2018 के विश्व कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया था। तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंद पर 103 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए थे। 2016 में भी भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 72 रन से हराया था। तब कप्तान मिताली राज ने 42 और हरमनप्रीत कौर ने 40 रन की शानदार पारी खेली थी। भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर यह लगातार दूसरी जीत है। 2018 में भी भारत ने कंगारू टीम को मात दी थी। पूनम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में भारत की ओर से पूनम यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। वहीं, शिखा पांडे ने तीन और राजेश्ववरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 49 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 15 गेंद पर 29 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 26, कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वेदा कृष्णामूर्ति 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 51 रन एलिसा हिली ने बनाए, जबकि एशले गार्डनर 34 रन बनाकर आउट हुईं।

विराट व धवन समेत चार भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे एशिया XI की तरफ से, BCCI ने भेजे नाम (जागरण)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड देश के संस्थापक मुजीबर रहमान की सौवीं सालगिरह पर एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी 20 मैचों की सीरीज का आयोजन करने जा रहा है। ढ़ाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 18 और 21 मार्च को ये दोनों मैच खेले जाएंगे। इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया में क्रिकेट खेलने वाली हर देश के बोर्ड से अपने-अपने खिलाड़ियों को भेजने का आग्रह किया था। बाग्लादेश ने बीसीसीआइ से भी खिलाड़ी भेजने का अनुरोध किया था और इसके उत्तर में बीसीसीआइ ने कहा था कि वो कुछ खिलाड़ियों को इसके लिए भेजेंगे। मगर वो कौन-कौन खिलाड़ी होंगे इसका निर्णय बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को करना था। अब बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया एकादश के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नाम बीसीबी को भेज दिए हैं। गांगुली ने 4 खिलाड़ियों का इसके लिए चयन किया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव हैं। सूत्रों के मुताबिक सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए ही बीसीबी को ये नाम भेजे हैं। विराट, धवन, शमी व कुलदीप अब एशिया एकादश इलेवन का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये नाम कुछ दिन पहले भेजे गए हैं जिससे की बांग्लादेश को एशिया एकादश की टीम तैयार करने में सहायता मिल सके। 

वेलिंगटन टेस्ट / कोहली का खराब फॉर्म जारी,19 पारियों से नहीं लगाया शतक; पिछला शतक 91 दिन पहले लगाया था (भास्कर)

भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर भी खराब फॉर्म जारी है। पिछली 19 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं। न्यूजीलैंड के विरुद्ध शुक्रवार से वेलिंगटन में शुरू हुए पहले टेस्ट में भी वे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें अपना पहला टेस्ट खेल रहे काइली जैमिसन ने रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराया। विराट ने महज 7 गेंदों का ही सामना किया। उन्होंने आखिरी शतक शतक बांग्लादेश के विरुद्ध पिछले वर्ष नवंबर में हुए कोलकाता टेस्ट में लगाया था। यानी 91 दिन पहले। तब भारतीय कप्तान ने 136 रन बनाए थे। अभी न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय कप्तान ने 7 पारियों (वनडे और टी-20) मिलाकर सिर्फ 180 रन ही बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था। उन्होंने टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली इस तरह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह पांच टेस्ट में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे। कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं।

प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा (एनबीटी)

बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया। ओझा ने 2013 में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध मुंबई में सचिन तेंडुलकर के विदाई टेस्ट में अंतिम बार भारत के लिए खेला था। उन्होंने 2009 से 2013 के बीच 24 टेस्ट में 113 विकेट लिए हैं। अपने सन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले रहा हूं।’ ओझा ने अपने फैसले की वजह नहीं बताई। उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए इस स्तर पर खेलना हमेशा से मेरा सपना था। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि कितना खुशकिस्मत हूं कि मेरा सपना पूरा हुआ। मुझे देशवासियों का इतना प्यार और सम्मान मिला।’ उन्होंने तेंडुलकर से टेस्ट कैप लेने को अपने कैरियर का सबसे यादगार पल बताया। उन्होंने कहा, ‘यह सौ टेस्ट विकेट लेने के बराबर था। मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक लेने जाने में हरसंभव योगदान देता रहूंगा।’ अपने करियर के शुरूआती चरण में ओझा ने टेस्ट में आर अश्विन के साथ सफल स्पिन जोड़ी बनाई। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 की घरेलू सीरीज में 20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 विकेट लिए।

INDvNZ: मयंक अग्रवाल ने बताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग करते समय क्यों हो रही थी दिक्कत (लाइव हिंदुस्तान)

भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी दूभर है और अपना पहला टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन की जबर्दस्त सटीक गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढा दी। भारत ने वर्षाबाधित पहले दिन पांच विकेट 122 रन पर गंवा दिए। अग्रवाल ने कहा कि यहां हवा काफी तेज रफ्तार से बह रही हैं। आपको मैदान पर सही सामंजस्य बिठाना होता है। एक बल्लेबाज के तौर पर  यह सरल नहीं है, खासकर पहले दिन। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज को कभी अनुभव नहीं होता कि आप जम चुके है। लंच के बाद भी कठिनाई आ रही थी। उन्होंने तेज गेेेंदबाज काइल जैमीसन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने शानदार गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंद डाली। उसने नई गेंद का बखूबी उपयोग किया और हमें परेशान करता रहा। अग्रवाल ने कहा कि विकेट में नमी होने की वजह से भी उसे मदद मिल रही थी। बल्लेबाज को उछाल का सामना करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे थे जो आसान नहीं थे। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि पिच की नमी और असमान उछाल दोनों ने बल्लेबाजों की मुश्किलें बढाई। भारत के 4 बल्लेबाज फुल लैंग्थ गेंद पर विकेट गंवा बैठे लेकिन अग्रवाल ने कहा कि परेशानी का कारण ऐसी गेंदें नहीं थी। उन्होंने कहा कि केवल फुल लैंग्थ गेंदें ही परेशान नहीं कर रही थी। ऐसी गेंद बार बार डालते रहे तो बल्लेबाज के लिए आसानी ही हो जाती है। मिला जुलाकर लगातार अच्छी गेंदबाजी करने से ही उन्हें कामयाबी मिली। अग्रवाल ने कहा कि एक ओवर में आप सभी 6 गेंदों पर आक्रामक नहीं हो सकते। तीन या चार गेंद भी अच्छी पड़ गई और आपको लगता है कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं तो आप आक्रामक हो जाते हैं।