क्रिकेट राउंड-अपः 21/05/2019- वर्ल्ड कप में क्या कप्तान विराट कोहली करेंगे नंबर 4 पर बैटिंग?

क्रिकेट राउंड-अपः 21/05/2019- वर्ल्ड कप में क्या कप्तान विराट कोहली करेंगे नंबर 4 पर बैटिंग?

Virat Kohli Steven Smith Kane Williamson India Australia New Zealand Harmanpreet Kaur

विश्व कप में भारत का नंबर चार बल्लेबाज कौन होगा? पिछले कुछ समय से चल रही इस चर्चा में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कैपलर वैसल्स भी शामिल हो गये हैं और उनका मानना है कि कप्तान विराट कोहली को इस महत्वपूर्ण स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए।

World Cup 2019: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, नंबर 4 पर खेलें विराट कोहली (दैनिक जागरण)

विश्व कप में भारत का नंबर चार बल्लेबाज कौन होगा? पिछले कुछ समय से चल रही इस चर्चा में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कैपलर वेसल्स भी शामिल हो गए और उनका मानना है कि विराट कोहली को इस महत्वपूर्ण स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। वेसल्स ने इसके साथ ही माना कि दक्षिण अफ्रीका ‘चोकर’ के तमगे का हकदार है और जब तक वह आईसीसी का कोई ब़़डा टूर्नामेंट नहीं जीत जाता, तब तक उस पर यह तमगा लगा रहेगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कोहली नंबर चार के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज रहेंगे। वह इस स्थान पर उतरकर पारी को संवार सकते हैं और जरूरत पड़ेने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं। उनके लिए नंबर चार आदर्श स्थान हो सकता है। कोहली नंबर चार पर खास सफल नहीं रहे हैं। अपने करियर में वह अब तक केवल 38 मैचों में ही इस स्थान पर उतरे हैं जबकि नंबर तीन उनका पसंदीदा स्थान है जिस पर वह 166 मैचों में बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

PCB ने 15 सदस्यीय टीम में फिर से किया बदलाव, देखें पूरी लिस्ट (लाइव हिंदुस्तान)

आईसीसी विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। विश्व कप की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर बदलाव किया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 0-4 से गंवाने के बाद पाकिस्तान ने वहाब रियाज को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दे दी है। अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए पीसीबी ने सोमवार को तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है। पीसीबी ने 18 अप्रैल को 15 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की थी। इस टीम से आबिद अली और जुनैद खान को बाहर कर आसिफ अली और आमिर को शामिल किया गया। अब फहीम अशरफ के स्थान पर वहाब रियाज को अंतिम रूप से चुनी गई टीम में शामिल किया गया है।

कमजोरी बनी कोहली सेना की ताकत, WC में नहीं टिकेगी कोई भी टीम! (आज तक)

1975 से 2015 तक हुए अभी तक के सभी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जब भी गई एक बेहतरीन बल्लेबाजी ईकाई के रूप में गई और हमेशा से उसकी बल्लेबाजी ही उसकी पहचान रही। इस बीच उसने 1983 और 2011 में दो वर्ल्ड कप खिताब भी जीते। किसी ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा भी होगा जब वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी नहीं अपनी गेंदबाजी के दम पर खिताब की दावेदार मानी जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में ऐसा ही है जहां भारतीय टीम की ताकत उसका मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा माना जा रहा है।

एमएस धोनी संन्‍यास के बाद क्‍या करेंगे? वीडियो में माही ने खुद किया खुलासा (टाइम्स नाउ हिंदी)

विश्‍व के सबसे लोकप्रिय और दर्शकों के चहेते क्रिकेटरों में से एक एमएस धोनी ने खुलासा किया है कि संन्‍यास लेने के बाद वह क्‍या करेंगे। टीम इंडिया के सर्वकालिक महान कप्‍तानों में से एक धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और इसके बावजूद वह फैंस के चहेते हैं। धोनी इस समय 2019 विश्‍व कप की तैयारियों में जुटे हुए हैं और उनकी कोशिश देश को तीसरी बार विश्‍व चैंपियन बनाने की होगी। बहरहाल, महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में धोनी ने संन्‍यास के बाद की जिंदगी का खुलासा किया है। वीडियो में दिख रहा है कि धोनी ने कहा, ‘मैं आप सभी से एक सीक्रेट शेयर करना चाहता हूं। बचपन से ही मैं एक आर्टिस्‍ट बनना चाहता था। मैंने काफी क्रिकेट खेली और अब फैसला किया है कि समय आ गया है उसमें हाथ आजमाऊं। इसलिए मैंने कुछ पेंटिंग्‍स बनाई हैं।’

जस्टिन लैंगर ने स्मिथ की बल्लेबाजी देखकर कहा, यह सचिन को बल्लेबाजी करते हुए देखना जैसा था (नवभारत टाइम्स)

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर विश्व कप से पहले टीम के यहां पहले अभ्यास सत्र में स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी देखकर इतने प्रसन्नचित हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘यह सचिन को बल्लेबाजी करते हुए देखना जैसा था।’ स्मिथ की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर से करना बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे उन्होंने 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले प्रतिद्वंद्वी टीमों को भी संदेश दे दिया है। स्मिथ ने गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आईपीएल में वापसी की थी और उन्होंने इंग्लैंड पहुंचने पर टीम के पहले अभ्यास सत्र में गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया। क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार पैट कमिंस पर थर्ड मैन के ऊपर से छक्का जड़ने के बाद उन्होंने नाथन कूल्टर नाइल पर दर्शनीय शॉट लगाया।