क्रिकेट राउंड-अपः 20/09/2019- आरसीबी के कप्तान बने रहेंगे विराट कोहली, गावस्कर ने कहा- धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास

क्रिकेट राउंड-अपः 20/09/2019- आरसीबी के कप्तान बने रहेंगे विराट कोहली, गावस्कर ने कहा- धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास

cricket news IPL 2019 Virat Kohli RCB Royal Challengers Bangalore

विराट कोहली का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के तौर पर भले ही निराशाजनक हो, लेकिन टीम के नव नियुक्त क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अगले आईपीएल चरण में कप्तानी में किसी भी बदलाव से इनकार किया है।

आरसीबी के कप्तान बने रहेंगे विराट, हेसन ने किया कंफर्म (लाइव हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी करते हैं। विराट कोहली का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के तौर पर भले ही निराशाजनक हो, लेकिन टीम के नव नियुक्त क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अगले आईपीएल चरण में कप्तानी में किसी भी बदलाव से इनकार किया है। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे सितारों के बावजूद आरसीबी ने आईपीएल के शुरू होने के बाद से एक भी खिताब नहीं जीता है। कोहली ने सात सत्र में टीम की अगुआई की है। हेसन ने इस बात से इनकार किया कि कोहली टीम में किसी भी तरह का नियंत्रण करते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,’हम ऐसा नहीं मानते कि विराट चीजों पर नियंत्रण बनाते हैं। लेकिन आगे बढ़ते हुए वह अपनी पिछली गलतियों से सीख ले चुका हो। पिछले कुछ हफ्तों से चल रही चर्चाओं के दौरान विराट की कप्तानी को लेकर कोई भी सवाल नहीं है। हम सभी आपस में बिलकुल तालमेल बनाए हैं और हमारे अनुभव को देखते हुए वह हमारी सलाह लेने में कोई गुरेज नहीं करते।’

धोनी के संन्यास की खबरों के बीच सुनील गावस्कर का बड़ा बयान (हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी को कब संन्यास लेना चाहिए, इसको लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर अपनी राय रख चुके हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। गावस्कर का मानना है कि धौनी का समय आ चुका है और अब भारतीय टीम को उनसे आगे बढ़कर देखना चाहिए। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा, ‘पूरे सम्मान के साथ धौनी का समय खत्म हो चुका है। अब समय आ गया है। भारत को धौनी से आगे बढ़कर देखना चाहिए। मुझे लगता है कि वो खुद संन्यास ले लेंगे इससे पहले कि उन पर इसका दबाव डाला जाए।’ धौनी टेस्ट क्रिकेट से 2014 के अंत में संन्यास ले चुके हैं और उसके बाद से वनडे और टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज दौरे पर वो नहीं गए थे। इंडियन आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने के लिए धौनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था।

टीम इंडिया मजबूत लेकिन अजेय नहीं: बावुमा (आजतक)

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट विशेषज्ञ तेम्बा बावुमा को लगता है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी, लेकिन दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत ने उन्हें बुरी तरह नहीं हराया जिसने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बावुमा ने छोटे प्रारूप में पदार्पण के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। भारत से मिली सात विकेट की हार के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने पहले 10-12 ओवर अच्छी तरह खेले. मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरुआत के बाद इसे जारी नहीं रख सके और 12 से 15वें ओवर में मैच गंवा बैठे।’ 36 टेस्ट खेल चुके बावुमा अर्धशतक से केवल एक रन से चूक गए। उन्होंने कहा, ‘जब डेविड 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आया तो हम मजबूत स्थिति में थे। 10 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि 180 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता है। मैं वो लय हासिल नहीं कर पाया और अन्य भी। लेकिन फिर भी मुझे नहीं लगता कि हमें पस्त किया गया।’ केपटाउन के 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे कोई हरा नहीं सकता और दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को बेंगलुरु में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

आतंकी हमले की चेतावनी के बावजूद पाक का दौरा करेगा श्रीलंका (अमर उजाला)

आतंकी हमले की चेतावनी के बावजूद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान में छह मैचों के दौरे के दौरान खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की चेतावनी के बावजूद वे पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हैं। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा कि उन्हें गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है और टीम मंगलवार को पाकिस्तान के लिए निकलेगी। उन्होंने कहा, ‘दौरा तय समय के हिसाब से ही होगा और मैं मेरे ऑफिस के साथी भी टीम के साथ ही जाएंगे। बता दें कि श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ियों ने आतंकी खतरे और सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है और बोर्ड युवा खिलाड़ियों के दल को भेजने के लिए तैयार हो गया है। दरअसल मार्च 2009 में पाकिस्तान के साथ चल रहे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हो गया था जिसमें छह खिलाड़ी जख्मी हो गए थे। उस हमले में सिक्स पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिक की मौत भी हो गई थी।

अकीला धनंजय पर गेंदबाजी एक्शन को लेकर लगा एक साल का बैन (दैनिक जागरण)

श्रीलंका क्रिकेट टीम से स्टार स्पिनर अकीला धनंजय पर आईसीसी ने एक साल तक गेंदबाजी करने पर पाबंदी लगा दी है। आईसीसी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अकीला का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है जिसकी वह से उनपर यह बैन लगाया गया है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान अकीला धनंजय की गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। दो मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 से 18 अगस्त के बीच गॉल में खेला गया था। इसी मैच के दौरान ही अकील का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था। आईसीसी ने सोशल मिडिया पर अकीला के 1 साल के बैन की जानकारी दी है। उनके अगले एक साल में अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। उन्हें गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने आईसीसी की तरफ से सहायता की जाएगी।