क्रिकेट राउंड-अपः 20/05/2019- तो क्या युवराज सिंह लेने जा रहे हैं संन्यास!

क्रिकेट राउंड-अपः 20/05/2019- तो क्या युवराज सिंह लेने जा रहे हैं संन्यास!

Yuvraj Singh

युवराज सिंह जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। और वह इस फैसले पर गंभीरता के साथ विचार कर रहे हैं। बता दें कि 37 साल के युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला करीब दो साल पहले विंडीज के खिलाफ 17 जून 2017 को खेला था, तो आखिरी टी-20 इंग्लैंड के खिलाफ ही 1 फरवरी 2017 को को खेला था।

युवराज सिंह कभी भी कर सकते हैं संन्यास का एलान, BCCI के सामने रखी मांग (दैनिक जागरण)

टीम के महान बल्लेबाजों में शुमार युवराज सिंह ने अब आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। लिमिटेड ओवर्स के दमदार खिलाड़ी माने जाने वाले युवराज सिंह ने संन्यास लेने का इरादा इसलिए किया है क्योंकि अब वे फ्रीलांस क्रिकेट करियर चाहते हैं। युवराज सिंह चाहते हैं कि वे आइसीसी द्वारा अप्रूव्ड टी20 लीग में खेल सकें। इसके लिए युवराज सिंह को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना होगा। इसके बाद ही बीसीसीआइ इन टी20 लीग्स में खेलने की इजाजत देगी। पंजाब के रहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने इसके लिए बीसीसीआइ से परमीशन की मांग की है।ऐसा इसलिए भी है कि अब 37 वर्षीय युवराज के पास टीम इंडिया के लिए खेलने का कोई मौका नहीं है।

संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो और IPL के सुपरस्टार पोलार्ड को वेस्टइंडीज ने दी विश्व कप टीम में जगह (अमर उजाला)

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो को आगामी विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में वेस्ट इंडीज टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) की वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार ब्रावो के अलावा कायरन पोलार्ड को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि ब्रावो बोर्ड से विवाद के बाद संन्यास ले लिया था। ब्रावो ने अक्टूबर 2014 के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच के रूप में खेला था। दूसरी ओर, पोलार्ड ने भी दो साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना अंंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2018 में भारत के खिलाफ खेला था।

World Cup 2019: गौतम गंभीर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया खेलेगी फाइनल, इन दोनों में एक टीम होगी सामने (टाइम्स नाउ हिंदी)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है। गंभीर का मानना है कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल खेलेगी जबकि भारत और इंग्लैंड की टीम में से कोई एक उनके खिलाफ फाइनल की जंग में आमने-सामने होगी। इसके अलावा उन्होंने भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बारे में भी बात की। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने कहा, ‘विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया मेरी पसंदीदा टीम है और वो फाइनल जरूर खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के बाद मेरी दो पसंदीदा टीमें भारत और इंग्लैंड हैं और मुझे लगता है कि फाइनल में इन्हीं दो टीमों में से कोई एक ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ता हुआ नजर आएगा।’

ऑस्‍ट्रेलिया को वर्ल्‍ड कप 2019 में दर्शकों से ‘डर’, कोच ने की इमोशनल अपील (हिंदी न्यूज 18 हिंदी)

ऑस्‍ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इंग्लैंड में प्रशंसक भले ही विश्व कप के दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर फब्तियां कसें लेकिन वे इनका डटकर सामना करने के लिए तैयार हैं। वार्नर और स्मिथ ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद शानदार वापसी की है। लैंगर ने स्वीकार किया कि दर्शकों पर नियंत्रण बनाना उनके हाथों में नहीं है लेकिन साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे यह बात समझे कि वार्नर और स्मिथ भी इंसान ही हैं और वे भी गलतियां कर सकते हैं। लैंगर ने इंग्‍लैंड पहुंचने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, ‘हम दर्शकों को नियंत्रित नहीं कर सकते। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि भले ही गुस्सा दिखा दो लेकिन ऐसा नहीं करना जैसा 12 महीने पहले हुआ था। मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है इसलिए लड़कें अच्छी तरह तैयार हैं। उन्होंने इसका भारी खामियाजा भुगता है और हमें हमेशा यहां आने की उम्मीद थी इसलिये हम इसके लिये तैयार हैं।’

विपक्षी टीम को दबाव में रखते हैं एमएस धोनी: ब्रेंडन मैकुलम (नवभारत टाइम्स)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष हैं और सभी की नजरें खिताब की प्रबल दावेदार भारत और उसके अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी पर लगी हुई है। धोनी का यह आखिरी विश्व कप है और क्रिकेट के पंडितों का मानना है कि धोनी टूर्नामेंट में कप्तान विराट कोहली के लिए एक मुख्य अस्त्र साबित होंगे। विश्व कप से संबंधित एक टीवी शो में भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों पर एक नजर डाली जा रही है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम ने इस शो में कहा, ‘वह (धोनी) भारतीय टीम के लिए अनमोल हैं। उनके पास खेल के लिए एक सोच के साथ-साथ उनके दिमाग में एक खाका भी है।’