क्रिकेट राउंड-अपः 20/03/2019- विराट कोहली चालाक कप्तान नहीं: गौतम गंभीर

क्रिकेट राउंड-अपः 20/03/2019- विराट कोहली चालाक कप्तान नहीं: गौतम गंभीर

Cricket news Virat Kohli Gautam Gambhir RCB Royal Challengers Bangalore IPL Indian Premier League

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। इसके अलावा गंभीर की नजर में कप्तानी के मामले में विराट कोहली से बेहतर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा हैं।

गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली एक चालाक कप्तान नहीं हैं (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली एक ‘चतुर या चालाक’ कप्तान नहीं हैं। गंभीर के मुताबिक एमएस धौनी और रोहित शर्मा ‘चतुर कप्तान’ हैं, इसलिए इन दोनों से विराट की तुलना नहीं की जा सकती। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने क्रमश: तीन और दो बार आईपीएल खिताब जीते हैं। गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता है। गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली बहुत भाग्यशाली हैं कि वह बतौर कप्तान आठ साल से आरसीबी को खिताब नहीं दिला पाने के बावजूद भी अपने पद पर बने हुए हैं। गंभीर ने कहा, ‘मैं उन्हें चतुर कप्तान के तौर पर नहीं देखता हूं। मैं उन्हें रणनीतिक कप्तान के रूप में भी नहीं देखता हूं। उन्होंने आईपीएल नहीं जीता है। एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितना अच्छा उसका रिकॉर्ड होता है।’ गंभीर की टिप्पणी हालांकि आईपीएल में एक कप्तान के रूप में विराट कोहली की सफलता के बारे में है।

क्या जर्सी के साथ बदलेगा राजस्थान रॉयल्स का रंग (टाइम्स नाउ)

जब 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि शेन वॉर्न की अगुवाई वाली युवा राजस्थान रॉयल्स की टीम खिताब जीत सकती है, लेकिन उस युवा टीम ने अपने जज्बे और प्रदर्शन से सबको हैरान करते हुए आईपीएल का पहला संस्करण अपने नाम कर लिया। पहले सीजन की सफलता के बाद राजस्थान के प्रदर्शन में गिरावट आई है और टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मैच फिक्सिंग के कारण रॉयल्स को 2016 और 2017 के आईपीएल से सस्पेंड कर दिया गया था, जिससे उनकी लोकप्रियता में कमी जरुर आई है। 2008 में चैंपियन बनने के अलावा राजस्थान की टीम राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2013 में खेली गई चैंपियंस लीग में उप-विजेता भी रह चुकी है। टीम इस बार अलग जर्सी में नजर आएगी। अब देखना यह होगा कि जर्सी का बदला हुआ रंग क्या टीम की किस्मत भी बदल डालेगा।

रिकी पोंटिंग चाहते हैं विश्व कप में ऋषभ पंत करें नंबर-4 पर बल्लेबाजी (एनडीटीवी)

दुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार रहे रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को भारत की वर्ल्‍डकप-2019 टीम में चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की हिमायत की। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने भी पंत की प्रतिभा को बेहद खास बताते हुए उन्‍हें भारतीय टीम के लिये अनमोल धरोहर बताया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्‍डकप के लिये भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है। भारत के पास पहले तीन स्‍थान पर रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के रूप में शीर्ष तीन पर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन चौथा नंबर लगातार सिरदर्द बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली केपिटल्स टीम के मुख्य कोच पोंटिंग ने इस बारे में पूछने पर कहा, ‘मैं चयनकर्ता होता तो उसे (पंत को) वर्ल्‍डकप के लिए भारत की टीम में रखता। चौथे नंबर के लिये उससे बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं है। वह टीम में एक्स फैक्टर बन सकता है।’

बटलर मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एकः स्मिथ (अमर उजाला)

राजस्थान रॉयल्स टीम के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम के साथी और इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए कमर कस चुके स्मिथ ने कहा कि वह बटलर जैसे बल्लेबाज के साथ खेलकर खुश हैं, क्योंकि वह मध्यक्रम में काफी कुछ आसान बना देते हैं। स्मिथ ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘बटलर के साथ खेलना शानदार अनुभव होगा। उनके साथ बल्लेबाजी से मेरे लिए कई चीजें आसान हो जाती हैं। वह एक रोमांचक खिलाड़ी हैं।’ आईपीएल के 12वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में 26 मार्च को खेलेगी। राजस्थान की टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में यह खिताब जीता था।

डेविड वार्नर का साथ देंगे सनराइजर्स के खिलाड़ी: दीपक हुड्डा (दैनिक जागरण)

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 23 मार्च से होगी और इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। पिछले सत्र की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद इस बार खिताब जीतने के लिए पहले से ज्यादा बेताब है और उसके सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले साल नौ मैचों में सिर्फ 87 रन बनाएं मध्यक्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज दीपक हुड्डा इस बार छा जाने को तैयार हैं। हुड्डा का कहना है कि इस बार वह शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को चैंपियन बनाएंगे। जहां तक बॉल टेंपरिंग की वजह से एक साल का प्रतिबंध काटकर आए डेविड वार्नर की बात है तो हम उनका साथ देंगे।