क्रिकेट राउंड-अपः 20/01/2020- ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत ने जीती सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ द. अफ्रीका हार की कगार पर

क्रिकेट राउंड-अपः 20/01/2020- ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत ने जीती सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ द. अफ्रीका हार की कगार पर

Virat Kohli Rohit Sharma India

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने राजकोट वनडे इंटरनेशनल मैच जीता था। मुंबई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।

ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर भारत ने जीती वनडे सीरीज (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने शान से ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर मैच के साथ सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। खास भारत ने मुंबई में पहला वनडे 10 विकेट से गंवाने के बाद राजकोट में दूसरा मैच 36 रन से जीता था। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए और भारत को सीरीज जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली। भारत की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा जबकि विराट कोहली ने भी 89 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।

रूट की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड जीत के करीब (हिन्दुस्तान)

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को हार की ओर धकेल दिया। रूट ने 31 रन देकर चार विकेट लिये जिससे फालोआन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट 102 रन पर गंवा दिए। अभी भी उसे पारी की हार से बचने के लिये 188 रन बनाने है। दो दिन में दूसरी बार बारिश के कारण खेल बाधित होने के बावजूद इंग्लैंड ने चौथे दिन दबदबा बनाये रखा। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी चार गेंदबाजों को आउट करने में उसे सिर्फ 28 गेंद लगी। ये चारों बल्लेबाज महज एक रन जोड़कर आउट हो गए और तीन विकेट स्टुअर्ट ब्राड ने लिए। दूसरी पारी में रूट ने शानदार गेंदबाजी की जिन्होंने पिछले 90 टेस्टमें कभी एक पारी में दो से अधिक विकेट नहीं लिए थे।

U19 World Cup 2020: भारत ने जीत से किया आगाज (दैनिक जागरण)

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे ICC U19 world cup 2020 के पहले लीग मैच को जीतकर भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। प्रियम गर्ग की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 90 रन से हराया और बेहद सधी शुरुआत की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन बनाए। श्रीलंका को जीत के लिए 298 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 45.2 ओवर में 207 रन पर सिमट गई और भारत को जीत मिली। पहली पारी में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पिछली चैंपियन भारत ने आइसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 297 रन बनाए।पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम के शीर्ष क्रम ने अच्छा योगदान दिया। प्रियम ने 72 गेंद में दो चौके की मदद से 56 रन बनाए, जबकि यशस्वी ने 74 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए।

हार्दिक के कारण न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का एलान टला (अमर उजाला)

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद राष्ट्रीय चयन समिति न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वन-डे टीम का चयन करेगी। पहले यह बैठक रविवार को होनी थी, लेकिन अब टीम का चयन कुछ दिन बाद किया जाएगा। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा कि टीम के चयन के संबंध में ज्यादा माथापच्ची नहीं होगी। लेकिन हार्दिक का फिट होना जरूरी है। जैसे ही एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) हार्दिक को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए हरी झंडी दे देता है, वह टीम में शामिल हो जाएंगे। इसलिए चयनकर्ता कुछ और दिन इंतजार करेंगे। हार्दिक फिटनेस में असफल रहते हैं तो चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी करने की काबिलियत को देखते हुए उन्हें मैका दे सकते हैं। जहां तक चयनकर्ताओं का संबंध है तो सफेद गेंद से शानदार प्रदर्शन करेन वाले केएल राहुल टेस्ट टीम में वापसी के प्रबल दावेदार हैं। राहुल टी-20 और वन-डे में नियमित रूप से खेलते रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे।

रोहित ने गांगुली-सचिन को पछाड़ा, ODI में पूरे किए 9000 रन (आजतक)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में चार रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। रोहित शर्मा ने 217 वनडे पारियों में यह कीर्तिमान रच दिया. रोहित ने इसी के साथ ही सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा ने इन सभी दिग्गजों से कम पारियां खेलकर अपने 9000 वनडे रन पूरे किए हैं। सौरव गांगुली ने 228, सचिन तेंदुलकर ने 235 और ब्रायन लारा ने 239 पारियों में 9000 वनडे रन पूरे किए थे। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 194 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।