क्रिकेट राउंडअप: 22/03/20– उमर अकमल पर लग सकता है आजीवन बैन, मोदी ने युवराज और कैफ की तारीफ की

क्रिकेट राउंडअप: 22/03/20– उमर अकमल पर लग सकता है आजीवन बैन, मोदी ने युवराज और कैफ की तारीफ की

Yuvraj Singh World Cup 2011 quarter-final

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए। कोरोनावायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सभी तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट को 28 मई तक टाल दिया है। जावेद मियांदाद ने कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में होने वाले पुरूषों के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए ​रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के प्रयासों की सराहना की। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए, लग सकता है आजीवन बैन! (जागरण)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल को दो अलग-अलग मामलों के लिए आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। पीसीबी के मुताबिक, उमर ने बोर्ड को किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा किसी गलत व्यवहार के लिए संपर्क किए जाने की घटना पीसीबी को नहीं दी। इसी वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मंगलवार को उमर के नाम नोटिस जारी किया गया था और अब अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर वह 31 मार्च,2020 तक उत्तर दे सकते हैं। उमर अकमल को पीसीबी ने 20 फरवरी 2020 को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर निलंबित कर दिया था। पीसीबी ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले का आखिरी फैसला आने तक वह इसे लेकर और कोई बयान जारी नहीं करेगा। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि शायद उन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें आजीवन बैन कर सकता है। गौरतलब है कि उमर अकमल को पीएलएस की शुरुआत से पहले यानी 20 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था और 17 मार्च को उन पर लगे आरोप का नोटिस जारी किया गया था। उन्हें इस पर जवाब देने को कहा गया था जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च है। उमर पर भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा था और साथ ही उन पर अनुच्छेद 2.4.4 का उल्लंघन करने का आरोप भी लगा था। ये आरोप भ्रष्ट विचारों का खुलासा करने में नाकाम होने से जुड़ा था। उमर इन मामलों में पहले ही निलंबित कर दिए गए थे और वो लीग में भाग नहीं ले पाए थे और अब आरोप सिद्ध होने पर उनके विरुद्ध बड़ा कदम उठाया जा सकता है।

ईसीबी ने 28 मई तक सभी तरह के टूर्नामेंट टाले, स्कॉटलैंड के पूर्व स्पिनर माजिद हक संक्रमित (भास्कर)

कोरोनावायरस केे संकट के बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सभी प्रकार के पेशेवर क्रिकेट को 28 मई तक टाल दिया है। ईसीबी ने यह निर्णय काउंटी टीम, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) की मीटिंग में लिया। ईसीबी ने बयान जारी कर कहा कि मौजूदा स्थिति में घरेलू सीजन को सात हफ्ते तक टालना ही सबसे बेहतर विकल्प था। इस बीच, स्कॉटलैंड के पूर्व स्पिनर माजिद हक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। 37 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। फिलहाल, वे ग्लास्गो के एलेक्जेंड्रा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बता दें कि स्कॉटलैंड में अब तक 266 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि यूनाइडेट किंगडम में अब तक 3269 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। माजिद ने स्कॉटलैंड के लिए 54 वनडे और 21 टी-20 खेले हैं। उधर, ईसीबी ने कहा कि सरकार के साथ हम संपर्क में हैं और नए सीजन की शुरुआत कब की जाए इस पर चर्चा हुई है। सम्भावना है कि है खाली स्टेडियम में ही सीजन की शुरुआत होगी और दर्शकों को घर बैठे लाइव मैच का टीवी पर देखने को मिलेगा। ईसीबी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टॉम हैरिसन के अनुसार, मौजूदा हालात में बोर्ड की यह पहली प्राथमिकता कि वह खिलाड़ियों और उनके परिवारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दें। जिन हालातों का देश अभी सामना कर रहा है, उसमें घरेलू सीजन को टालना आवश्यक था। इस निर्णय का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी पड़ेगा। इंग्लैंड वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। यह सीरीज 4 जून से शुरू होने वाली है। इसके साथ ही इंग्लैंड की महिला टीम की भारत के खिलाफ सीरीज भी आगे बढ़ सकती है। इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत 12 अप्रैल से होनी थी।

जावेद मियांदाद ने कोहली को बताया अपना पसंदीदा बल्लेबाज (अमरउजाला)

भारतीय कप्तान विराट कोहली को पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं। विश्व के हर कोने में उनके प्रसंशक मिल जाएंगे। भारतीय कप्तान की लोकप्रियता का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में भी उनके चाहने वाले हैं और यह फैन कोई और नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज चुना हैं क्योंकि वह उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं और उनका कहना है कि भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड ही काफी कुछ बयां करता है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को उनकी ‘बेहतरीन’ बल्लेबाजी के कारण पसंदीदा बताया। हालिया भारतीय टीम में प्रतिभा और गहराई के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मियांदाद ने कोहली की उनके आंकड़ों और जिस प्रकार से उन्होंने इसे हासिल किया है, यह देखकर काफी तारीफ की। मियांदाद ने कहा, ‘मुझसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में कौन सर्वश्रेष्ठ है तो मैंने विराट कोहली को चुना।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अधिक कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन ही काफी कुछ बयां करता है। लोगों को यह स्वीकारना होगा क्योंकि आंकड़े सबसे सामने हैं।’ उन्होंने कहा, ‘विराट ने दक्षिण अफ्रीका में वाकई काफी अच्छा प्रदर्शन किया जबकि विकेट अच्छा नहीं था और उन्होंने शतक जड़ा। आप नहीं कह सकते कि वह तेज गेंदबाजों से भयभीत होता है या वह उछाल भरी पिचों पर नहीं खेल सका या फिर वह स्पिनरों को बेहतर ढंग से नहीं खेल पाता।’ ​​

फिर न हो विवाद इसके लिए ICC के सामने प्रस्ताव रखेगा ​​​ऑस्ट्रेलिया (लाइव हिंदुस्तान)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस वर्ष के आखिर में होने वाले पुरूषों के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए ​रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है। इससे पहले आईसीसी को महिलाओं के टी20 विश्व कप नाकआउट चरण में रिजर्व डे नहीं रखने की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। भारत के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धुलने की वजह से इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया था क्योंकि ग्रुप चरण में भारत के ज्यादा अंक थे। पुरूषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें फाइनल से पहले किसी रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। आईसीसी क्रिकेट समिति की इस साल के बीच में होने वाली मीटिंग में हालांकि इस पर चर्चा की जाएगी। आईसीसी के सदस्य बोर्ड यदि खेलने की शर्तों में कोई बदलाव चाहते हैं तो इसी बैठक में उस पर बात करेंगे। कैफ और

युवराज सिंह के ट्वीट पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, एक और पार्टनरशिप की जरूरत (एनबीटी)

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के प्रयासों की तारीफ की। दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ के समर्थन में ट्वीट किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कैफ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें और युवराज को टैग करते हुए लिखा, ‘इन दोनों शानदार क्रिकेटरों की पार्टनरशिप को हम हमेशा याद रखेंगे। जैसा कि उन्होंने कहा कि अब वक़्त है एक और साझेदारी का। इस बार पूरा भारत कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में उनका पार्टनर बनेगा।’ मोदी ने गुरुवार को रात 8 बजे अपने संबोधन में देश के नागरिकों से ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की अपील की थी जो 22 मार्च यानी रविवार को होगा। इस दौरान लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने-अपने घर में ही रहने की नसीहत दी गई है। इसके बाद युवराज और कैफ ने भी लोगों से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ आने की अपील की। जिस साझेदारी का मोदी जिक्र कर रहे थे, वह 2002 में नैटवेस्ट सीरीज के फाइनल में कैफ और युवी ने खेली थी। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की ओर से दिए 326 रन के टारगेट का सफल पीछा किया और जीत दिलाई। कैफ इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे जिन्होंने नाबाद 87 रन बनाए। युवराज (69) और कैफ ने मिलकर 121 रन जोड़े थे।