क्रिकेट राउंड-अप: 01/03/2019- द्रविड़ की मदद से राहुल ने की फॉर्म में वापसी

क्रिकेट राउंड-अप: 01/03/2019- द्रविड़ की मदद से राहुल ने की फॉर्म में वापसी

India Australia Afghanistan Ireland England Women New Zealand Bangladesh

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल ‘कॉफी विद करण’ शो विवाद में भी फंसे और टीम से निलंबित हुए। फॉर्म में वापसी का श्रेय राहुल ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को दिया है।

केएल. राहुल ने बताया किसके दम पर उन्होंने की फॉर्म में वापसी (टाइम्स नाउ)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल ने फॉर्म में वापसी का श्रेय पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कॉफी विद करण चैट शो पर हुए विवाद से खड़े हुए मुश्किल हालात के बाद वो काफी विनम्र हो गए हैं और अब भारतीय टीम में अपने स्थान को पहले से कहीं ज्यादा महत्व देते हैं। राहुल और हार्दिक पांड्या दोनों को इस चैट शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। बाद में जांच लंबित होने के बाद उनके प्रतिबंध को हटा दिया गया। मैदान के बाहर उठा यह विवाद राहुल के ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हुआ लेकिन इंडिया ए में अपने प्रदर्शन के बाद वह फिर से राष्ट्रीय टीम में आ चुके हैं।

ऐसे बुमराह पर भड़के विराट- बोले, अपने कैप्टन को स्लेज करेगा? (लाइव हिन्दुस्तान टीम)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बीच खिलाड़ी विज्ञापन के जरिए विरोधी टीम के कप्तानों को चैलेंज कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत ने हाल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को चैलेंज दिया था, इसके बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट को चैलेंज किया। धौनी के बाद अब विराट ने भी अपना जवाब दिया है। स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन में बुमराह बोलते हुए नजर आए, ‘दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज बुमराह। अभी नहीं, अभी नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को मुझे परेशान करना है।’ इस पर विराट ने जवाब दिया, ‘चीकू भइया! अपने कैप्टन को स्लेज करेगा। चल, आखिर सीख ही गया तू। बस अपने चीकू भइया से कोई उधारी की उम्मीद मत रखना।’

गेल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर, बदल सकते हैं संन्यास लेने का फैसला (एनडीटीवी खबर)

क्रिस गेल के चाहने वालों और आतिशी बल्लेबाजी के मुरीदों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में दो आतिशी शतक जड़कर दुनिया भर को चौंका देने वाले विंडीज के इस बल्लेबाज ने कहा है कि कुछ महीने बाद इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप की समाप्ति पर अपने संन्यास लेने के फैसले के बारे में वह फिर से विचार कर सकते हैं। करीब दो हफ्ते पहले ही गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की बात कही थी। लेकिन पिछले एक ही हफ्ते के भीतर गेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया।

टी20 रैंकिंग में केएल राहुल ने लगाई लंबी छलांग (एनडीटीवी खबर)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में छह पायदान का फायदा हुआ है। और वह अब दुनिया के नंबर छह बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं विराट कोहली दो स्थान आगे बढ़ते हुए 17वें स्थान पर आ गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी सात स्थान आगे बढ़ते हुए 56वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि टी20 में शीर्ष दस में शामिल केएल राहुल भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को 12 स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 15वें स्थान पर आ गए हैं, बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या 18 स्थान आगे बढ़ते हुए 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज 2-1 से जीती, आखिरी वनडे इंग्लैंड ने जीता (दैनिक भास्कर)

भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पहले दोनों वनडे जीत चुकी भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। पारी की दूसरी ही गेंद पर ओपनर जेमिमा रॉड्रिग्ज (0) के आउट होने के बाद इन-फॉर्म स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने 28.1 ओ‌वर में 129 रन की साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक पूरे किए। मंधाना ने 74 गेंद पर 66 रन और राउत ने 97 गेंद पर 56 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और टीम 205 रन तक ही पहुंच सकी। इंग्लैंड की तरफ से कैथरीन ब्रंट ने 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट (47) और डेनियल व्याट (56) की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। झूलन गोस्वामी ने तीन विकेट लिए।