क्रिकेट राउंड-अप : 19/01/20 – भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी वनडे मैच आज, देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर

क्रिकेट राउंड-अप : 19/01/20 – भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी वनडे मैच आज, देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर

India Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे आज बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट व वनडे टीम का आज ऐलान होगा। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके सहयोगी गगन खोड़ा की जगह लेने के लिए आवेदन मंगाए है। डोमिनिक बेस अपने टेस्ट करियर के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक अंतिम क्रिकेट टेस्ट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

IND vs AUS: दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर, लेकिन भारत को करनी होगी कड़ी मेहनत (एबीपी न्यूज़)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे आज बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले सीरीज के आखिरी मैच को यदि रोमांच की चरम सीमा कहा जाए तो शायद ही अतिश्योक्ति होगी। बीते दो मैचों में जिस तरह की क्रिकेट देखने को मिली है उसने इन दोनों टीमों के स्तर को ऊंचा ही उठाया और यह भी सिद्ध किया है दोनों टीमों में ज्यादा फर्क नहीं है और किसी भी दिन कोई भी टीम विजय पताका फहरा सकती है। मुंबई में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से जिस प्रकार धोया उसने मेजबानों पर सवाल खड़े किए। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने धैर्य दिखाया और राजकोट में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे एम. चिन्नास्वामी में खेला जाना है जो निर्णायक है और इन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम। यह कहना कि किसी एक टीम का पलड़ा भारी है यह गलती होगी। बेशक भारत अपने घर में खेल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे कड़ी चुनौती दी है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट व वनडे टीम का ऐलान आज, केएल राहुल को मिल सकती है जगह (एनडीटीवी)
केएल राहुल सीमित ओवरों में जोरदार फार्म की वजह से न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में भी जगह बनाने के दावेदार बन गए हैं जिसके लिये टीम का चयन रविवार को यहां किया जाएगा। जबकि चयनकर्ता वनडे टीम का चयन करने से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भी गौर करेंगे। राहुल टी20 और वनडे में नियमित रूप से खेलते रहे हैं मगर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। गौरतलब है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के अपने दौरे में पांच टी20, तीन वनडे मैचों के अलावा एक तीन दिनी अभ्यास मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी. टी20 सीरीज के लिए पहले से ही टीम का ऐलान किया जा चुका है। कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा है कि राहुल जैसे खिलाड़ी को किसी भी टीम से बाहर रखना कठिन है और ऐसे में फिर से फिट पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल पर उनका पलड़ा भारी लगता है। कुलदीप यादव के रूप में तीसरा स्पिनर रखने के बजाय तेजी से उबर रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट टीम में रखा जा सकता है क्योंकि न्यूजीलैंड में रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में स्थान मिलने की संभावना है।

रबाडा पर एक मैच का बैन, रूट को आउट कर जश्न मनाना पड़ा महंगा (आजतक)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक अंतिम क्रिकेट टेस्ट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। रबाडा पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के बाद एक टेस्ट के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। 24 साल के रबाडा ने पोर्ट एलिजाबेथ में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट लेने के बाद जिस प्रकार जश्न मनाया वो आईसीसी संहिता का उल्लंघन था। रबाडा गेंदबाजी करने के बाद रूट के करीब जश्न मनाते हुए भागे और तब वह मुट्ठी बंद कर जोर लगाते हुए चिल्ला रहे थे। रबाडा को अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जिसमें इस तरह की भाषा या एक्शन का इस्तेमाल शामिल है, जिससे दूसरे खिलाड़ी को उकसाया जाए। रबाडा ने रूट को आउट करने के बाद इसी प्रकार का बर्ताव किया था। रबाडा ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया। इसलिए किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। रबाडा को इसके कारण एक नकारात्मक अंक मिला और अब उनके नकारात्मक अंकों की संख्या 4 हो गई है, जिसकी वजह से उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है और वह अगला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।

BCCI ने दो सेलेक्टर्स के लिए मांगे आवेदन, MSK प्रसाद का कार्यकाल खत्म (हिन्दुस्तान)
बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके सहयोगी गगन खोड़ा का स्थान लेने के लिए शनिवार को आवेदन मंगाए है। इन दोनों का कार्यकाल इसी साल समाप्त हुआ है। सीनियर चयन समिति के दो सदस्यों के अलावा महिला चयनसमिति के सभी सदस्यों और जूनियर चयनसमिति में दो बदलाव होने हैं। इसके लिए आवेदन देने की आखिरी तिथि 24 जनवरी है। यह हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि मदन लाल, गौतम गंभीर और सुलक्षणा नाइक की प्रस्तावित क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) आवेदन देने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार करेगी या नहीं। सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई ने चयनकर्ता बनने के लिए जो शर्त तय की है उसके अनुसार उम्मीदवार की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ चयनकर्ता के पद के लिए उम्मीदवार को सात टेस्ट और 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 एकदिवसीय मैच और 20 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव होना चाहिए। आवेदकों को क्रिकेट के हर प्रारूप से पांच साल पहले संन्यास लिया हुआ होना चाहिए।

डोमिनिक बेस ने साउथ अफ्रीका के होश उड़ाए, 5 विकेट लेकर बना दिए कई रिकॉर्ड (जागरण)
डोमिनिक बेस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने उंगली की ऐसी जादू चलाई की प्रोटियाज बल्लेबाज आश्चर्यचकित रह गए। बेस ने अपनी गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया। बेस ने अपने टेस्ट करियर के चौथे मुकाबले में ही ये कमाल किया और इंग्लैंड की ओर से एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। इसके अलावा वो इंग्लैंड की तरफ से पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर ये कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लिश टीम ने 499 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए टीम के युवा स्पिनर डोमिनिक बेस काल सिद्ध हुए। उन्होंने प्रोटियाज टीम के शीर्ष बल्लेबाजों को टिकने का अवसर नहीं दिया और पहली पारी के पांच विकेट लेने में कामयाब रहे। बेस ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कमाल किया। इसके साथ ही वो इंग्लैंड की ओर से किसी टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। बेस ने 22 साल 180 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की।