क्रिकेट राउंड-अपः 18/10/2019- तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका, मार्करम टीम से आउट, विराट ने भी रखा अनुष्का के साथ करवाचौथ व्रत

क्रिकेट राउंड-अपः 18/10/2019- तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका, मार्करम टीम से आउट, विराट ने भी रखा अनुष्का के साथ करवाचौथ व्रत

R Ashwin India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच रांची में खेला जाना है। मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

द. अफ्रीका को झटका, मार्करम तीसरे टेस्ट से आउट (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाना है। सीरीज पहले ही गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम को तीसरे टेस्ट से पहले एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। मार्करम पुणे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए और इसके चलते वो तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे, इससे पहले स्पिनर केशन महाराज भी रांची टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। मार्करम इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं और पुणे टेस्ट में आउट होने के बाद गुस्से में अपना हाथ किसी भारी चीज पर दे पर मारा, जिसके चलते उनके दाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई है। मार्करम पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मार्करम दूसरी पारी में एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे, ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था। जिसके बाद अपने साथी खिलाड़ी डीन एल्गर से बात करने के बाद उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। हालांक रिप्ले में साफ था कि गेंद स्टंप्स मिस कर रही थी। इस बात से मार्करम काफी निराश थे।

विराट कोहली ने भी अनुष्का शर्मा के साथ रखा करवाचौथ का व्रत (हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की करवाचौथ फोटो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। इस साल करवाचौथ 17 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया गया और रात में विराट और अनुष्का दोनों ने ही करवाचौथ की फोटो फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि दोनों के मेसेज बिल्कुल अलग थे। विराट ने पोस्ट में ऐसा कुछ लिखा, जिसके बाद से लोग इस जोड़ी के और भी दीवाने हो गए हैं। दोनों के फोटो शेयर करने के कुछ ही मिनटों बाद दोनों तस्वीरें और मेसेज वायरल हो गए। ट्विटर पर #Virushka ट्रेंड कर रहा है। दरअसल विराट ने करवाचौथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जो साथ में व्रत रखते हैं वो साथ में हंसते हैं। हैप्पी करवाचौथ।’ सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिखा कि इन दोनों ने मिलकर प्यार की नई मिसाल कायम की है।

रांची की पिच को देखकर डु प्लेसिस ने खिलाड़ियों को चेताया (अमर उजाला)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार (19 सितंबर) से रांची में खेला जाएगा। इससे पहले प्रोटियाज कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने खिलाड़ियों के सचेत किया है। फाफ डु प्लेसिस का कहना है कि रांची टेस्ट में उनकी टीम बड़ा स्कोर करने के इरादे से उतरेगी और टीम इंडिया को बैकफुट पर डालने का प्रयास करेगी। कप्तान ने कहा कि अगर टीम इंडिया को मात देनी है तो हमें बड़ा स्कोर करना होगा। बल्लेबाजों को छोटे स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील करना होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाफ ने कहा, ‘हमें पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा। अगर हम पहली पारी में बड़ा स्कोर बना पाए तो मैच में कुछ भी संभव है। हमें पहली पारी के दौरान बोर्ड पर रन बनाने होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे लिए जरूरी है कि हम जितना संभव हो उतनी तैयारी करें और विरोधी टीम के लिए चीजों को मुश्किल बनाएं। मुझे लगता है कि विकेट पर गेंद अच्छी स्पिन होगी। मैंने रांची की विकेट को देखा है। विकेट काफी सूखा और हार्ड है। ऐसे में रिवर्स स्विंग और स्पिन इस टेस्ट मैच में अहम फैक्टर रहेगी।’

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा (इंडिया टीवी)

बायें हाथ के स्पिनर अराफात सन्नी और तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला के लिये बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने भी टीम में वापसी की है। सन्नी और अराफात ने आखिरी टी20 मैच 2016 में खेला था। सन्नी ने दस टी20 मैचों में 12 विकेट लिये हैं। उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित कर दिया गया था। एक पारिवारिक विवाद के कारण 2017 में दो महीने जेल में भी रहना पड़ा था। चयनकर्ताओं ने शब्बीर रहमान, नजमुल हुसैन शंटो, रूबेल हुसैन और तैजुल इस्लाम को भी बाहर कर दिया। टी20 श्रृंखला का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में होगा। अगले दो मैच राजकोट और नागपुर में खेले जायेंगे। टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सन्नी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान, शफीउल इस्लाम।

RCB ने टीम के साथ जोड़ा महिला स्टाफ, जानिए क्या है पूरी खबर (दैनिक जागरण)

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अब तक एक बार भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में हैं और वह लाख कोशिश के बाद भी टीम को चैंपियन नहीं बना पाएं हैं। टीम मैनेजमेंट ने अगले सीजन के लिए नवनीता गौतम को टीम के साथ जोड़ा है। आईपीएल टीम आरसीबी ने टीम के साथ एक महिला सपोर्ट स्टाफ को जोड़ने का फैसला लिया है। नवनीता गौतम टीम के साथ बतौर स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट काम करेंगी। अगले सीजन के लिए उनको टीम के साथ जोड़ा गया है। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम के साथ कोई महिला स्पोर्ट स्टाफ को जोड़ा गया हो। RCB के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला का कहना था कि वह इस ऐतिहासिक पल को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनको इस पल और सही दिशा में टीम मैनेजमेंट के उठाए का हिस्सा बनकर काफी खुशी हुई।

सौरव गांगुली के आते ही सेलेक्शन मीटिंग में रवि शास्त्री की ‘नो एंट्री’ (आजतक)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जल्द अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में 23 अक्टूबर को कार्यभार संभालने वाले हैं। हालांकि इससे पहले गांगुली ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के मद्देनजर साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री अब सेलेक्शन कमिटी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 21 अक्टूबर को होना था, लेकिन इसके डेट में बदलाव किया गया है। अब टीम का चयन 24 अक्टूबर को होगा. वहीं, 23 अक्टूबर को सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल लेंगे। हालांकि वो सेलेक्शन कमेटी के बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं, ऐसे में वो बैठक से पहले सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं।